Today’s Bollywood News: 29 नवंबर को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कई दिलचस्प और हैरान करने वाली खबरें सामने आई हैं। जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है. यहां आपको 29 नवंबर की पांच बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
बीते 1 हफ्ते से गोवा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का कल समापन हो गया। इस दौरान आईएफएसआई के जज इजराइली फिल्म के निर्देशक नादव लापिड कश्मीरी पंडितों के संहार पर बनी फिल्म द कश्मीरी फाइल्स को एक भद्दी फिल्म बताया। उन्होंने कहा कि द कश्मीरी फाइल्स केवल एक प्रोपेगेंडा है ऐसी कमजोर कहानियां केवल और केवल जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए बनाई जाती है,
यह फिल्म राजनीति के सपोर्ट से कई राज्यों में कर मुक्त दिखाई गई, जो कि केवल एक प्रोपेगेंडा के तहत बनाई गई है। उधर, कश्मीर फिल्म के निर्माता अनुराग अग्निहोत्री ने इजरायली निर्माता को बयान के लिए माफ़ी मांगने को कहा है। जिस पर इजराइली दूतावास ने माफी मांगी है, आपको बता दें इस फिल्म फेस्टिवल में चिरंजीवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है और आई हेव इलेक्ट्रिक ड्रीम को भी बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है।
बॉलीवुड के बिग बी अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की 115 वीं जयंती पर उन्हें अनोखे ढंग से याद किया। इस दौरान उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की किताब मधुशाला के आकार की एक बेंच अपने घर में बनवाई, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसकी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें पिता बच्चन ने यह बेंच भारत के दयालु जनरल कार्तिकेय जौहरी की मदद से मंगवाई है, इसका वजन करीब 1 टन है। आपको बता दें कि कार्तिकेय जौहरी हरिवंश राय बच्चन के नाम से एक हिंदी साहित्य संस्थान भी चला रहे हैं। अभिताभ बच्चन का अपने पिता को श्रृद्धाजंलि देने का अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है।
बॉलीवुड के कूल डूड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस का टीजर आउट हो चुका है। अभी कुछ दिनों पहले इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद रणवीर सिंह के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें रणवीर सिंह की यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर है, इस फिल्म में 19वीं दशक के दौरान किस तरह लोग अपना जीवन जिया करते थे, इस दौरान जब इंटरनेट गूगल मोबाइल फोन इत्यादि नहीं हुआ करते थे,
तब लोगों का जीवन कैसा हुआ करता था, इसको फिल्म के जरिए दर्शाया गया है। रोहित शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल निभाएंगे, इसके अलावा आपको इस फिल्म में जैकलिन फर्नांडीस, वरुण शर्मा, अजय देवगन, दीपिका पादुकोण और पूजा हेगडे आदि भी दिखाई देंगे। आने वाली 2 दिसंबर को सर्कस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है, जबकि बात करें फिल्म के रिलीज की, तो यह फिल्म क्रिसमस वाले दिन रिलीज की जाएगी।
बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती काजोल मनीषा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती है। हाल ही में वे अपनी फिल्म सलाम रिंकी के प्रमोशन में लगी हैं, इस दौरान उनका रेड साड़ी का लुक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। अपनी फ्रेंड सलाम रिंकी के प्रमोशन के दौरान काजोल लाल रंग की साड़ी में काफी ग्लामौर लोग दे रही हैं, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रही हैं।
मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर का नाम तो आप सभी सुना ही होगा। मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर दी थी। जिन्होंने अक्षय कुमार और संजय दत्त की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से डेब्यू किया था। और अब सुनने में आ रहा है कि वह दोबारा अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ सकती है। मानुषी छिल्लर अक्षय कुमार की इस फिल्म के अलावा जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान में भी आपको नजर आएंगी।
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…