फेमस बॉलीवुड डांसर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को आया हार्ट अटैक। शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे हार्ट अटैक आने के बाद रेमो डिसूजा को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यह उनका इलाज चल रहा है वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, उनकी हालत अब स्थिर है, और उनके साथ हॉस्पिटल में उनकी पत्नी लिजेल मौजूद है.
रेमो की एंजियोग्राफी हुई है, हार्ट से ब्लॉकेज हटाने के बाद में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया और अब वह पहले से स्थिर हैं. रेमो की वाइफ लिज़ेल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि :रेमो के हार्ट में ब्लॉकेज था. डॉक्टर ने एंजियोग्राफी कर दी है. साथ ही बोला की रेमो के लिए प्रार्थना करे अगले 24 घंटे उनके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है. वहीं अब रेमो के फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके सेहतमंद होने के लिए दुआएं दे रहे हैं।
वही कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने भी कहा, “मैं रेमो सर के स्वास्थ्य के बारे में जानता हूं। वह बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने कोई सर्जरी नहीं करवाई, केवल एंजियोग्राफी की गई थी और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है
वही आपको बतादें कि रेमो डिसूजा बॉलिवुड की कई फिल्मों के गानों को कोरियॉग्राफ कर चुके है. कोरियॉग्राफिंग के सिवा रेमो कई फिल्मों का डायरेक्शन भी कर चुके हैं. उनकी लास्ट फिल्म ‘ABCD 2’ थी. इसके अलावा रेमो डिसूजा कई रिऐलिटी शो के जज भी रह चुके हैं. साथ ही रेमो डांस एकेडमी भी चलाते हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…