जिंदगी को अपनी शर्तो पर जीने वाली सुष्मिता सेन की लाइफस्टाइल कई लोगो के लिए इंस्पिरेशन है।मिस यूनिवर्स बनने के बाद बिना शादी के दो बेटियों को गोद लेना हो या अपने से कम उम्र के मॉडल को डेट करना हो, सुष्मिता ने हमेशा से अपनी जिंदगी को बिंदास तरीके से जिया है और उनका यही अंदाज़ लोगो को बहुत पसंद आता है।
आज से 25 साल पहले सन 1994 में सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया था । इसी साल सुष्मिता ने ऐश्वर्या राय को पीछे छोड़कर फेमिना मिस इंडिया के खिताब पर भी कब्जा किया था। फेमिना मिस इंडिया कांटेस्ट के फाइनल में ऐश्वर्या राय , सुष्मिता सेन से महत .2 मार्क्स से हार गई थीं। और कहा जाता हे की यही से इन दोनों विश्व सुंदरियों के बीच कोल्ड वॉर की शुरुवात हुए थी।
1994 में गोवा में हुए फेमिना मिस इंडिया कांटेस्ट में ऐश्वर्या जीतने की प्रबल दावेदार थीं। खुद सुष्मिता को भी ऐश्वर्या की ही जीत की आसार नजर आ रहे थे ।आखिरी राउंड में सुष्मिता और ऐश्वर्या के बीच मुकाबला टाय हो गया जज ने दोनों को ही 9.33 नंबर दिए थे।
जजेस ने टाइ ब्रेक करने के लिए दोनों से एक-एक सवाल पूछा था। जिसमें ऐश्वर्या से पूछा गया – यदि आपको पति में गुणों की तलाश करनी है, तो द बोल्ड एंड ब्यूटीफुल के रिज फोरेस्टर और सांता बारबरा से मेसन कैपवेल में से किसे चुनेंगी? ऐश्वर्या ने जवाब दिया- मेसन, क्योंकि हम दोनों में बहुत सी चीजें समान है। मेसन का बहुत ही केयरिंग नेचर है, और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल है।
सुष्मिता से पूछा गया- अपने देश की टेक्सटाइल हैरिटेज के बारे में क्या जानती हैं। यह कितना पुराना रहा है और आप क्या पहनना पसंद करती हैं? सुष ने जवाब में कहा- मुझे लगता है कि यह सब महात्मा गांधी की खादी से शुरू हुआ था। तब से यह एक लंबा सफर तय कर चुका है, लेकिन टेक्सटाइल हैरिटेज की मूल बातें वही से हैं।मुझे भारतीय और पारंपरिक कपड़े पहनना बहुत पसंद है। मैं अपने वॉर्डरोब में भारतीय पारंपरिक कपड़े रखना चाहूंगी।’
टाई ब्रेकर राउंड में जज के एक सवाल के जवाब ने सुष्मिता को फेमिना मिस इंडिया के ताज का हकदार बना दिया।
हाल ही में राजीव मसंद के साथ हुए एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने पहली बार 25 साल पुरानी इस बात का खुलासा किया। उन्होंने अपने और ऐश्वर्या के बिच कोल्ड वॉर की खबरो को महज अफवाह बताया ।
ऐश्वर्या राय से कोल्ड वॉर के सवाल पर सुष्मिता ने कहा कि ‘अगर आप पुराने इंटरव्यू को देखें तो मैंने हमेशा ऐश्वर्या के प्रति गर्मजोशी दिखाई है। ऐश्वर्या दूसरों से बिल्कुल अलग हैं। हमारे बीच बिल्कुल भी कोल्डवार जैसा नहीं था। यह बहुत ही बकवास है।’
जब सुष्मिता से पूछा गया कि ‘क्या ऐश्वर्या को आप दोस्त कहेंगी तो उन्होंने बताया कि इसके लिए हमें एक दूसरे के साथ समय बिताना होगा लेकिन हम हमेशा एक दूसरे का सपोर्ट करते आए हैं। सालों बाद भी जब मैं ऐश्वर्या को देखती हूं तो उन्होंने बखूबी अपनी जिंदगी के रिश्ते को निभाया हैं। वो एक अलग इंसान हैं और मैं एक अलग इंसान हूं।’
सुष्मिता ने इसी इंटरव्यू में अपनी दोनों बेटियों रेने और अलीशा को गोद लेने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया की जब रेने को पता चला था कि उन्हें गोद लिया गया है तो उसका रिएक्शन क्या था। सुष्मिता कहती हैं, ‘हम साथ में बहुत सारे गेम खेलते हैं। एक दिन मैंने रेने को बताया कि उसे एडॉप्ट किया है तो रेने कहती है- क्या… मुझे गोद लिया गया है। मैंने कहा हां बायोलॉजिकल बहुत बोरिंग होता है। तुम बहुत खास हो क्योंकि तुम दिल से पैदा हुई हो। फिर वो सबसे यही कहने लगी कि तुम बायोलॉजिकल हो तो तुम बोरिंग हो।’
फिल्मो से ब्रेक लेने के बाद भी सुष्मिता फिटनेस का बहुत ध्यान रखती है वह अपने और बॉयफ्रेंड रोहन के फिटनेस के कई वीडियोस और फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है।
सुष्मिता ने अपने और रोहन के रिश्ते के बारे में भी बात की और बताया की दोनों कि मुलाकात एक फैशन शो के दौरान नहीं बल्कि इंस्टाग्राम की थ्रू हुए थी। रोहन ने उन्हें सीधे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था और गलती से उनसे वह मैसेज ओपन हो गया था यही से दोनों की बाते शुरू हुए और फिर पहली बार दोनों कॉफ़ी डेट पर मिले । सुष्मिता और रोहन दोनों ने ही अपने रिश्ते को कभी लोगो से नहीं छुपाया दोनों अक्सर अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते है ।रोहन सुष्मिता की दोनों बेटियों से भी काफी क्लोज है।
और भी ताज़ा तरीन अपडेट्स के लिए सब्सक्राइब करे गजब खबरे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…