Today’s Bollywood News: 03 दिसंबर को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कई दिलचस्प और हैरान करने वाली खबरें सामने आई हैं। जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है. यहां आपको 03 दिसंबर की पांच बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल हाल ही में एक दुर्घटना का शिकार हुए, लेकिन उस दुर्घटना के दौरान उनकी जान बच गई. जुबिन नौटियाल ने एक्सीडेंट के बाद एक पोस्ट शेयर करके अपने फैंस को इसकी जानकारी दी. आपको बता दें कि जुबिन नौटियाल एक बिल्डिंग की सीढ़ी से गिर गए थे, जिसके बाद उनके सिर में काफी चोट आई, इसके साथ ही उनकी कोहनी और पसलियां भी टूट गई. जुबिन नौटियाल को चोट लगने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन चल रहा है. इसके बाद जुबिन नौटियाल ने अस्पताल से ही एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी फैंस और ईश्वर को धन्यवाद देते हुए लिखा है, आप सब की दुआओं की वजह से में बच सका, अब मैं जल्दी ही ठीक हो कर घर चला जाऊंगा.
मोहब्बतें फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर को नई उड़ान देने वाले अभिनेता जिम्मी शेरगिल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. जिम्मी शेरगिल आज 52 साल के हो चुके हैं, हालांकि उनकी फिटनेस को देख कर आज भी कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. जिम्मी शेरगिल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत सन 1996 से की थी, जिनकी पहली फिल्म माचिस थी, लेकिन मोहब्बतें मूवी में अपने किरदार की वजह से ही काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी. जिम्मी शेरगिल ने मोहब्बतों के अलावा मुन्ना भाई एमबीबीएस, मेरे यार की शादी है आदि कई एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. वर्तमान में जिम्मी एक अभिनेता होने के साथ-साथ अच्छे प्रड्यूसर भी हैं. उधर बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन भी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं.
जाने-माने बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर ने अपनी बायोपिक बनाने का फैसला लिया है. इसमें वह अपने जीवन के समस्त अनुभवों को बयां करेंगे. इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड के अभिनेता रणवीर सिंह को पसंद किया है. उनका मानना है कि रणवीर सिंह गिरगिट की तरह रंग बदल कर हर रोल में फिट बैठते हैं. ऐसे में यदि वह उनकी बायोपिक करते हैं, तो यह उनके लिए बेहद अच्छी डियर साबित होने वाली है. हाल ही में करण जौहर और रणवीर सिंह की लौकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज होने वाली है.
कल यानि 4 दिसंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री हंसिका मोटवानी बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बनने वाली हैं. ऐसे में बीते दिन से ही उनके शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. जहां कल हंसिका मोटवानी के मेहंदी की तस्वीरें वायरल हुई थी, तो वही आज सूफी नाइट के दौरान हंसिका मोटवानी और सोहेल की जबरदस्त एंट्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आज हंसिका मोटवानी के यहां कॉकटेल पार्टी का आयोजन हो सकता है, और कल दोनों अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेंगे.
बॉलीवुड के किंग खान जल्द ही एक मूवी से फिल्मों में कमबैक करने वाले हैं. सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्शन में बनी फिल्म पठान जिसका टीजर शाहरुख खान के जन्मदिन के अवसर पर जारी किया गया था. यह फिल्म 25 जनवरी साल 2023 को रिलीज होने वाली है. आपको बता दें इस फिल्म का टीजर शाहरुख खान के फैंस को काफी पसंद आया था, जिसके चलते अब किंग खान के फैंस करीब 5 साल बाद शाहरुख खान की पर्दे पर वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ जॉन अब्राहम भी एक्शन रोल करते दिखाई देंगे. यह फिल्म भारत समेत 8 देशों में सूट हुई है, जो कि अब हिंदी तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…