Article

ये हैं देश की सबसे खूबसूरत महिला राजनेता, एक्ट्रेस को देती है खूबसूरती में टक्कर

भारत ,की महिलाएं खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है. भारत में कई महिलाये मिस इंडिया मिस यूनिवर्स तक है. बॉलीवुड में भारत की कई खूबसूरत एक्ट्रेस है सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि भारत की राजनीती में भी कई खूबसूरत महिलाएं राजनेता है जो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. तो आइये आज हम आपको भारत की खूबसूरत महिला राजनेता के बारे में बताते है जिसकी खूबसूरती किसी हेरोइन से कम नहीं.

नुसरत जहान (Nusrat Jahan)

Nusrat Jahan is the most beautiful Indian politicians

नुसरत जहां पश्चिम बंगाल की राजनीति में अहम किरदार निभाने वाली भारत की सबसे खूबसूरत राजनेताओ में से एक है. नुसरत जहां ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं.राज नेता होने के साथ साथ नुसरत एक पॉपुलर एक्ट्रेस भी रह चुकी है.

मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty)

Mimi Chakraborty is the most beautiful Indian politicians

मिमी चक्रवर्ती बंगाली फिल्म जगत की जानी मानी एक्ट्रेस है और भारत की खूबसूरत राजनेता भी. मिमी वर्तमान में पश्चिम बंगाल के जाधवपुर से लोक सभा सांसद हैं। मिमी को कई फिल्मो में देखा गया है इसके साथ ही मिमी तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां दोस्त भी है दोनों को फिल्मो से लेकर राजनीति तक अक्सर साथ में देखा गया है.

दिव्या स्पंदना (Divya Spandana)

Divya Spandana is the most beautiful Indian politicians

साउथ सिनमे की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या स्पंदना भी भारत की खूबसूरत राजनेता है. दिव्या स्पंदना ने 2013 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में, जिन्होंने कर्नाटक के मांड्या सीट से उपचुनाव में जीत दर्ज कर राजनीति में कदम रखा था.

गुल पनाग (Gul Panag)

Gul Panag is the most beautiful Indian politicians

बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग भी खूबसूरत राजनेता है गुल पनाग ने लोकसभा चुनाव 2014 में आम आदमी पार्टी की टिकट से चंडीगढ़ में चुनाव लड़ा था, लेकिन गुल पनाग को बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

अंगूरलता डेका (Angoorlata Deka)

Angoorlata Deka is the most beautiful Indian politicians

अंगूरलता डेका एक असमिया अभिनेत्री व राजनेता हैं. अंगूरलता ने कई बंगाली और असमिया फिल्मों में काम किया है. अंगूरलता की गिनती भी सुन्दर राजनेताओं में होती है. अंगूरलता डेका बीजेपी नेता हैं, वो असम के बतद्रोबा सीट से बीजेपी की विधायक हैं.

अलका लांबा (Alka Lamba)

Alka Lamba is the most beautiful Indian politicians

अलका लांबा भी खूबसूरत राजनेताओं की लिस्ट में शामिल है. अल्का ने महज 19 साल की थी उम्र में कांग्रेस पार्टी को बतौर छात्र संग NSUI को ज्वाइन किया था. लेकिन बाद में अल्का ने कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया.

डिम्पल यादव (Dimple Yadav)

Dimple Yadav is the most beautiful Indian politicians

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव बेहद सिंपल रहने वाली खूबसूरत राजनेता है. डिंपल की सिम्पलिसिटी ही उन्हें खूबसूरत राजनेताओं की लिस्ट में जगह दिलाती है. डिंपल यादव उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago