कटरीना कैफ के सितारे इन दिनों आसमान की बुलंदियों को छू रहे हे। उनकी सलमान खान के साथ रिलीज़ हुए फिल्म भारत ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई की है। फिल्म में अपनी शानदार ऐक्टिंग से कटरीना कैफ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
ईद के दिन अपने फिल्म की रिलीज़ के बाद कटरीना ने सलमान के घर ईद का जश्न मनाया। कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम एक फोटो शेयर करते हुए बताया की वो प्रेस इवेंट के लिए गोवा में हे। इस इवेंट में जाते हुए कटरीना का एयरपोर्ट लुक भी सामने आया जिसमे कटरीना के लुक के साथ ही उनके बॉडीगार्ड की चार्मिंग पर्सनालिटी ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया ।
ब्लू सूट पर ब्लैक गॉगल्स पहले कटरीना के बॉडीगार्ड किसी मॉडल से काम नहीं लग रहे थे आपको बता दे की इन सिक्स फिट टाल हैंडसम पर्सनालिटी वाले बॉडीगार्ड का नाम दीपक सिंह है जो अपनी खुद की एजेंसी चलाते है ।
एयरफोर्स अफसर के यहाँ पैदा हुए दीपक ने अपने स्कूली शिक्षा आगरा से पूरी की, और क्रिकेटर बनने के अपने सपने के चलते 1999 में मुंबई आ गए। दीपिक ने बताया में मुंबई एक क्रिकेट सुमेर कैंप अटेंड करने आया था। मेने चंद्रकांत पंडित के अधीन ट्रेनिंग लेना शुरू किया ।दुर्भाग्य से, मैं केवल कॉलेज स्तर के क्रिकेट ही खेल पाया और कभी बड़े लेवल पर नहीं जा सका। मैंने देर से शुरुआत की थी जबकि यहाँ लड़के स्कूल में रहते ही खेलना शुरू कर देते है ।
आपको बता दे की दीपक बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय के रिश्तेदार है। पांच साल के क्रिकेट ट्रेनिंग के बाद भी जब दीपक कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाय तो उन्होंने अपने जीजा एक्टर रोनित रॉय की सलाह पर बॉडीगार्ड का काम शुरू किया ।
दीपक ने बताया रोनित की शादी मेरी बड़ी बहन नीलम से हुई है। वह बहुत फ्रैंक है और उन्होंने मुझे बताता है कि क्रिकेट में कुछ नहीं हो रहा है तो यह शायद कुछ और प्रयास करने का समय है। इसलिए 2004 में अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद, मैं उनकी सुरक्षा कंपनी, ace सिक्योरिटी में शामिल हो गया। ”
दीपक की पहली ऑन-फील्ड असाइनमेंट संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक के सेट पर एक डोरमेन के रूप में थी। दीपक ने बताया “मैंने एक डोरमैन के रूप में छोटी सी शुरुआत की, जहां मैं दरवाजे पर खड़ा रहता था और इसे लोगों के लिए खोलता था। मैंने इस फील्ड में सीनियर्स को देखकर बहुत कुछ सीखा और एक साल के भीतर मॉरीशस में ज़ी सिने अवार्ड्स में रानी मुखर्जी की सिक्योरिटी का पहला बड़ा काम हासिल किया। ”
जल्द ही, वह बड़ी लीग में शामिल हो गए और आमिर खान, शिल्पा शेट्टी, रितेश देशमुख जैसे हाई-प्रोफाइल स्टार्स की शादियों को संभालने लगे। बीच में उन्हें पेरिस हिल्टन और जॉन ट्रावोल्टा को उनके भारत दौरे पर पहरा देने का एक अवसर मिला, और हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल’ जिसे आगरा में फिल्माया जा रहा था, के लिए सुरक्षा को संभालने का मौका मिला।
इतने फिल्मी सितारों के लिए गार्ड का काम कर चुके दीपक को शाहरुख़ खान, माधुरी दीक्षित , जैकलीन फर्नांडिस और कैटरीना कैफ के लिए काम करते हुए सबसे ज्यादा अच्छा लगा । शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के बारे में उन्हें यह बात अछि लगी की वो अपने बॉडीगार्ड के काम को समझते है और उनके फैंस को हैंडल करते हुए कितनी मुसीबत होती है यह बात वो वो नोटिस करते है।
अपने हैंडसम पर्सनालिटी के बारे में बात करते हुए दीपक ने बताया मुझे अन्य लोगों से अलग दिखने की जरूरत है। अच्छी तरह से ड्रेसिंग करने से भी आपको बढ़त मिलती है। यदि आप एक सामान्य सफारी पहनते हैं, तो यह सभी को एक धारणा देता है कि यह लड़का एक सुरक्षा गार्ड है। तो अगर आप वीवीआईपी के साथ यात्रा कर रहे हैं तो आपको वेल ड्रेस्ड होने की जरुरत है
अपने गुड लुक्स के चलते दीपक को फिल्मो में एक्टिंग के भी ऑफर आ चुके है “मुझे फिल्म निर्माताओं, डिजाइनरों, कोरियोग्राफरों और अभिनेताओं द्वारा अभिनय की कोशिश करने के लिए कहा गया है। लेकिन मैं उत्सुक नहीं हूं। दीपक ने गर्व के साथ कहा की मैं अपने क्षेत्र का शाहरुख खान बनना चाहता हूं।
सुपरस्टार्स के साथ रहते हुए जो अटेंशन उन्हें मिला है दीपक उससे कही ज्यादा अपनी पत्नी और बच्चे की अटेंशन को एन्जॉय करते है दीपक बताते हे की उनकी लव मैरिज है और उनकी ढाई साल का बच्चा भी है वह अपने परिवार के लिए समय ज्यादा से ज्यादा समय निकलने की कोशिश करते है और उनका ध्यान उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा लगता हे
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…