44 वर्षीय शिल्पा शेट्टी इसी साल 15 फरवरी को सरोगेसी के जरिए बेटी की मां बनी हैं। लेकिन उन्होंने बच्ची के जन्म की खबर 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर की। शिल्पा और राज ने अपनी बेटी का नाम समिशा शेट्टी रखा है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बेटी के जन्म के लिए सरोगेसी अपनाने के बारे में काफी विस्तार से बात की है। शिल्पा ने कहा, वियान(बेटा) के बाद मैं पिछले काफी समय से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रही थी। लेकिन, मुझे एक ऑटो इम्युन बीमारी हो गई जिसका नाम APLA एंटीफोस्फोलिपिड एंटीबाडीज (Antiphospholipid antibodies)है और जब भी मैं प्रेग्नेंट होती थी तो यह बीमारी एक्टिव हो जाती थी। इस वजह से कई बार मेरा मिसकैरेज हो गया।
‘मैं अपने बेटे वियान को एक सिंगल चाइल्ड की तरह बड़ा नहीं करना चाहती थी, जिस तरह से मेरी एक बहन है, मैं भी चाहती थी कि उसका भी कोई भाई-बहन हो क्योंकि यह ज़रूरी होता है। एक समय ऐसा भी आया जब मैंने बच्चा अडॉप्ट करने की कोशिश की लेकिन वो भी संभव नहीं हो पाया। मैंने चार साल तक इंतज़ार किया और फिर इरिटेट होकर सरोगेसी का रास्ता अपनाया।’
शिल्पा ने बताया था कि उन्हें हमेशा से ही एक बेटी की चाहत थी और उसका नाम उन्होंने 21 साल पहले ही सोच लिया था। इससे पहले दोनों का एक बेटा है जिसका नाम वियान है। वियान का जन्म 2012 में हुआ था।
शिल्पा बोलीं, ‘जब इसी साल फरवरी में हमें पता चला कि हम दोबारा पेरेंट्स बन जाएंगे तो हमने अपने वर्क शेड्यूल को एक महीने के लिए फ्री कर लिया ताकि बच्ची को भरपूर समय दे पाएं। उस वक्त मैंने निकम्मा साइन की थी और हंगामा के लिए अपनी डेट्स दे चुकी थी।’
हेलो फ्रेंड्स आज हम आपको शिल्पा शेट्टी की बेटी के जन्म के बारे में कुछ सीक्रेट्स बताने जा रहे है जब से शिल्पा और राज ने बेटी के जन्म की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है तब से कुछ लोगो को यह परेशानी थी की शिल्पा ने खुद बच्चो को जन्मक्यु नहीं दिया या उन्होंने सरोगसी के बदले बच्चे को गोद क्यों नहीं लिया तो आज हम आपको इस वीडियो में इन सभी सवालो के जवाब देने जा रहे है।
44 वर्षीय शिल्पा शेट्टी इसी साल 15 फरवरी को सरोगेसी के जरिए बेटी की मां बनी हैं। लेकिन उन्होंने बच्ची के जन्म की खबर 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर की। शिल्पा और राज ने अपनी बेटी का नाम समिशा शेट्टी रखा है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बेटी के जन्म के लिए सरोगेसी अपनाने के बारे में काफी विस्तार से बात की है। शिल्पा ने कहा, वियान(बेटा) के बाद मैं पिछले काफी समय से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रही थी। लेकिन, मुझे एक ऑटो इम्युन बीमारी हो गई जिसका नाम APLA एंटीफोस्फोलिपिड एंटीबाडीज (Antiphospholipid antibodies)है और जब भी मैं प्रेग्नेंट होती थी तो यह बीमारी एक्टिव हो जाती थी। इस वजह से कई बार मेरा मिसकैरेज हो गया।
‘मैं अपने बेटे वियान को एक सिंगल चाइल्ड की तरह बड़ा नहीं करना चाहती थी, जिस तरह से मेरी एक बहन है, मैं भी चाहती थी कि उसका भी कोई भाई-बहन हो क्योंकि यह ज़रूरी होता है। एक समय ऐसा भी आया जब मैंने बच्चा अडॉप्ट करने की कोशिश की लेकिन वो भी संभव नहीं हो पाया। मैंने चार साल तक इंतज़ार किया और फिर इरिटेट होकर सरोगेसी का रास्ता अपनाया।’
शिल्पा ने बताया था कि उन्हें हमेशा से ही एक बेटी की चाहत थी और उसका नाम उन्होंने 21 साल पहले ही सोच लिया था। इससे पहले दोनों का एक बेटा है जिसका नाम वियान है। वियान का जन्म 2012 में हुआ था।
शिल्पा बोलीं, ‘जब इसी साल फरवरी में हमें पता चला कि हम दोबारा पेरेंट्स बन जाएंगे तो हमने अपने वर्क शेड्यूल को एक महीने के लिए फ्री कर लिया ताकि बच्ची को भरपूर समय दे पाएं। उस वक्त मैंने निकम्मा साइन की थी और हंगामा के लिए अपनी डेट्स दे चुकी थी।’
शिल्पा-राज ने 22 नवंबर 2009 को शादी की थी।शिल्पा राज की दूसरी पत्नी हैं।