बॉलीवुड में मशहूर सिंगर जोड़ी साजिद वाजिद में से वाजिद खान का 1 जून को कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। 42 वर्षीय साजिद का दो साल पहले सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था लेकिन कुछ दिनों से वे थ्रोट इन्फेक्शन का इलाज करवा रहे थे।साजिद-वाजिद की जोड़ी ने कई हिट फिल्मो के गानो को संगीत दिया था।
टीवी ऐक्टर मनमीत ग्रेवाल ने 15 मई को मुंबई के खारघर इलाके में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लॉक डाउन के कारण पूरी तरह से आय बंद हो जाने और कर्ज में डूबे होने के चलते मनमीत कुछ समय से डिप्रेशन में थे। मनमीत ग्रेवाल ने ‘आदत से मजबूर’ के अलावा कुछ और सीरियलों व कई ऐड फिल्मों में भी काम किया था।
सीरियल ‘कहानी घर घर की’ के अभिनेता सचिन कुमार का 42 साल की उम्र में 15 मई को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया ।सचिन बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के कजिन लगते थे । सचिन कुमार, अक्षय कुमार की बुआ के बेटे थे। उन्होंने एक्टिंग छोड़ फोटोग्राफी में अपना करियर बना लिया था।
आमिर खान के असिस्टेंट अमोस का 60 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते 12 मई को निधन हो गया है।वह करीब 25 साल से आमिर खान के लिए काम कर रहे थे। अमोस को हार्ट अटैक आया तो खुद आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव खुद उन्हें अस्पताल ले कर पहुंचे थे
‘पीके’, ‘रॉक ऑन’, युवराज और बाजार जैसी फिल्मो में नजर आ चुके अभिनेता साई गुंडेवर का 10 मई को अमेरिका में निधन हो गया था। साई पिछले एक साल से ब्रेन कैंसर से लड़ रहे थे। एक्टिंग के अलावा उन्होंने बिज़नेस में भी हाथ आज़माया. उन्होंने मुंबई में ‘फूडिज़्म’ के नाम से सेहतमंद शाकाहारी खाने की एक डिलीवरी सर्विस शुरू की थी.
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…
हर इंसान के जीवन में रोटी, कपड़ा और मकान यह तीन सबसे बेसिक जरूरतें हैं।…
उत्तरप्रदेश के तेज-तर्रार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम करने के अंदाज के तो सभी कयाल…
नवरात्रि में कन्या पूजन का बहुत महत्व है। माना जाता है कि अष्टमी और नवमी…
सनातन धर्म में जितना महत्व भगवान की पूजा का होता है। उतना ही महत्व पूजा…
एक सक्सेसफुल इंसान पैदा नहीं होता है। बल्कि कोई भी इंसान अपने जीवन में संघर्ष…