आज कल के समय में अपनी चीज़ो का इंश्योरेंस करवाना बढ़िया विकल्प हैं, कुछ लोग अपने घर गाड़ी और जीवन बीमा करवाते है. लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स जिनके सभी काम हट के करना पसंद है वैसे ही कुछ बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज ऐसे है जिन्होंने सब से अलग अपने बॉडी पार्ट्स का इंश्योरेंस करवा रखा है. आज आपको बताते है उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने गाड़ी , बंगलो, गहनों के सिवा अपने बॉडी पार्ट्स का इंश्योरेंस करवा रखा है.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की एक्टिंग और कड़क आवाज़ के लोग दीवाने है, इसलिए अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज़ का ही इंश्योरेंस करवा रखा है.
मल्लिका शेरावत के जलवे के सभी दीवाने है, मल्लिका का हुस्न ही उनके लिए बेशुमार है इसलिए 50 करोड़ में मल्लिका ने अपने पूरे बॉडी का इंश्योरेंस करवा रखा है.
बॉलीवुड की देसी गर्ल की स्माइल पर उनके फैंस काफी फ़िदा है प्रियंका ने कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपनी स्माइल को और भी खास बना रखा है आप जानके हैरान हो जाएंगे की देसी गर्ल ने अपनी कीमती मुस्कान का बीमा करवा रखा है. इतना ही नहीं प्रियंका ने अपनी स्माइल का कॉपीराइट भी करवा रखा है ताकि कोई और सर्जरी से प्रियंका जैसी खूबसूरत मुस्कान ना पा सके.
स्वर कोकिला के नाम से मशहूर गायिका लता मंगेशकर की मधुर आवाज़ के लोग दीवाने है. लोग आज भी लता जी के मीठे शब्दों को सुनने की चाह रखते है, इसलिए लता मंगेशकर ने अपने गले और सुरीली आवाज का इंश्योरेंस करवा रखा है.
स्पोर्ट्स जगत की टेनिस चैंपियन सानिया मिर्जा भी इस लिस्ट में शामिल है सानिया ने अपने हाथो में टेनिस पकड़ कर कई बड़े ख़िताब और जीत अपने नाम की है, इसलिए सानिया को अपने हाथो से बेहद प्यार है जिस वजह से सानिया ने अपने हाथ का ही बीमा करवा लिया है.
बॉलीवुड के हॉटेस्ट और फिटेस्ट एक्टर में से एक जॉन अब्राहम अपने लुक्स और मसल्स को लेकर काफी मशहूर है. जॉन ने फिल्म दोस्ताना के बाद अपने हिप्स का 10 करोड़ का इंश्योरेंस करवा रखा है.
अपने ढाई किलो के हाथ और दमदार आवाज़ से मशहूर सनी देओल को अपनी दमदार आवाज़ और डोले वाला ढाई किलो वाले हाथ से बेशुमार प्यार है जिसके चलते सनी ने अपने हाथ और आवाज़ का बीमा करवा रखा है.
बॉक्सर विजेंदर को रिंग में लोगो को धूल चटावाने का काफी शोक है, अपनी ऊँगली से विजेंदर ने कइयों को धूल चटा रखी है जिसकी वजह से वो अपनी उंगलियों से काफी प्यार करते है इसलिए विजेंदर ने अपनी उंगलियों का ही बीमा करवा लिया है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…