दैनिक राशिफल 14 March 2023 पर आप अपनी राशि के अनुसार अपने दैनिक भविष्यफल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको अपनी राशि के लिए उपलब्ध भविष्यफल मिलेंगे जो आपको उस दिन के लिए समस्त जीवन क्षेत्रों के बारे में बताएंगे, जैसे कि प्रेम, करियर, धन, स्वास्थ्य, आदि। यहाँ आप भविष्यफल में बताए गए सुझावों का उपयोग कर अपनी ज़िन्दगी को सुधार सकते हैं और अपने लक्ष्यों की ओर अधिकतम प्रगति कर सकते हैं। तो आज ही अपनी राशि के अनुसार भविष्यफल देखें और एक अच्छा दिन बनाएं।
आज आपको अपने प्रेमी की भावनाओं को समझने का प्रयास करना होगा वार्ना आपस में लड़ाई हो सकती है। आर्थिक रूप से देखें तो आज आप खर्चों के बोझ तले दब सकते हैं, अचानक ही किसी कार्य के लिए आपके पैसे खर्च हो सकते हैं जिससे आपके ऊपर आर्थिक बोझ काफी बढ़ जाएगा। लेकिन दूसरी तरफ अगर देखें तो कुछ स्रोतों से आपको आर्थिक लाभ होने की भी उम्मीद आज नजर आ रही है, हालाँकि ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आज मिलने वाले अवसर का उपयोग आप किस प्रकार से करते हैं। आर्थिक लाभ के लिए आज आप शेयर मार्किट और रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं। इस दिशा में किये गए निवेश आपको आने वाले समय में काफी लाभ पहुंचा सकते हैं। घर-परिवार के लिए आज का दिन अच्छा बीतेगा। पारिवारिक जीवन में आ रही समस्याएं कम हो सकती हैं। इसमें परिजनों का बड़ा योगदान भी देखने को मिल सकता है। परिवार की एकता को देखकर आपको अच्छा महसूस होगा। घर में मुखिया की सेहत कुछ कमज़ोर रह सकती है। अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। रिश्तेदारों के माध्यम से आज आपको किसी तरह का शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। रिश्तेदारों से आर्थिक मदद भी प्राप्त हो सकती है।
चूंकि आज आपके मन और दिमाग में रचनात्मक विचार उथल-पुथल करेंगे इसलिए इसका सही इस्तेमाल आप किताब, लेख या कहीं भी कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत कर के उठा सकते है। कार्यक्षेत्र और कारोबार में इससे आपको फायदा मिलेगा। सेहत के लिहाज से देखा जाए तो डायबिटीज और अस्थमा के मरीजों को आज अपना ख़ास ध्यान रखने की आवश्यकता है। विशेष रूप से डायबिटीज के मरीज आज मीठे से बिल्कुल दूर रहें। स्वाद के चक्कर में आपकी तबीयत खराब हो सकती है।
आज मेष राशि का शुभ अंक :- 1
जो जातक प्रेम प्रसंग में हैं उनके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आज आपके सामने कई मौके आएंगे जब आपका प्रियतम आपके दिल की बात जानने की उम्मीद करेगा। इसलिए ये आपकी ही जिम्मेदारी है कि आप उनकी उम्मीद पूरी करते हुए उनके सामने अपना दिल खोल कर रख दें। देखिएगा ऐसा करके न केवल आप अपने रिश्ते में भरोसा मजबूत कर पाएंगे बल्कि ऐसा करना दोनों के जीवन के लिए भी काफी अच्छा रहेगा। ऐसा करके आप दोनों अपने रिश्ते की विश्वास की डोर मजबूत करने में अपना-अपना योगदान देंगे। आज कहीं से रुके हुए धन के मिलने की भी पूरी संभावना है। यह धन आपकी कई आर्थिक परेशानियों को दूर कर देगा। रात के समय खाने पर किसी पुरानी बात को लेकर घर के वरिष्ठों से आप झगड़ सकते हैं। मेरी मानें तो एक चुप्पी धारण करके आप कई परेशानियों से बच सकते हैं।
