कहते हैं बॉलीवुड में आपकी पहचान बनी है। तो आपका ईश्वर पिता होना बहुत जरूरी नहीं है तो आप सिर्फ मायानगरी की दुनिया में धक्के ही खा सकते हैं। बहुत ही कम लोग होते हैं जो आपका बॉलीवुड में सपोर्ट करते हैं। और किसी में से एक है बॉलीवुड का भाईजान सलमान खान जो हर किसी का समर्थन करता है। इस बार सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे अबीर या यू कहते हैं टाईगर को लॉन्च कर रहे हैं।
अबीर सिंह यानी टाइगर सलमान खान शेरा का बेटा है। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 7,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, और यह उनके पिता शेरा और सलमान खान के साथ उनकी तस्वीरों से भरा पड़ा है। अबीर, सलमान खान को अपना गॉडफादर मानते है।अपने पिता शेरा और अपने गॉडफादर सलमान खान की तरह ही टाइगर भी फिटनेस के दीवाने हैं। अपने जिमिंग से शेयर किए गए एक वीडियो में अबीर ने लिखा, “जब आप जानते हैं कि आप सीमाओं को पार कर सकते हैं तो आप इसे हासिल करने के लिए कुछ भी करेंगे। यह सब आपके दिमाग में है। जोखिम उठाएं और अपने डर पर जीत हासिल करे।टाइगर इससे पहले सलमान खान की ही फिल्म ‘सुल्तान’ पर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. बतौर एक्टर ये उनकी पहली फिल्म होगी, जिसे सलमान प्रोड्यूस करेंगे।
सलमान ने की डायरेक्टर सतीश कोशिश से बात सलमान खान ने टाइगर की डेब्यू फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए सतीश कौशिक से बात की है. स्क्रिप्ट तैयार है और नैरेशन भी कंप्लीट कर लिया गया है. अभी टाइगर के अपोजिट एक्ट्रेस की तलाश चल रही है. सलमान खान ने पर्सनली दो से तीन एक्ट्रेस अप्रोच किया है, हालांकि अभी तक किसी एक्ट्रेस को फाइनल नहीं किया गया है. ये फिल्म अगले साल जनवरी में फ्लोर पर जा सकती है. ऐसे में मेकर्स के लिए एक्ट्रेस सेलेक्ट टॉप प्राइयोरिटी है।अब देखना यह होगा कि सलमान कब तक टाईगर को इंडस्ट्री में लाते हैं। और टाईगर अपना मुकाम हासिल कर पाते है या नहीं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…