Kunal Khemmu inked Daughter Name Tattoo
एक्टर कुणाल खेमू इन दिनों अपनी वेब सीरीज अभय 2 को लेकर काफी चर्चा है में रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वेब शो कई मामलों में अपने पहले सीजन से भी ज्यादा शानदार है। इस सीरीज में कुणाल ने अपनी एक्टिंग से सभी को इम्प्रेस कर दिया है।
हाल ही में कुणाल अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा कर के वापस घर लौटे है और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे है। कुणाल ने अपनी बेटी इनाया के जन्मदिन के मोके पर उन्हें एक बेहद यादगार तोहफा। दरअसल कुणाल ने अपने शरीर पर बेटी इनाया नौमी खेमू का नाम खुदवाया है।
कुणाल ने अपने दिल के करीब इनाया का देवगिरी स्टाईल में नाम लिखवाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है साथ ही लिखा है ,”इस टैटू की इंक मेरे दिल के काफी करीब है. मेरी छोटी सी बेटी हमेशा मेरे दिल का हिस्सा रहेगी. उसका नाम इनाया देवनागरी में लिखा है और उसका मिडिल नाम नौमी जिसका मतलब देवी दुर्गा है उनके बीच में लाल बिंदी से दर्शाया गया है तथा दोनों और त्रिशुल दिखाया है।
कुणाल की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कुणाल के कई सारे फैंस कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वैसे कुणाल से पहले अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सितारे भी अपने शरीर पर बच्चों के नाम गुदवा चुके हैं।
आपको बता दे कुणाल की बेटी उनके दिल के बेहद करीब है और कुणाल अक्सर इनाया के साथ क्यूट वीडियोस और तस्वीरें शेयर करते रहते है। हाल ही में इनाया 3 साल की हो गयी है और अपने भाई तैमूर अली खान की तरह इनाया खेमू भी अपनी क्यूटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। उनकी फोटो हो या वीडियो, खूब वायरल भी होती है।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…