नागिन-4 के अंत के साथ ही पांचवें सीजन का आगाज हो चूका है। एकता कपूर ने इस बार 6 बड़े चेहरों के साथ नागिन के पांचवे सीजन की शुरुआत की है। पहले नागिन-5 की लॉन्चिंग में हिना खान, मोहित मल्होत्रा और धीरज धूपर के साथ शो की कहानी शुरू हुई। अब पुर्नजन्म ने इन कलाकारों में सुरभि चंदना, मोहित सहगल और शरद मल्होत्रा ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है।
सीरियल इश्कबाज में अनिका के चुलबुले किरदार से लोगो का दिल जीत लेने वाली सुरभि अब खतरनाक नागेश्वरी यानी बानी के रोल में नजर आएगी।
शो में अपने डिफरेंट लुक के बारे में बात करते हुए सुरभि ने आज को दिए इंटरव्यू में बताया की “जब नागिन आता है लोग वेट करते हैं कि इस बार कैसी होगी नागिन और कैसा होगा नई नागिन का लुक और मुझे ख़ुशी है कि मुझे बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और मुझे मेरा लुक भी बहुत पसंद आया है. रेड कलर का आउटफिट और उसपर ढेरों गहने पहन मैं बहुत खुश हूं।
सुरभि ने बताया कि उनकी फैमिली को उनका नागिन बनना बहुत पसंद आया और सभी इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं। नागिन बानी का रोल जब सुरभि को ऑफर हुआ तो वो थोड़ी कंफ्यूज थीं। लेकिन 1 हफ्ता सोचने के बाद सुरभि ने फैसला किया कि उन्हें नागिन बानी का रोल करना है। सुरभि ने आगे कहा सच कहूं तो ये रोल मेरे लिए इसलिए स्पेशल है कि मैंने कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया है। मैं भी इसमें ढलने की कोशिश कर रही हूं।
मुंबई में पली बढ़ी सुरभि ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से की थी। फिर वो विद्या बालन के साथ फिल्म बॉबी जासूस में दिखीं. कुबूल है में छोटा सा किरदार निभाने के बाद सुरभि को असली पॉपुलैरिटी शो इश्कबाज़ से मिली। इसके बाद वो स्टार प्लस के सीरियल संजीवनी में दिखी थीं।
लेकिन अब सुरभि खुद को खुशकिस्मत मानती है कि उन्हें बालाजी के साथ काम करने का मौका मिला। वैसे आपको बता दे सुरभि के अलावा शो में शरद मल्होत्रा के नेगेटिव किरदार को भी दर्शको द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…