Bollywood News

बॉलीवुड के इन सेलेब्रिटी ने मौत को दी मात

ब्रेन स्ट्रोक का शिकार होने के बाद राहुल रॉय मौत को मात दे कर वापस आए है सिर्फ राहुल ही नहीं बॉलीवुड के कई सेलेब्स मौत के मुँह से बच कर आए है, आइए उन सेलेब्स के बारे में जानते है जो मौत के मुँह से वापस निकल कर आए है.

राहुल रॉय(Rahul Roy)

Rahul Roy

कारगिल में अपकमिंग फिल्म ‘एलएसी: लाइव द बैटल’ की शूटिंग के दौरान नवंबर के आखिरी हफ्ते में अभिनेता राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हो गए थे. उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी लेकिन सोमवार को राहुल ने अपने इंस्टाग्राम के थ्रू अपना हाल बताया साथ ही उन्होंने कहा कि वे अब ठीक हो रहे हैं और जल्द ही काम पर लौट आएंगे।

हेमा मालिनी(Hema Malini)

Hema Malini meet an accident

यह दुर्घटना हेमा मालिनी के साथ 2015 मे हुई थी. जब उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था, हादसा बहुत भयानक था जिस कारण उनके चेहरे पर काफी टांके लगे थे, हादसे के दौरान उनके आंखे के काफी नज़दीक लगी थी और वे इस खतरनाक हादसे से बाल – बाल बची थी.

प्रीति जिंटा(Preity Zinta)

Preity Zinta meet an accident

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा दो बार मौत को मात दे कर बची है. पहली बार कोलंबो के एक इवेंट में परफॉर्म कर रही थीं, तब वहा फ्रंट रो में बम ब्लास्ट हो गया था, जिसमे वो बाल बाल बच गयी थी. दूसरी बार जब वे थाईलैंड में हॉलीडे मनाने गई थीं तब वहां सुनामी आई और प्रीति चारों ओर से पानी से घिर गई थी तब भी किसी तरह प्रीति जिंटा को बचा लिया गया था.

सैफ अली खान(Saif Ali Khan)

Saif Ali Khan meet an accident

सैफ अली खान ने अपनी ज़िंदगी के काफ़ी भयानक हदसे के बारे मे ज़िक्र किया था जिसमे उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म ‘क्या कहना’ की शूटिंग के समय सैफ अली खान का सिर एक पत्थर से टकराया था,इस कारण से उन्हें ‘100’ टांके लगवाने पड़े थे इन्होने बतया भी की ये उनकी लाइफ का सबसे भयानक हादसा था.

सोनू सूद(Sonu Sood)

Sonu Sood meet an accident

इस लिस्ट में सोनू सूद का नाम भी शामिल है सोनू भी एक खतरनाक हादसे का शिकार होते हुए बचे थे, एक बार उनकी कार ‘Audi Q7’ में एक्सीडेंट वैस्ट्रन एक्सप्रैस हाईवे पर आग लग गई थी. जिस पर काबू पाना मुश्किल हो गया था लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद वो कार के बाहर आए. फिर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.

जायरा वसीम(Zaira Wasim)

Zaira Wasim meet an accident

जून, 2017 की बात है जब जायरा अपनी दोस्तों के साथ घूमने जा रही थी तभी उनकी कार ड्राइवर के कंट्रोल के बाहर हो गई थी. फिर कार डल लेक में जा गिरी हालांकि वहां के नजदीकी लोगों ने जायरा और उनकी दोस्तों को सही सलामत बचा लिया था.

सनी लियोनी(Sunny Leone)

Sunny leone meet an accident

साल 2017 मे सनी लियोनी का प्लेन क्रैश होने से बचा था. सनी अपने प्राइवेट प्लेन में अपने हसबैंड और टीम मैंबर्स के साथ जा रही थीं, तभी महाराष्ट्र के रूरल इलाके में प्लेन को क्रैश होने से बचाने के लिए उसकी एमरजैंसी लैडिंग करवाई गई और एक बड़ा हादसा होते होते बचा.

सुनील ग्रोवर(Sunil Grover)

Sunil Grover meet an accident

कॉमेडी नाईट विद कपिल से मशहूर हुए कॉमेडियन सुनील ग्रोवर 2014 में एक सड़क हादसे का शिकार होते होते बचे थे. बतादें कि मुंबई हाईवे पर सुनील की कार एक ऑल्टो कार से बुरी तरह से टकरा गई जिसमें सुनील की जान बाल-बाल बची गई थी.

लारा दत्ता(Lara Dutta)

Lara Dutta meet an accident

साल 2003 में फिल्म अंदाज की शूटिंग के दौरान कुछ सीन्स साउथ अफ्रीका में शूट किये गए थे. जब इस फिल्म का एक गाना रब्बा इश्क़ न होवे शूट हो रहा था उस समय एक हादसा हुआ था जिसमे लारा दत्ता की जान पर बन आई थी. यह गाना एक चट्टान पर शूट किया जा रहा था तभी वह हाई टाइड आ गयी जिसका सामना लारा दत्ता नहीं कर स्की और पानी में गिर गयी और लारा को तैरना नहीं आता था. वही अक्षय कुमार ने पानी में जाकर लारा दत्ता को बचाया इस हादसे के बाद लारा बहुत घबरा गयी थी, यह तक कि कई दिनों तक शूटिंग भी नहीं करी.

शबाना आजमी(Shabana Azmi)

Shabana Azmi meet an accident

बीते साल शबाना आजमी अपने पति जावेद अख्तर की बर्थडे पार्टी से लौट रही थीं. उसी दौरान उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में शबाना को काफी चेट आई थी और वो बेसुध हो गई थीं. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

1 सप्ताह ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

2 सप्ताह ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

1 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

1 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 महीना ago