Sophie turner Joe jonas
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) के परिवार में खुशखबरी आई है। निक जोनस के भाई भाभी जो जोनस और सोफी टर्नर (Sophie Turner) पेरेंट्स बन गए है। प्रियंका की जेठानी सोफी ने 22 जुलाई को लॉस एंजेलिस के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया.
सोफी टर्नर के प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा, “सोफी टर्नर और जोए जोनस को बताते हुए खुशी हो रही है कि उनके घर में बेबी का जन्म हुआ है.” बेबी गर्ल का नाम विला रखा गया है और वह लॉस एंजिल्स में पैदा हुई है.
एक अमेरिकन वेबसाइट के मुताबिक सोफी और जो की बेटी का नाम विला रखा गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये नाम गेम ऑफ थ्रोन्स के एक पॉपुलर कैरेक्टर से लिया गया है. चूंकि सोफी भी इस शो का अहम हिस्सा रह चुकी हैं, तो ऐसे में उनकी बेटी का नाम इस शो से कनेक्ट किया जा रहा है.
नन्हे मेहमान के आने से कपल और उनका परिवार बेहद खुश है। सोफी टर्नर की प्रेग्नेंसी के दौरान काफी तस्वीरें सामने आईं। जिनमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं थीं।
सोफी और प्रियंका के बीच बॉन्डिंग काफी अच्छी है और दोनों सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें भी शेयर करती हैं। वैसे तो सोफी, प्रियंका की जेठानी हैं लेकिन उम्र में उनसे करीब 14 साल छोटी हैं सोफी की उम्र अभी 24 साल है । प्रियंका सोफी की प्रेगनेंसी को लेकर काफी एक्ससिटेड थी लेकिन करंट स्थिति के कारण प्रियंका वीडियो कॉल्स के जरिए अपनी जेठानी सोफी की तबीयत की जानकारी लेती रहती हैं.
बता दें कि साल 2016 में सोफी और जो ने एक दूसरे के डेट करना शुरू किया था। इस कपल ने अक्टूबर 2017 में इंगेजमेंट अनाउंस करके अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया था। दोनों ने पहली बार एक सीक्रेट वेडिंग की थी जिसके बाद उन्होंने फ्रांस में धूमधाम से परिवार की मौजूदगी में दोबारा शादी की थी.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…