Kajal Aggarwal haldi
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। कल 30 अक्टूबर को काजल और गौतम साथ फेरे लेंगे शादी के पहले काजल की मेहँदी और हल्दी की तस्वीरें सामने आ गई है।
काजल अग्रवाल के मुंबई स्थित घर पर इस जोड़ी की हल्दी सेरेमनी की गई, जिसके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अपनी हल्दी सेरेमनी में काजल येलो रंग के ऑउटफिट में खूबसूरत लग रही है। काजल का लुक सिंपल और एलिगेंट था तो वहीं गौतम किचलू भी हैंडसम लग रहे थे. अपने ऑउटफिट के साथ काजल ने फ्लोरल ज्वेलरी भी पहनी थी।
काजल अपनी हल्दी सेरेमनी में जम कर एन्जॉय करती नजर आ रही है और परिवार के साथ खूब डांस भी किया। काजल की बहन निशा अग्रवाल ने हल्दी सेरेमनी के लिए गुलाब रंग का घाघरा चुना निशा ने फोटोग्राफर्स को स्वीट्स भी डिट्रिब्यूट की ।
काजल अग्रवाल की शादी रस्मे हुई शुरू सामने आई मेहंदी की तस्वीरें
6 अक्टूबर को कजला अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर गौतम किचलू संग शादी का ऐलान किया था। अपने एक बयान को भी काजल ने जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैंने शादी के लिए हां कह दिया है। मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैं 30 अक्टूबर 2020 को गौतम किचलू से शादी करने जा रही हूं। ये शादी मुंबई में, प्राइवेट सेरेमनी में हमारे परिवार की मौजूदगी में होगी। इस महामारी के दौर का हमें दुख है लेकिन अपने नए सफर को शुरू करते हुए खुशी भी हो रही है। बस आपकी दुआएं चाहिए।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…