फिल्मों काम करने के बाद भी नहीं मिली कोई पहचान, अब नहीं करते है बॉलीवुड में ज्यादा काम, जानिए कहानी विवेक ओबेरॉय से लेकर इमरान खान तक की
ग्लैमर की दुनियां में आप यदि सक्सेस हो जाते है तो आप बड़े स्टार बन जाते है और यदि आप फैल हो जाते है,तो आपकी कोई पहचान नहीं होती है। जरूरी नहीं है की आपने पहली ही हिट फिल्म दे दी तो आप स्टार बन गए। आपको हमेशा फिल्में हिट देनी है। इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर है जिन्होंने पहली तो हिट फिल्म दी।लेकिन आगे वो फ्लॉप हो गए। आइए जानते है ऐसे स्टार्स के बारे में।
विवेक ओबेरॉय
पहले नंबर पर आते है। विवके ओबरॉय जिनका कैरियर पहले तो अच्छा चल रहा था। लेकिन सलमान ऐश्वर्या कॉन्ट्रोवर्सी के बाद उनके कैरियर पर ग्रहण लग गया। उस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद विवेक को कभी सक्सेस नहीं मिली। खैर आपको बता दें विवेक बिजनेस से ही करोड़ों रुपए कमाते है। विवेक ने अपने पैसों को कई बड़ी जगह निवेश किया है. जहां उनके पास एक खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट’ है. इसके अलावा रियल स्टेट में भी विवेक ने अपने पैसों को इन्वेस्ट किया है. जहां उनकी एक कंपनी का नाम कर्म इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड है. विवेक इस पूरे प्रोजेक्ट को खुद चलाते हैं.
राहुल रॉय
राहुल रॉय का नाम सुनते ही सबकी जुबां पे आशिकी फिल्म के गाने याद आते है। आशिकी ने राहुल को स्टार तो बना दिया लेकिन 6 महीनो तक उन्हें कोई फिल्म का ऑफर तक नही मिला। इस वजह से राहुल थोडा परेशान हो गए फिर अचानक एक साथ 60 फिल्मे साइन कर ली और 6 महीने तक राहुल बहुत बीजी हो गए.यह सभी फिल्मे आशिकी के आस- पास तक नहीं पहुंच पाई।देखते ही देखते राहुल फ्लॉप होते चले गए.इतना सब होने के बाद भी राहुल ने हार नही मानी एक बार फिर वह छोटे परदे पर अपने जलवे बिखरने में कामयाब रहे और बिग बॉस के विनर बन गए।इसके अलावा इन्होने कुछ फिल्मो का निर्देशन भी किया है।
नकुल कपूर
अगर आपने ‘तुमसे अच्छा कौन है’ फिल्म देखी होगी तो आपको नकुल कपूर जरूर याद होंगे। इस फिल्म में नकुल ने लीड रोल प्ले किया था, उनके अपोजिट थीं किम शर्मा और आरती छाबड़िया। फिल्म में नकुल का देसी अंदाज सभी को भा गया और वह रातों रात स्टार बन गए लेकिन इस फिल्म के बाद उन्हें लाइमलाइम में नहीं देखा गया.आपको बता दें नकुल इन दिनों कनाडा में हैं और योग इंस्ट्रक्टर बनकर काफी खुश हैं। नकुल कपूर का सपना था कि वह लोगों को योग सिखाएं। आज वह इसी काम से अपना गुजारा कर रहे हैं।
आफताब शिवदासानी
आफताब शिवदासानी को शुमार उन एक्ट्रर्स में शामिल किया जाता है, जिन्होंने बहुत कम उम्र से बॉलीवुड में काम करना शुरू कर दिया था. हालांकि सिनेमा की दुनिया में लंबी पारी खेलने के बाद भी उन्हें बहुत ज्यादा शोहरत नहीं मिली.वो अपने इवेंट्स और प्रोडक्शन हाउस से सलाना करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।और मुम्बई में एक अपना अपार्टमेंट भी है।
इमरान खान
इमरान की पहचान एक्टर कम आमिर के भांजे के रूप में ज्यादा होती है। इमरान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कयामत से कयामत तक से की थी। इसके बाद उन्होंने किडनैप, लक, आई हेट लव स्टोरी, मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी फिल्मों में काम किया। इमरान खान अब एक्टिंग की जगह फिल्मों का डायरेक्शन करते है।वह फिल्मों की अच्छी समझ रखते हैं। चूंकि वह एक फिल्मी परिवार से आते हैं तो बचपन से ही उन्होंने इन सभी चीजों को करीब से देखा है।
साहिल खान
साहिल ने बॉलीवुड में एंट्री तो अच्छी की थी लेकिन अब वो गुमनाम एक्टर की गिनती में शामिल हो गए।साहिल खान सुपरहिट फिल्म स्टाइल से पॉपुलर हुए थे।लेकिन फिर आगे उनका करियर फ्लॉप ही रहा. फ्लॉप होने के बाद साहिल ने बॉलीवुड को अलविदा कहा और फिटनेस इन्फ्लुएंसर बन गए।आज कई शहरों में उनके जिम सेंटर हैं
। और जिम सेंटर के जरिए ही साहिल करोड़ों रुपए कमाते है।
गौरव कुमार
साल 2002 की फिल्म ‘कांटे’ में काम करने के बाद बॉलीवुड एक्टर कुमार गौरव ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आपको बता दें कि कुमार गौरव मशहूर एक्टर राजेंद्र कुमार के बेटे हैं. और सुनील दत्त के दामाद और संजय दत्त के बहनोई भी हैं. कई फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद कुमार गौरव ने फिल्मी करियर को छोड़कर मालदीव्स में टूरिज्म बिजनेस चालू कर लिया, जो आज की डेट में बहुत सक्सेसफुल है.
डिनो मोरिया
एक सुपर मॉडल से एक्टर बने डिनो मोरिया फिल्मों में अपनी पहचान नहीं बना पाए।उन्होंने साल 2010 में फिल्म ‘प्यार इम्पॉसिबल’ में काम किया और उसके बाद अपना फ़िल्मी करियर छोड़ दिया. अब डीनो मोरिया ने फूड इंडस्ट्री में कदम रख लिया है और मुंबई में कैफे की चेन चला रहे हैं।