Bollywood News

मुंबई की इस जगह पर खोला पति संग शिल्पा शेट्टी ने आलिशान रेस्टोरेंट

बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम बना चुकी है शिल्पा ने कई बड़ी फिल्मे की है वही उसके बाद शिल्पा ने बिज़नेस मेन राज कुंद्रा से शादी की है और दोनों के दो बच्चे है. बॉलीवुड में नाम कमाने के सिवा शिल्पा ने बिज़नेस में भी अच्छा नाम बना लिया है.

Shilpa Shetty opened her restaurant with husband Raj Kundra in Mumbai

हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने मुंबई में अपना नया रेस्टोरेंट खोला है, यह रेस्टोरेंट शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के साथ मिल कर खोला है . इस बात की जानकारी खुद शिल्पा ने अपने फैंस के साथ शेयर करी थी. शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वो अपनी कई तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया के थ्रू फैंस के साथ शेयर करती रहती है. वही हाल ही में शिल्पा नेअपने सोशल मीडिया पर अपने आलीशान रेस्टोरेंट की फोटो शेयर करी थी साथ ही अपनी ख़ुशी भी जाहिर करी तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी का यह नया रेस्टोरेंट काफी आलीशान दिख रहा है.

Shilpa Shetty and Raj Kundra’s new Restaurant

शिल्पा ने मुंबई के बांद्रा में Bastian chain का रेस्तरां जो बॉलीवुड सेलेब्स के हैंगआउट की जगह है ठीक उसी चेन का एक और रेस्तरां मुंबई के वर्ली में खोला है. अपने इस खास अवसर पर उन्होंने अपने दोस्त जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख को बुलाया था साथ ही आपको बता दें कि शिल्पा मुंबई में Bastian chain की को- ओनर है.

Shilpa Shetty and Raj Kundra with their friends in their new Restaurant

वही शिल्पा, राज, और जेनेलिया डिसूजा ने वर्ली में बने बास्टियन रेस्तरां की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है इसमें होटल की कुछ झलक देखने को मिली। इस रेस्टोरेंट का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है इस होटल की खूबसूरती ने फैंस को हैरान कर दिया फैंस इस होटल की काफी तारीफ कर रहे साथ ही इससे बेहद पसंद कर रहे है.

Inside pictures of Shilpa Shetty and Raj Kundra’s new Restaurant

वही एक्टर आर माधवन ने अपने ट्विटर पर होटल की इनसाइड फोटो शेयर की. माधवन ने ट्विटर पर रेस्टोरेट के अंदर की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ”8000 वर्गफीट में फैला बास्टियान लॉकडाउन के बाद खुल ही गया. शहर में सबसे अच्छा फूड और डेजर्ट. साथ ही माधवन ने शिल्पा और राज कुंद्रा को बधाई दी और आगे लिखा कि मैं आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं.” वही कुछ समय पहले शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ग्रुप फोटो शेयर करी जिसमे शिल्पा राज के कई फ्रेंड्स ने उनके रेस्टोरेट में हैंगऑउट किया और वह का खाना एन्जॉय किया.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago