एमटीवी का सबसे फेमस रियालिटी शो ‘रोडीज 17’ के ऑडिशन शुरू हूँ चुके हैं।7 जनवरी को चंडीगढ़ में हुआ एमटीवी रोडीज़ रिवॉल्यूशन ऑडिशन मे कई युवा ऑडिशन देने पहुंचे लेकिन सबका ध्यान अपनी और खींच लिया विराट कोहली ने जी हा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी ऑडिशन देने पहुंचे ।
पहली नजर में उनको वहा देखते ही सभी कंटेस्टेंट चौक गए लेकिन जैसे ही लोगो ने उन्हें ध्यान से देखा तो पता चला ये विराट कोहली नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट लक्ष्य ठकराल है। जी हा फार्मा के छात्र 20 वर्षीय लक्ष्य हूबहू विराट कोहली की तरह लगते हैं। अपने लुक्स को लेकर उन्होंने कहा कि कई मौकों पर लोग उन्हें ही भारतीय कप्तान समझकर सेल्फी लेने लगते हैं।
विराट की तरह सनग्लासेज लगाकर रोडीज के ऑडिशन में पहुंचे लक्ष्य ने सभी कंटेस्टेंट के अलावा कैमरे को भी आकर्षित किया। लक्ष्य इस शो का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वे शो की होस्ट नेहा धूपिया की गैंग में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि नेहा उन्हें काफी इंस्पायरिंग लगती हैं नेहा का सिचुएशन को टेकल करने का तरीका और लीडरशिप क्वालिटी मुझे बहुत पसंद है । लक्ष्य ने कहा कि मुझे चुनौतियां पसंद हैं और इस शो में शामिल होकर मैं अपने हुनर को परखना चाहता हूं।
‘रोडीज’ टीवी पर प्रसारित होने वाले सबसे लंबे शोज में से एक है। यह एक यूथ बेस्ड शो है, जिसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी अब तक इसके 16 सीजन आ चुके है और इस बार रोडीज़ रिवॉल्यूशन सामाजिक परिवर्तन लाने की नई थीम के साथ वापस आ गया है शो के पहले विजेता एक्टर वीजे रणविजय सिंह थे। बॉलीवुड के नेशनल अवॉर्ड विजेता आयुष्मान खुराना भी साल 2004 में इसके विनर रह चुके हैं। यह शो अभद्र भाषा को लेकर काफी विवादों में भी रहा है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…