आज आपको कार्यक्षेत्र में भी परिणाम अपने हक़ में मिलेंगे। साथ ही आज आपका बॉस या सीनियर्स आपके काम से खुश होकर आपकी सराहना करेंगे जिससे आपको भविष्य में आर्थिक तौर पर फायदा मिलेगा। आपके कार्य करने की क्षमता को देख सीनियर्स का भी सपोर्ट आपको मिल सकता है। इसके अलावा अभी तक आपको ऑफिस के जिस भी काम को करने में कठिनाई महसूस हो रही थी आज आप अपनी क्रिएटिविटी से उसे भी बहुत अच्छे से कर पाएंगे। यदि आप बेरोज़गार हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आज आपको कहीं से कॉल आ सकती है जिससे आपकी उम्मीद बंधेगी। वहीँ अगर आप व्यवसाय में हैं तो आज आपकी मेहतन रंग लाएगी और आप अपनी सूझबूझ से जिस कार्य का फल पिछले दिनों से चाह रहे थे आज वो फल आपके हक़ में आ सकता है। लेकिन उसके लिए आपको भी अपने आपको उस काबिल दिखाना होगा।
आज आप चुस्त-दूरुस्त रहेंगे और इसी वजह से आपको अपने स्वास्थ्य में भी अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे। लेकिन घर में चल रही किसी कलह की वजह से शाम के वक्त आपको मानसिक तनाव हो सकता है।
आज वृषभ राशि का शुभ अंक :- 4
प्रेम जीवन में प्रियतम के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। उनके साथ आप समय बिताकर उनके दिन को हसीन बना सकते हैं। आज की मुलाकात आपके प्रेम जीवन में मिठास घोलने का काम कर सकती है। आज आपके छोटे भाई-बहन को आपसे आर्थिक सहयोग की उम्मीद होगी लेकिन आप धन के अभाव में उनकी कोई भी सहायता नहीं कर पाएंगे। आज संभावना है कि आपके घर किसी बच्चे या युवा का आना हो जिसकी शैतानियों से आपका पूरा घर परेशान हो जाएगा। और आप खुद भी इसके कारण असहज सा महसूस करने लगेंगे।
कारोबारियों को आज अपने कारोबार में सकारात्मक बदलाव लाने की जरूरत है। अगर आप किसी आधुनिक उपकरण को आज अपने कार्यक्षेत्र में स्थापित करते हैं तो आपको फायदा हो सकता है। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को अपना काम समय पर खत्म करने की जरुरत है। सेहत की बात करें तो आज शारीरिक रूप से थोड़ी परेशानी महसूस कर सकते हैं। हालांकि इस शारीरिक दिक्कत की वजह आपका मानसिक तनाव भी हो सकता है। अक्सर कार्य का अतिरिक्त बोझ और घर में चल रहे अजीबो-गरीब मसले हमे मानसिक रूप से थोड़े विचलित और तनावग्रस्त कर देते है। जिसका सीधा-सीधा असर हमारे चेहरे और काम पर नज़र आ सकता है। इसलिए इनसे बचने के लिए आपको किसी भी चीज को आज अपने ऊपर हावी होने से न केवल रोकना होगा बल्कि अपनी सूझ-बूझ के अनुसार ही चीजों का प्रबंध करना भी होगा।
आज मिथुन राशि का शुभ अंक :- 7
प्रेम जीवन की डोर बहुत नाजुक होती है इसलिए इस रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने स्वभाव में अच्छे परिवर्तन लाएं। आज आपका आर्थिक पक्ष बेहद मजबूत दिखाई दे रहा है। आपको कहीं से आर्थिक लाभ हो सकता है। दैनिक आमदनी के बढ़ने के प्रबल योग दिखाई दे रहे हैं। शेयर बाज़ार, सट्टा बाज़ार या फिर लॉटरी आदि में आपको लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। म्यूअचल फंड में निवेश करना लाभकारी सौदा हो सकता है। वहीं शेयर मॉर्केट में इंट्रा ट्रे ट्रेडिंग से भी लाभ होने की संभावना है। यदि आपने पर्सनल या फिर होम लोन के लिए अप्लाई किया है तो आज उसमें आपको सफलता मिल सकती है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। पारिवारिक जीवन में जो नकारात्मकता बीते दिनों में थी वो आज खत्म हो सकती है। इस नकारात्मकता को दूर करने में आपने भी प्रयास किये हैं इसलिए आज आप आनंदित महसूस कर सकते हैं।
कारोबारियों को आज अच्छे फल की प्राप्ति करनी है तो ज्यादा से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। यह याद रखें कि जीवन में विपरीत परिस्थितियां भी आती हैं लेकिन अगर आप उनका डटकर सामना करते हैं तो स्थिति सुधरती भी है और इससे आपका मनोबल भी बढ़ता है। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज रोमांटिक मूड में रहेंगे और ऑफिस में किसी विपरीत लिंगी से आकर्षित हो सकते हैं। यह भी हो सकता है कि इस वैलेंटाइन को आप किसी को प्रपोज करें। स्वास्थ्य में बेहतरी करने के लिए आपको लगातार प्रयास करने की जरुरत है। सही समय पर व्यायाम और सही खान पान ही आपको फिट बनाए रख सकता है।
