बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देश संजय लीला भंसाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिंदगी पर फिल्म बना रहे हैl मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर को फिल्म ‘मन बैरागी’ का पोस्टर जारी कर दिया गया हैंl इस फिल्म के पोस्टर को अक्षय कुमार और प्रभास ने लांच कियाl
फिल्म में मोदी के जीवन से जुड़ी ऐसी कहानी दिखाई जाएगी जो अभी तक लोगों के सामने नही आई है। फिल्म की खास बात यह है की इसमें मोदी की पूरी जिंदगी दिखाने की बजाय उनकी किशोरावस्था के सालों के अद्भुत संघर्ष का सफर दिखाया जाएगा। 13 की उम्र से लेकर 20 साल तक उनकी जिंदगी के वाकए इसमें दिखेंगे।इस फिल्म का निर्देशन इसके लेखक संजय त्रिपाठी करने वाले हैंl वहीं इस फिल्म का निर्माण महावीर जैन और संजय लीला भंसाली करने वाले हैंl
फिल्म के पोस्टर के रिलीज़ के बाद से ही लोगो में यह उत्सुकता बढ़ गई है की आखिर कौन है वो एक्टर जो फिल्म में मोदी जी का किरदार निभा रहा हैl
भंसाली की इस फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभाने वाले इस एक्टर का नाम अभय वर्मा है अभय सबसे पहले कैडबरी चॉकलेट के ऐड में दिखे थे। उनका ये ऐड काफी लोकप्रिय हुआ थाl इसके अलावा अभय realme phone, zomato जैसे कई ऐड में नजर आ चुके है
अभय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘मन बैरागी’ का पोस्टर शेयर किया है साथ ही इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर करते हुए कहा – हाय दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब ठीक होंगे. मेरी फिल्म मन बैरागी का पहला पोस्टर रिलीज़ हो गया है. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को ये पसंद आएगी और मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये सब मेरे साथ हो रहा हैl
अभय वर्मा टेलीविज़न एक्टर अभिषेक वर्मा के भाई हैl अभिषेक वर्मा शो “ये है मोहब्बतें” में आदित्य रमन भल्ला का किरदार निभा रहे हैl इसके अलावा अभय म्यूजिक वीडियो ‘नैना दा क्या कसूर’ में भी काम कर रहे हैं जिसमे उनके साथ एक्ट्रेस नकियाह नज़र आएंगीl
फिल्म के बारे में बात करते हुए भंसाली ने कहा, ”इस कहानी की यूनिवर्सल अपील और मैसेज ने मुझे अट्रैक्ट किया. कहानी पूरी तरह रिसर्च के बाद तैयार की गई है. एक युवा के तौर पर पीएम मोदी की जिंदगी के टर्निंग प्वाइंट ने मुझे बेहद इंप्रेस किया. मुझे महसूस हुआ कि ये कहानी अब तक बताई नहीं गई है और इसे सबको बताने की जरूरत है l ”
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…