कहते है दुनियां में दोस्ती से ज्यादा खुबसूरत और अनमोल रिश्ता कोई होता नहीं है। फैमिली के बाद आप की लाइफ में कोई खास होता है तो वो है आपके दोस्त, जिनसे आप अपनी हर वो बात बिना किसी हेसिटेशन के कह देते है,जो बातें शायद ही आप कह किसी से कह पाए। हमारे सितारों की दुनियां में भी कुछ ऐसे खास दोस्त है जो उनके बहुत करीब है दिलों जान से जो एक दुसरे से प्यार करते है। आइए जानते है कौन है वो स्टार और सेलेब्रिटी जिनकी दोस्ती की मिशाल सारा जहां देता है।
दोस्ती की बात हो और सलमान खान-शाहरुख खान का नाम न आए, ऐसा हो नहीं हो सकता। कहते है न एक परफैक्ट दोस्ती वो ही होती है जिसमें झगड़े हजार हो लेकिन दिल में एक दुसरे के लिए प्यार बेशुमार हो।ऐसा ही कुछ है किंग खान और दबांग खान की दोस्ती में।2008 में कटरीना कैफ की पार्टी में नशे में धुत स्टार्स एक- दुसरे से उलझ गए। दोनों के बीच हाथापाई हुई। इस झगड़े के बाद कई सालों तक दोनों ने एक दुसरे से बातचीत नहीं की।लेकिन 2014 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दोनों एक बार फिर गिले-शिकवे भुला कर गले मिले। और उसके बाद से ऐसे कई मौके आए जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ खड़े हुए दिखे।
करन जौहर और काजोल की दोस्ती और झगड़ा किसी से छुपा नहीं है। दोनों की दोस्ती फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के साथ शुरू हुई।लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि दोनों के बीच में दरार पड़ गई। वजह थी करन की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और काजोल के पति अजय की फिल्म ‘शिवाय’ का एक साथ रिलीज होना। दोनों अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदलने को तैयार नहीं हुए तो काजोल ने पति का साथ देते हुए करन से बातचीत बंद कर दी। दोनों की फिल्म एक साथ रिलीज हुई और अजय की फिल्म को काफी नुकसान हुआ। इसके बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ गए। बात यहां तक पहुंच गई की करन ने अपनी बायोग्राफी में काजोल के नाम का जिक्र तक नहीं किया।दोनों को एक बार फिर अपनी दोस्त याद आई और करन ने काजोल को अपने बुक में शामिल न करने के लिए नेशनल टेलीविजन पर माफी मांगी। आज एक बार फिर ये दोनों अच्छे दोस्त हैं।
बॉलीवुड के सिंघम और सिंघम को सिंघम बनने वाले डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी की दोस्ती की तो मिशाले दी जाती है। रोहित और अजय बचपन के दोस्त है।रोहित कहते भी है इंडस्ट्री में कोई उनका गॉड फादर है तो वो है अजय,रोहित यह भी कहते हैं की अजय ने तब मेरा साथ दिया था जब मेरी फिल्में चल नहीं रही थीं। अजय ने मुझ पर भरोसा दिखाया था और मेरी फ्लॉप फिल्म के बाद भी मेरे साथ काम किया। इन दोनों की हिट जोडी ने कई हिट फिल्में दी है।
फराह खान और शाहरुख खान बॉलीवुड में सबसे गहरे दोस्तों में से एक हैं। दोनों एक-दूसरे की फिल्मों का हिस्सा रहते हैं। लेकिन कुछ साल पहले इन दोनों के बीच में दरार आ गई थी। दरअसल फराह खान के पति शिरीष कुंदर शाहरुख को अपनी एक फिल्म में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन शाहरुख ने उनकी फिल्म करने से मना कर दिया। और शिरीष कुंदर के कुछ कहने पर शाहरुख ने उन्हें धप्पड़ जड़ दिया। ऐसे में फराह ने अपने पति का साथ दिया और शाहरुख से दूरी बना ली। तकरीबन 5 साल दोनों के बीच में कोल्ड वॉर चला। लेकिन अब दोनों के रिश्ते नॉर्मल है और दोनो ने हैप्पी न्यू ईयर में साथ काम भी किया है।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…