आज कर्क राशि का शुभ अंक :- 9
जहाँ तक प्रेम जीवन का सवाल है तो आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। पैसे के मामले में आज का दिन थोड़ा कमजोर रह सकता है। इसलिए धन का निवेश करने से आपको बचना चाहिए। लेकिन आवश्यक कार्य पर खर्च करना भी सही होता है इसलिए परिवार की जरूरतों से संबंधित जो कार्य हो उन पर खर्च कीजिए। आज आप ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट बेवजह अपने परिवार के किसी सदस्य पर निकाल सकते हैं। जिससे घर का वातावरण भी खराब हो सकता है।
आज का दिन अपने कार्य का सही आंकलन करने का है। अपनी पिछली गलतियों का सुधार करें और भविष्य को ध्यान में रखते हुए कोई ठोस योजना बनाएँ। आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है कि आप मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहें। इसलिए आज आपको अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अत्यंत आवश्यकता है। मस्तिष्क को जीवन का द्वार माना जाता है क्योंकि हमारे जीवन में हर अच्छी बुरी चीज का माध्यम मस्तिष्क को ही माना जाता है। आपकी सोच जितनी खुली और उच्च होगी आपका जीवन उतना ही आसान और सुखमय बीतेगा।
आज सिंह राशि का शुभ अंक :- 2
प्रेमियों के लिए आज का दिन विशेषतौर से चुनौती भरा व्यतीत हो सकता है, प्रेम की डोर को मजबूत करने के लिए आपको कुछ विशेष करने की आवश्यकता पड़ सकती है। अब आर्थिक जीवन की बात करें तो आज आप रियल एस्टेट में निवेश कर अच्छा ख़ासा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। इसके अलावा आज कोई दोस्त या करीबी आपसे लिए उधार भी आपको वापिस कर सकता है। आर्थिक रूप से अपनी मजबूती बनाये रखने के लिए आज पैसों के लेन -देन के मामले में थोड़ी सतर्कता बरतें और भावनाओं में बहकर पैसे खर्च ना करें। पारिवारिक जीवन की बात करें तो आज आपको थोड़ा संभलकर चलना होगा। अगर आपके परिवार में किसी भी बात को लेकर कोई वाद-विवाद चल रहा है या हुआ है तो आज आपको उस मामले में बेहद तोल मोलकर ही अपनी बात रखनी होगी। यदि आप ऐसा करने में असफल होते हैं तो आपकी परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है। जिससे परिवार में भी तनाव का माहौल बनेगा। दोस्तों मेरी मानें तो आज केवल तभी कुछ बोले जब बोलने की जरुरत हो। फिर देखिएगा ऐसा करके उस मामले को आप बिना कुछ किये ही हल कर देंगे।
कामकाज के क्षेत्र में आज का दिन सोच समझकर कदम बढ़ाने वाला है और दिल की जगह दिमाग से काम करने की आपको जरुरत है। अपने दिमाग को खुला रखें और हर काम को पूरी ईमानदारी और एक रणनीति के तहत करें। याद रखिए आप के वरिष्ठ अधिकारी आपके काम पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में ज़रा सी चूक आपको बहुत बड़ा नुकसान दे सकती है। अब बात करें सेहत की तो आज आपका स्वास्थ्य कुछ डांवाडोल रह सकता है। यदि आप डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और अस्थमा के मरीज हैं तो आज आपको विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही साथ युवाओं को फिटनेस का ध्यान रखते हुए आज से एक हेल्दी लाइफस्टाइल की शुरुआत करनी चाहिए वर्ना वो दिन दूर नहीं जब आपके पास पछताने के अलावा और कोई दूसरा चारा नहीं रहेगा।
आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 1
आप पंचांग, कुंडली, कुंडली मिलान, भगवद गीता, मुहूर्त,आरती और भी बहुत कुछ अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोगणित:होरोस्कोप,पंचांग ऍप
Page: 1 2
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…