ब्रेन स्ट्रोक का शिकार होने के बाद राहुल रॉय मौत को मात दे कर वापस आए है सिर्फ राहुल ही नहीं बॉलीवुड के कई सेलेब्स मौत के मुँह से बच कर आए है, आइए उन सेलेब्स के बारे में जानते है जो मौत के मुँह से वापस निकल कर आए है.
कारगिल में अपकमिंग फिल्म ‘एलएसी: लाइव द बैटल’ की शूटिंग के दौरान नवंबर के आखिरी हफ्ते में अभिनेता राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हो गए थे. उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी लेकिन सोमवार को राहुल ने अपने इंस्टाग्राम के थ्रू अपना हाल बताया साथ ही उन्होंने कहा कि वे अब ठीक हो रहे हैं और जल्द ही काम पर लौट आएंगे।
यह दुर्घटना हेमा मालिनी के साथ 2015 मे हुई थी. जब उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था, हादसा बहुत भयानक था जिस कारण उनके चेहरे पर काफी टांके लगे थे, हादसे के दौरान उनके आंखे के काफी नज़दीक लगी थी और वे इस खतरनाक हादसे से बाल – बाल बची थी.
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा दो बार मौत को मात दे कर बची है. पहली बार कोलंबो के एक इवेंट में परफॉर्म कर रही थीं, तब वहा फ्रंट रो में बम ब्लास्ट हो गया था, जिसमे वो बाल बाल बच गयी थी. दूसरी बार जब वे थाईलैंड में हॉलीडे मनाने गई थीं तब वहां सुनामी आई और प्रीति चारों ओर से पानी से घिर गई थी तब भी किसी तरह प्रीति जिंटा को बचा लिया गया था.
सैफ अली खान ने अपनी ज़िंदगी के काफ़ी भयानक हदसे के बारे मे ज़िक्र किया था जिसमे उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म ‘क्या कहना’ की शूटिंग के समय सैफ अली खान का सिर एक पत्थर से टकराया था,इस कारण से उन्हें ‘100’ टांके लगवाने पड़े थे इन्होने बतया भी की ये उनकी लाइफ का सबसे भयानक हादसा था.
इस लिस्ट में सोनू सूद का नाम भी शामिल है सोनू भी एक खतरनाक हादसे का शिकार होते हुए बचे थे, एक बार उनकी कार ‘Audi Q7’ में एक्सीडेंट वैस्ट्रन एक्सप्रैस हाईवे पर आग लग गई थी. जिस पर काबू पाना मुश्किल हो गया था लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद वो कार के बाहर आए. फिर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.
जून, 2017 की बात है जब जायरा अपनी दोस्तों के साथ घूमने जा रही थी तभी उनकी कार ड्राइवर के कंट्रोल के बाहर हो गई थी. फिर कार डल लेक में जा गिरी हालांकि वहां के नजदीकी लोगों ने जायरा और उनकी दोस्तों को सही सलामत बचा लिया था.
साल 2017 मे सनी लियोनी का प्लेन क्रैश होने से बचा था. सनी अपने प्राइवेट प्लेन में अपने हसबैंड और टीम मैंबर्स के साथ जा रही थीं, तभी महाराष्ट्र के रूरल इलाके में प्लेन को क्रैश होने से बचाने के लिए उसकी एमरजैंसी लैडिंग करवाई गई और एक बड़ा हादसा होते होते बचा.
कॉमेडी नाईट विद कपिल से मशहूर हुए कॉमेडियन सुनील ग्रोवर 2014 में एक सड़क हादसे का शिकार होते होते बचे थे. बतादें कि मुंबई हाईवे पर सुनील की कार एक ऑल्टो कार से बुरी तरह से टकरा गई जिसमें सुनील की जान बाल-बाल बची गई थी.
साल 2003 में फिल्म अंदाज की शूटिंग के दौरान कुछ सीन्स साउथ अफ्रीका में शूट किये गए थे. जब इस फिल्म का एक गाना रब्बा इश्क़ न होवे शूट हो रहा था उस समय एक हादसा हुआ था जिसमे लारा दत्ता की जान पर बन आई थी. यह गाना एक चट्टान पर शूट किया जा रहा था तभी वह हाई टाइड आ गयी जिसका सामना लारा दत्ता नहीं कर स्की और पानी में गिर गयी और लारा को तैरना नहीं आता था. वही अक्षय कुमार ने पानी में जाकर लारा दत्ता को बचाया इस हादसे के बाद लारा बहुत घबरा गयी थी, यह तक कि कई दिनों तक शूटिंग भी नहीं करी.
बीते साल शबाना आजमी अपने पति जावेद अख्तर की बर्थडे पार्टी से लौट रही थीं. उसी दौरान उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में शबाना को काफी चेट आई थी और वो बेसुध हो गई थीं. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…