25 सितंबर को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कई दिलचस्प और हैरान करने वाली खबरें सामने आई हैं। जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है. यहां आपको 25 सितंबर की पांच बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया था। हार्ट अटैक के बाद राजू का करीब 42 दिन तक इलाज किया गया था लेकिन वो नहीं बच सके। निधन के बाद अब राजू श्रीवास्तव के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का अयोजन की गई है। राजू श्रीवास्तव के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर बताया गया है कि श्रद्धांजलि सभा 25 सितंबर को मुंबई में 4 बजे से 6 बजे तक होगी।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर अगले साल यानी 2023 में तीन फिल्मों के साथ धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। जिसमे से एक फिल्म है जवान। इस फिल्म से जुड़ी खबरें आ रही हैं कि इसके ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स भारी भरकम रकम में बेचे गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार जी टीवी सैटेलाइट और नेटफ्लिक्स ने इसके ओटीटी राइट्स तकरीबन 250 करोड़ में खरीदे हैं।
पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। दरअसल हाल ही में, नेहा का एक गाना रिलीज हुआ, जो फाल्गुनी पाठक के 90 के दशक के मशहूर गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रिमिक्स वर्जन है। लेकिन नेहा द्वारा इस खूबसूरत गाने के साथ छेड़छाड़ करना लोगों को पसंद नहीं आया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी जमकर आलोचना कर रहें हैं और उन्हें बैन करने की मांग कर रहें हैं। वही ओरिजिनल गाने की सिंगर फाल्गुनी भी इस रिमिक्स से नाराज़ है।
अभिनेता कमल आखिरी बार फिल्म विक्रम में नजर आए थे। जल्द ही वो अपनी नई फिल्म इंडियन 2 से धमाका करने वाले हैं। इस फिल्म की अनाउंसमेंट काफी समय पहले ही हो गई थी लेकिन सेट पर हादसा होने के बाद और कोरोना काल की वजह से इसकी शूटिंग को रोक दिया गया था लेकिन अब खबर है कि दोबारा से ‘इंडियन 2’ की शूटिंग शुरू हो गई है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार देश विदेश में कई प्रॉपर्टी के मालिक हैं। हाल ही में उन्होंने अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित उनकी एक प्रॉपर्टी को बेच दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय ने यह अपार्टमेंट सिंगर अरमान और अमान मलिक के पिता म्यूजिक कंपोजर डब्बू मलिक को बेची है। अक्षय ने इस प्रॉपर्टी को 4.12 करोड़ रुपये में खरीदा था और 6 करोड़ रुपये में बेचा है।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…