बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम बना चुकी है शिल्पा ने कई बड़ी फिल्मे की है वही उसके बाद शिल्पा ने बिज़नेस मेन राज कुंद्रा से शादी की है और दोनों के दो बच्चे है. बॉलीवुड में नाम कमाने के सिवा शिल्पा ने बिज़नेस में भी अच्छा नाम बना लिया है.
हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने मुंबई में अपना नया रेस्टोरेंट खोला है, यह रेस्टोरेंट शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के साथ मिल कर खोला है . इस बात की जानकारी खुद शिल्पा ने अपने फैंस के साथ शेयर करी थी. शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वो अपनी कई तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया के थ्रू फैंस के साथ शेयर करती रहती है. वही हाल ही में शिल्पा नेअपने सोशल मीडिया पर अपने आलीशान रेस्टोरेंट की फोटो शेयर करी थी साथ ही अपनी ख़ुशी भी जाहिर करी तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी का यह नया रेस्टोरेंट काफी आलीशान दिख रहा है.
शिल्पा ने मुंबई के बांद्रा में Bastian chain का रेस्तरां जो बॉलीवुड सेलेब्स के हैंगआउट की जगह है ठीक उसी चेन का एक और रेस्तरां मुंबई के वर्ली में खोला है. अपने इस खास अवसर पर उन्होंने अपने दोस्त जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख को बुलाया था साथ ही आपको बता दें कि शिल्पा मुंबई में Bastian chain की को- ओनर है.
वही शिल्पा, राज, और जेनेलिया डिसूजा ने वर्ली में बने बास्टियन रेस्तरां की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है इसमें होटल की कुछ झलक देखने को मिली। इस रेस्टोरेंट का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है इस होटल की खूबसूरती ने फैंस को हैरान कर दिया फैंस इस होटल की काफी तारीफ कर रहे साथ ही इससे बेहद पसंद कर रहे है.
वही एक्टर आर माधवन ने अपने ट्विटर पर होटल की इनसाइड फोटो शेयर की. माधवन ने ट्विटर पर रेस्टोरेट के अंदर की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ”8000 वर्गफीट में फैला बास्टियान लॉकडाउन के बाद खुल ही गया. शहर में सबसे अच्छा फूड और डेजर्ट. साथ ही माधवन ने शिल्पा और राज कुंद्रा को बधाई दी और आगे लिखा कि मैं आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं.” वही कुछ समय पहले शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ग्रुप फोटो शेयर करी जिसमे शिल्पा राज के कई फ्रेंड्स ने उनके रेस्टोरेट में हैंगऑउट किया और वह का खाना एन्जॉय किया.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…