बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक,इन कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर है ये स्टार

Svg%3E

कहते है आप एक बार लाइफ में सक्सेस हासिल कर लेते है, तो आपको कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ता। आपके पास कभी भी कोई कमी नहीं आती। और इसका सबसे बड़ा एग्जाम्पल हैं, हमारे बॉलीवुड स्टार।जो सिर्फ फिल्मों से ही पैसा नहीं कमाते है। बल्कि ये बिजनेस से, एड से काफी पैसा कमाते है। कई बॉलीवुड स्टार्स ऐसे है जो बड़ी बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर है, जिनसे ये करोड़ों रुपए कमाते है। आइए जानते है। कौन-कौन से स्टार्स किस किस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है।

आमिर खान

Svg%3E
अमीर खान

सबसे पहले बात करते है मिस्टर परफेक्शनिस्ट की यानी की अमीर खान की। अमीर का फिल्मों में भले ही कुछ समय से जादू न चल रहा हो। लेकिन इससे इनकी फ्रेंड फॉलोइंग में कोई फर्क नहीं पड़ा है। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए अमीर को अप्रोच करना चाहती है। आपको बता दें अमीर डैटसन इंडिया, सैमसंग, टेलीफोन पे के ब्रांड एंबेसडर है।

ऐश्वर्या राय बच्चन

Svg%3E
ऐश्वर्या राय बच्चन

दुनियां की सबसे खुबसूरत वोमेन या फिर यूं कहें हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री की शान ऐश्वर्या रॉय बच्चन, जिन्होंने कई हिट फिल्में देकर सभी को दीवाना किया है। हर ब्रांड चाहता है की ऐश्वर्या उनके ब्रांड का चेहरा बने। लेकिन ऐश कुछ सेलेक्ट ब्रांड का ही प्रोमोशन करती है, आपको बता दें ऐश कोक, आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया, लॉरियल, लोगाइन्स, लक्स, पल्स पोलियो अभियान, शहरी कम्पोस्ट अभियान, स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एंबेसडर है।

अक्षय कुमार

Svg%3E
अक्षय कुमार

इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार जिनकी हर 2 महीने में एक फिल्म आती ही आती है। आपको बता दें, अक्षय सिर्फ फिल्मों से ही पैसा नहीं कमाते है बल्कि ये कई फेमस ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर है ये केविनकेयर की इंडिका, GOQii, TAFE,सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, पगरबुक, हार्पिक, डॉलर इंडस्ट्रीज, कजारिया, पॉलिसी बाज़ार, डाबर च्यवनप्राश के ब्रांड एंबेसडर है।

अमिताभ बच्चन

Svg%3E
अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक बिग बी याने की अमिताभ बच्चन जिनकी आवाज की ही दुनियां कयाल है। अमिताभ कई गवर्मेंट और प्राइवेट सेक्टर के ब्रांड एंबेसडर है। ये पर्यटन, पल्स पोलियो अभियान, जेन मोबाइल, फर्स्ट क्राई, कल्याण ज्वेलर्स, पार्कर पेन, लक्स इनरवीर का प्रमोशन करते है।

ऋतिक रोशन

Svg%3E
ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन भी कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर है ऋतिक की पर्सनैलिटी एक्शन हीरो की है।इस वजह से कंपनियां एक्शन वाले एड इनसे करवाती है।ये हीरो होंडा करिश्मा, हाइड एंड सीक, प्रोवोग, सोनी एरिक्सन, थाम अप के ब्रांड एंबेसडर है।

कैटरीना कैफ

Svg%3E
कैटरीना कैफ

मिसीज कौशल कहें या कैटरीना कैफ बात तो एक ही है। आपको बता दें कैटरीना ने हर फिल्म में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया हैं।ये एतिहाद एयरवेज, लिनो पेरोस बैग, कल्याण ज्वेलर्स, एजुकेट गर्ल्स, ट्रॉपिकाना, प्रियागोल्ड हंक, मेट्रो शूज, एफबीबी फैशन, जॉनसन टिल्स, टाइटन रैग, यार्डली, स्लाइस, ‘इमामी 7 ऑयल्स इन वन’ की ब्रैंड एंबेसडर है।

शाहरुख खान

Svg%3E
शाहरूख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान की बादशाहत हर जगह कायम है।

आपको बता दें किंग खान एयरटेल, डिश टीवी, ह्यूंदैज, आईसीआईसीआई, नेरोलैक, पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर, बिग आर्किटेक्चर, केंट फॉर एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स रेंज, वी-नौरिश, रिलायंस जियो के ब्रैंड एंबेसडर है।

कार्तिक आर्यन

Svg%3E
कार्तिक आर्यन

इंडस्ट्री के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन भी किसी से पीछे नहीं हैं आपको बता दें कार्तिक लक्स इन्फर्नो, अरमानी एक्सचेंज घड़ियाँ, कैडबरी, हुमेल, मैजिक मोमेंट्स, मुफ्ती, पार्क एवेन्यू फ्रेग्रेन्स, एन्वी 100 क्रिस्टल, आईटीसी एंगेज के ब्रांड एंबेसडर है।

अनुष्का शर्मा

Svg%3E
अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा भी अपने पति विराट कोहली की तरह कई कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर है।अनुष्का डोरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कब्जा इंडिया कैंपेन, कॉक्स एंड किंग्स, रूपा एंड कंपनी, प्रेगा न्यूज, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की ब्रांड एंबेसडर है।

रनवीर सिंह

Svg%3E
रणवीर सिंह

रनवीर सिंग टीवी पॉवर, ओकाया पावर ग्रुप, फ्लाइट, बिंगो, लॉयड, श्याओमी इंडिया, कजारिया प्लाई, डेशन, सियाराम स्ट्रीट मिल्स, बिग मस्क, नेरोलैक, कोटक सेंट बैंक, थू अप, मेक माई ट्रिप, सेट वेट, कार एफडब्ल्यू, जैक एंड जोन्स, नेक्सा, चिंग्स के ब्रांड एंबेसडर है।

Related posts