ये हैं एक्टर अभय वर्मा, जिसने निभाया भंसाली की फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार

Abhay verma film poster

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देश संजय लीला भंसाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिंदगी पर फिल्म बना रहे हैl मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर को फिल्म ‘मन बैरागी’ का पोस्टर जारी कर दिया गया हैंl इस फिल्म के पोस्टर को अक्षय कुमार और प्रभास ने लांच कियाl

फिल्म में मोदी के जीवन से जुड़ी ऐसी कहानी दिखाई जाएगी जो अभी तक लोगों के सामने नही आई है। फिल्म की खास बात यह है की इसमें मोदी की पूरी जिंदगी दिखाने की बजाय उनकी किशोरावस्था के सालों के अद्भुत संघर्ष का सफर दिखाया जाएगा। 13 की उम्र से लेकर 20 साल तक उनकी जिंदगी के वाकए इसमें दिखेंगे।इस फिल्म का निर्देशन इसके लेखक संजय त्रिपाठी करने वाले हैंl वहीं इस फिल्म का निर्माण महावीर जैन और संजय लीला भंसाली करने वाले हैंl

फिल्म के पोस्टर के रिलीज़ के बाद से ही लोगो में यह उत्सुकता बढ़ गई है की आखिर कौन है वो एक्टर जो फिल्म में मोदी जी का किरदार निभा रहा हैl

https://www.instagram.com/p/B2g0J_TA0yG/

भंसाली की इस फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभाने वाले इस एक्टर का नाम अभय वर्मा है अभय सबसे पहले कैडबरी चॉकलेट के ऐड में दिखे थे। उनका ये ऐड काफी लोकप्रिय हुआ थाl इसके अलावा अभय realme phone, zomato जैसे कई ऐड में नजर आ चुके है

अभय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘मन बैरागी’ का पोस्टर शेयर किया है साथ ही इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर करते हुए कहा – हाय दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब ठीक होंगे. मेरी फिल्म मन बैरागी का पहला पोस्टर रिलीज़ हो गया है. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को ये पसंद आएगी और मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये सब मेरे साथ हो रहा हैl

अभय वर्मा टेलीविज़न एक्टर अभिषेक वर्मा के भाई हैl अभिषेक वर्मा शो “ये है मोहब्बतें” में आदित्य रमन भल्ला का किरदार निभा रहे हैl इसके अलावा अभय म्यूजिक वीडियो ‘नैना दा क्या कसूर’ में भी काम कर रहे हैं जिसमे उनके साथ एक्ट्रेस नकियाह नज़र आएंगीl

फिल्म के बारे में बात करते हुए भंसाली ने कहा, ”इस कहानी की यूनिवर्सल अपील और मैसेज ने मुझे अट्रैक्ट किया. कहानी पूरी तरह रिसर्च के बाद तैयार की गई है. एक युवा के तौर पर पीएम मोदी की जिंदगी के टर्निंग प्वाइंट ने मुझे बेहद इंप्रेस किया. मुझे महसूस हुआ कि ये कहानी अब तक बताई नहीं गई है और इसे सबको बताने की जरूरत है l ”

Related posts

Leave a Comment