दंगल गर्ल गीता फोगाट के घर नन्हा मेहमान आ गया है। गीता ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया है।गीता ने इस नन्हे मेहमान की आने की ख़ुशी सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर के फैंस के साथ शेयर की। गीता ने लिखा है कि कृपया बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए। नन्हें बेटे ने जीवन को परफेक्ट बना दिया है। अपने खुद के बेटे को देखने का अहसास कोई बयान नहीं कर सकता।
उनकी बहन और दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने भी बच्चे के जन्म पर अपनी बहन को बधाई दी है। बबीता फोगाट ने ट्वीट किया है कि बहन तुम्हें बच्चे की मां बनने पर बधाई. मैं आशा करती हूं कि बच्चे की लंबी उम्र हो और जिंदगी खुशहाली से भरी रहे. उसे दुनिया प्यार करे. तुमने अपनी परंपरा को अपने बच्चे में उतार दिया है।
आपको बता दे गीता फोगाट ने 20 नवंबर 2016 को रेसलर पवन कुमार से शादी की थी। उन्होंने 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप (2009 जालंधर और 2011 मेलबर्न) में भी गोल्ड मेडल जीते हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…