एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्मों में आप उनके गजब अंदाज़ और एक्शन दे चुके है. साथ ही अपनी फिटनेस की वजह से भी वो हमेशा चर्चा में बने रहते है. लोग उनके फिटनेस और एक्शन की वजह से उनके दिवाने तो थे ही लेकिन अब उनकी सिंगिंग आपको उनका और दिवाना बना देगी.
गायक के रूप में अपने डेब्यू ट्रैक ‘अनबिलिवेबल’ का मोशन पोस्टर जारी कर जानकारी दी थी साथ ही उन्होंने लिखा: Hey guys here’s the teaser of my first song, hope you guys like it ? and just want to say that #YouAreUnbelievable.
अब टाइगर श्रॉफ अब अपना गाना रिलीज करने जा रहे हैं. पोस्टर को देखने के बाद से ही दर्शक गाना देखने के लिए उत्सुक हैं। अब एक्टर ने ‘अनबिलिवेबल’ का टीजर रिलीज कर दिया है। इस गाने से एक्टर ऑफिशियल तौर पर सिंगिग में डेब्यू करने जा रहे हैं.
टाइगर इस टीजर में बेहद सेंसेशनल अंदाज में नजर आ रहे हैं. जहां वह अपने हाथों में माइक थामकर गाने को अपनी आवाज दे रहे हैं। बिग बैंग म्यूजिक के साथ सहयोग करते हुए, टाइगर ने इस ट्रैक को पेश किया है। गाने के टीजर रिलीज की जानकारी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर भी दी है। पोस्ट करते इस टीज़र को लोग बेहद पसंद कर रहे है. साथ ही टीज़र को लोगो का खूब साथ और प्यार मिल रहा है. अब आप टाइगर के एक्शन ,फिटनेस साथ उनके गाने भी सुनेंगे। ये गाना 22 सितंबर को रिलीज होगा. टाइगर के पूरे गाने का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…