कोरोना महामारी के चलते साल 2020 बेहद ख़राब रहा वही अब इस साल का अंत होने वाला है लेकिन कोरोना वायरस अभी भी हमारे बीच है. वही आम लोगो के साथ ये साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी बेहद ख़राब रहा। साल 2020 में बॉलीवुड के कई नायाब सितारे इस दुनिया को अलविदा कर गए. इन सितारों का इस तरह से अलविदा कर देना सभी के लिए काफी झटकेदार रहा. आइए जानते है इस साल ऐसे कौन कौन से नायब सितारें हमारे बीच से चले गए.
टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मृत्यु ने सभी को चौंका दिया था. सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल की उम्र में 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में डिप्रेशन की वजह से फांसी लगा कर खुद की ज़िंदगी खत्म कर ली. वैसे तो सुशांत की यह मौत साल 2020 में सबसे ज्यादा विवादित मौत रही है. अभी तक भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई, एनसीबी और आईबी कई एंगल से कर रही है.
इसी साल अप्रैल में इरफ़ान खान ने दुनिया को अलविदा कहा था. कैंसर से एक साल लगातार जंग लड़ने के बाद इरफान खान ने 29 अप्रैल को अपनी आखिरी सांस ली थी. आखिरी बार फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ इरफान खान नजर आए थे. इरफ़ान की मौत से सभी को काफी सदमा लगा.
जब तक लोग और बॉलीवुड इंडस्ट्री इरफ़ान खान के मौत के सदमे से बाहर नहीं भी नहीं आई थी उससे पहले ही सभी को ऋषि कपूर की डेथ ने एक और बड़ा सदमा दे दिया था. इरफ़ान खान के जाने के अगले दिन ही बॉलीवुड सुपर स्टार ऋषि कपूर ने भी दुनिया छोड़ दी थी. ऋषि कपूर को सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिसके चलते वो अस्पताल में भर्ती थे और 30 अप्रैल को आखिरी सांस ली।
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 3 जुलाई को 71 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था. सरोज खान ने अपने करियर में 2000 से ज्यादा गानों के लिए कोरियोग्राफी की थी. सरोज खान के निधन पर बॉलीवुड शोक में डूब गया था.
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर साजिद वाजिद खान की जोड़ी अब टूट गयी है. इसी साल इस जोड़ी से वाजिद खान दुनिया को छोड़ गए. वाजिद खान किडनी से जुड़ी परेशानी से जंग लड़ रहे थे, लेकिन 42 साल की उम्र में 31 मई को दुनिया को अलविदा कह दिया.
सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी यानी जगदीप ने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. जगदीप का 8 जुलाई को मुंबई में निधन हुआ था.
90 के दशक में सलमान खान की फिल्मो में कई हिट गाने देने वाले एस.पी बालासुब्रमण्यम भी इस साल दुनिया को छोड़ गए. 25 सितंबर को कोरोना वायरस के कारण चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल में एस.पी बालासुब्रमण्यम ने अपनी अंतिम सांस ली.
फिल्म रेडी में सलमान खान के साथ काम कर चुके मशहूर कॉमेडियन और एक्टर मोहित बघेल का सिर्फ 27 साल की उम्र में 23 मई को निधन हो गया था. मोहित बघेल कैंसर से पीड़ित थे और मथुरा स्थित अपने घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली थी.
इसी साल 12 नवंबर को आसिफ हिमाचल में धर्मशाला के एक निजी कॉम्प्लेक्स में लटके मिले. उनके निधन का कारण अभी तक पता नहीं लगा है. आसिफ बसरा ने कई हिट फिल्मों में काम किया था.
लीजेंड्री फिल्ममेकर बासु चटर्जी भी इस साल दुनिया को अलविदा कह गए. बसु चैटर्जी ने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बासु चटर्जी बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर का 4 जून को निधन हो गया था. अलग अलग तरह की फिल्म बनाने के लिए बासु चटर्जी को जाना जाता था.
मशहूर एक्ट्रेस और वीजे चित्रा बुधवार यानि 9 दिसंबर को सुबह एक होटल रूम में मृत पाई गईं थी. पुलिस की जांच के आधार पर ये सुसाइड का मामला बताया जा रहा है. सुसाइड से एक रात पहले चित्रा लेट तक शूटिंग कर रही थी. शूटिंग के बाद चित्रा ने होटल रूम में भी चेक इन किया, लेकिन बाद में होटल की रिसेप्शनिस्ट को उनके मृत होने का पता लगा जिसके बाद उन्होंने पुलिस तक यह जानकारी पहुंचाई.
वही टीवी के मशहूर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का भी कोरोना के कारण निधन हो गया था. दिव्या की हालत काफी गंभीर थी. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. हालत गंभीर होने के कारण 7 दिसंबर को दिव्या ने दम तोड़ दिया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…