Bollywood News

Teacher’s day 2022: ऐश्वर्या राय से वरुण धवन तक ये सेलेब्स अपने टीचर पर दिल हार बैठे

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार पर तो हर कोई फिदा है, लेकिन दर्शकों ये पसंदीदा स्टार्स भी किसी न किसी पर अपनी जान छिड़कते हैं. किसी स्टार को हॉलीवुड एक्ट्रेस पर क्रश होता है तो कोई किसी और स्टार को दिलों दे बैठते है लेकिन बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो अपनी स्कूल टीचर को ही अपना दिल दे बैठे थे. तो आज टीचर्स डे के मौके पर जानते है कौन कौन से बॉलीवुड सेलेब्स का टीचर पर क्रश था.

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)

Aishwarya Rai had crush on her teacher

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड रह चुकी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को चाहने वालो की कमी नहीं है. लेकिन कॉलेज के दिनों में ऐश्वर्या का दिल अपने फिजिक्स टीचर पर आ गया था। ऐश्वर्या को अपने फिजिक्स टीचर पर क्रश था और वह उन्हें इम्प्रेस करने के लिए अक्सर फ्रंट डेस्क पर बैठा करती थी. हालांकि ऐश्वर्या ने कभी भी अपने दिल की बात अपने फिजिक्स टीचर के सामने खुल कर नहीं रखी थी.

वरुण धवन (Varun Dhawan)

Varun Dhawan had crush on his teacher

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर वरुण धवन युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है. वरुण जबी यूके में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे उस दौरान वो अपनी एक्टिंग टीचर को दिल दे बैठे थे. उस वक्त वरुण धवन की उम्र करीब 21 साल थी.

सलमान खान (Salman Khan)

Salman Khan had crush on his teacher

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग है. सलमान खान को हर कोई पसंद करता है लेकिन सलमान का पहला प्यार उनकी स्कूल की टीचर है. वही एक इंटरव्यू में सलमान खान ने खुलासा किया था कि वह अक्सर अपनी टीचर के साथ फ्लर्ट करते थे.

जॉन अब्राहम (John Abraham)

John Abraham had crush on his teacher

इस लिस्ट में बॉलीवुड के हॉटेस्ट एक्ट्रेस जॉन अब्राहिम का नाम भी शामिल है। जॉन अब्राहम के लुक पर लाखों लड़कियां दीवानी है लेकिन जॉन अपनी एक टीचर को गुपचुप तरीके से चाहते थे.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

Kangana Ranaut had crush on her teacher

बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी अपने टीचर पर क्रश रह चुका है. कंगना ने एक कार्यक्रम में खुलासा किया था कि जब वह 9वीं में थीं, तब उन्हें अपने टीचर से प्यार हो गया था। इतना ही नहीं, वह अक्सर नेट का दुपट्टा ओढ़ थी और ‘चांद छुपा बादल में’ गाने पर अपने टीचर का सपना देखती थी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra)

Siddharth Malhotra had crush on his teacher

बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा 9वीं क्लास में अपनी साइंस टीचर पर फिदा हो गए थे. सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुझे उनसे बात करना बहुत अच्छा लगता था। वह सबसे बहुत अच्छे से बात करती हैं और मुझको उनकी यही बात पसंद थी।

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)

Ayushmann Khurrana had crush on his teacher

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना भी इस लिस्ट में शामिल है. आयुष्मान खुराना अपनी मैथ की टीचर को बहुत पसंद करते थे. वही उन्होंने मैथ से दोस्ती कर ली ताकि उन्हें अपनी टीचर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का मौका मिले लेकिन बाद में आयुष्मान खुराना का दिल किसी और टीचर पर आ गया था.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

Ranbir Kapoor had crush on his teacher

बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर सबसे शरारती स्टूडेंट हुआ करते थे. रणबीर कपूर को दूसरी क्लास में अपनी टीचर से प्यार हो गया था. वही एक इंटरव्यू में रणबीर ने इस बात का भी खुलासा किया था कि मम्मी नीतू कपूर के बाद वह अपनी टीचर को बहुत प्यार किया करते थे.

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)

Divyanka Tripathi had crush on her teacher

टीवी की संस्कारी बहु दिव्यांका भी इस लिस्ट में शामिल है. दिव्यांका ने अपने टीचर पर क्रश होने का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें उनके ट्रेकिंग इंस्ट्रक्टर पर बड़ा क्रश था और वो अक्सर उनकी जमकर तारीफ करती थी.

ऐश्वर्या राय से वरुण धवन तक ये सेलेब्स अपने टीचर पर हार बैठे दिल
Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago