Bollywood News

निकाह पढ़ने के बाद अली ऋचा ने मुंबई में रखा ग्रैंड रिसेप्शन, सेलेब्रिटीज़ ने लगाए चार चांद

बॉलीवुड के चर्चित कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा बीते दिन लखनऊ में निकाह पढ़ा. निकाह के बाद कपल ने रात को मुंबई में दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी। इस रेसप्शन पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ग्लैमर का तड़का लगाया और नए जोड़े को आशीर्वाद दिया.

Richa Chadha-Ali Fazal wedding reception, many celebs attended

एक्टर अली फज़ल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने बीती रात मुंबई में शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी. मुंबई में 176 साल पुराने मिल में रिसेप्शन पार्टी दी। इसमें कई नामी हस्तियां पहुंची। ऋचा ने अपने रिसेप्शन पर मल्टीकलर ड्रेस पहनी हुई थी वही अली ब्लैक फॉर्मल्स में काफी डैशिंग लग रहे थे. इस रिसेप्शन में कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की. अली ऋचा के रिसेप्शन में ऋतिक रोशन और सबा आजाद, विक्की कौशल, मनोज वाजपेयी, तापसी पन्नू, सुज़ैन खान, अरसल गोनी, कल्कि केकलां, दिव्या दत्ता, तब्बू, विशाल भारद्वाज, सान्या मल्होत्रा, आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे, सयानी गुप्ता, अमृता पुरी, सुधीर मिश्रा, करिश्मा तन्ना समेत कई हस्तियां पहुंची।

सोशल मीडिया पर कपल के रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आयी है. वही रिसेप्शन पर कपल का डेस करते हुए और केक काटते हुए भी वीडियो सामने आया है जो लगातार वायरल हो रहा है और फैंस जमकर कपल पर प्यार बरसा रहे है. रिसेप्शन से पहले बीते दिन कपल ने लखनऊ में निकाह किया जिसकी तस्वीरें सामने आयी है.

Richa Chadha and Ali Fazal have been legally married for over 2 years

शादी के लिए ऋचा और अली फजल ने मैचिंग के कपड़ों को चुना था। शादी में अली आइवरी शेड की शेरवानी पहने नज़र आये वही ऋचा चड्ढा ने आइवरी शेड का शरारा पहना। इसके साथ ऋचा ने नैक पीस और इयररिंग पहना था इसके साथ पासा लगाए ऋचा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं उन्होंने हैवी नथ से अपने लुक को पूरा किया.

वही उनका दिल्ली में प्री वेडिंग फंक्शन हुआ था यहां कपल ने हल्दी, मेहंदी और संगीत को रस्मों को परिवार और दोस्तों के सतह एन्जॉय किया. कपल ने अपने प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके साथ मेहंदी और संगीत में नाचते हुए कपल का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.

आपको बता दे कि कुछ साल पहले कपल लीगली शादी कर चुका है. अली और ऋचा 2 साल पहले ही 2020 में शादी कर चुके हैं। कपल ने साल 2020 में रजिस्टर मैरिज की थी, हालांकि कोरोना के चलते उन्होंने शादी के सभी फंक्शन पोस्टपोन कर दिए थे।

Richa Chadha Ali Fazal’s haldi Mehndi and sangeet festivities

एक्ट्रेस ऋचा और एक्टर अली की मुलाकात और लव स्टोरी की शुरुआत साल 2012 में आयी फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी. लेकिन पहली नज़र में कपल को प्यार नहीं हुआ पहले कपल एक दूसरे के दोस्त बने थे और धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गयी थी. ऋचा को अली के प्रति अपने प्‍यार का एहसास पहले हुआ थे जिसके बाद उन्होंने अली से अपने प्यार का इजहार कर दिया. वही अली हैरान रह गए और उन्होंने ऋचा को हां बोलने में करीब 3 महीने लगा दिए थे. ऋचा के प्रपोज करने के तीन महीने बाद अली ने उन्हें हां कहा उसके बाद कपल ने करीब पांच साल एक दूसरे को डेट किया. डेटिंग के दौरान कपल ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा. वेनिस में आयोजित ‘विक्टोरिया और अब्दुल’ के वर्ल्‍ड प्रीमियर में पहली बार ऋचा और अली सार्वजनिक रूप से हाथों में हाथ डाले साथ नजर आए थे. तब कपल ने पूरी दुनिया से सामने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था.

Akansha Sharma

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

2 सप्ताह ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

3 सप्ताह ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

1 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

2 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 महीना ago