आज का राशिफल | Today Horoscope in Hindi – 20 March 2023

aaj ka rashifal

दैनिक राशिफल 20 March 2023 पर आप अपनी राशि के अनुसार अपने दैनिक भविष्यफल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको अपनी राशि के लिए उपलब्ध भविष्यफल मिलेंगे जो आपको उस दिन के लिए समस्त जीवन क्षेत्रों के बारे में बताएंगे, जैसे कि प्रेम, करियर, धन, स्वास्थ्य, आदि। यहाँ आप भविष्यफल में बताए गए सुझावों का उपयोग कर अपनी ज़िन्दगी को सुधार सकते हैं और अपने लक्ष्यों की ओर अधिकतम प्रगति कर सकते हैं। तो आज ही अपनी राशि के अनुसार भविष्यफल देखें और एक अच्छा दिन बनाएं।

आज का मेष राशिफल

प्रेम जीवन में संगतता बनी रहेगी आज किसी बात को लेकर अपने संगी से आप झगड़ सकते हैं लेकिन जब आपको अपनी गलती का अहसास होगा तो आप तुरंत माफ़ी भी मांग लेंगे जिससे चीजें फिर से सामान्य हो जाएंगी। जिन जातकों का रिश्ता लंबे समय से चल रहा है वो आज अपने प्रेमी को शादी का प्रस्ताव दे सकते हैं। शादी का प्रस्ताव देने से पहले अपने प्रेमी के मूड का पता कर लें, जब वो अच्छे मूड में हों तभी शादी का प्रस्ताव दें। धन संबंधित मामलों में आज का दिन अच्छा रहने वाला है क्योंकि आज तक आपने जितनी भी मेहनत की है उसका फल भी आपके सामने आएगा। परिवार के सदस्यों और बच्चों आदि को जरूरी ताज़गी भी मिलेगी और एक दूसरे के प्रति उनका रिश्ता और भी अधिक मजबूत होगा। मनोरंजन के लिए आप सभी मिलकर कोई खेल खेल सकते हैं। यही एक ऐसा मौका होता है जब सभी परिवार के लोग मिलकर एक साथ खुशी से दिन बिताते हैं। इससे आपके पारिवारिक जीवन में एक नई ताज़गी आएगी।

कारोबारियों को आज के दिन मन मुताबिक फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। अगर आप इलेक्ट्रॉनिक सामान से जुड़ा बिजनेस करते हैं तो आज आपको लाभ हो सकता है। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातकों को आज कार्यक्षेत्र में मिले-जुले फल मिलने की आशा है। अपने काम में ध्यान लगाने के लिए अपनी वर्किंग टेबल के सामने गणेश जी की छोटी सी मूर्ति लगाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आज के दिन आपकी सेहत थोड़ी नाज़ुक रह सकती है और आप शारीरिक रूप से कमज़ोरी का अनुभव कर सकते हैं। आपकी उच्च बौद्धिक क्षमता है जो आपको अपने अंदर की कमियों से लड़ने में सहायता करेगी और अपनी कमियों को जानकर आप उन्हें दूर करने का भरसक प्रयत्न करेंगे। इससे आपको आशातीत सफलता और लोगों का स्नेह प्राप्त होगा।

आज मेष राशि का शुभ अंक :- 1

आज का वृषभ राशिफल

प्यार के मामले में आज का दिन सुपर हिट होने वाला है और आप अपने प्रियतम के साथ आज के दिन का भरपूर लुत्फ़ उठाएंगे।चाहे साथ खाना खाने जाएं या फिर कहीं घूमने फिरने या फिर कोई मनोरंजक फिल्म देखने, आज का दिन आप प्रेमी युगल के नाम रहेगा। आज के दिन अपने प्रियतम को कोई ऐसा उपहार दें, जो उनके दिल को छू जाए और आपका प्रेम जीवन आपके प्रियतम के प्यार और आपके रोमांस के साथ एक अच्छे दिन की ओर आगे बढ़े। आज के दिन प्यार के सकारात्मक संकेत आपको प्राप्त होंगे। आर्थिक पक्ष की बात करें तो आज आपको धन लाभ के योग हैं। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। आय के स्रोत में भी वृद्धि होने की संभावना है। परंतु धन के मामले में जरुरत से ज्यादा किसी व्यक्ति विशेष पर भरोसा करना उचित नहीं रहेगा। इससे आपको धन हानि भी हो सकती है इसलिए आपको इस बात पर ग़ौर करना होगा। पैतृक संपत्ति में वृद्धि होने की संभावना है। आज आप कोई वाहन भी ख़रीद सकते हैं या फिर ख़रीदने का विचार बना सकते हैं। परिवारिक जीवन में भी बाकी सदस्यों बातों को सुनने की आदत डालें अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो बाकी लोग भी आपकी बातों पर ध्यान नहीं देंगे और फिर आपको अकेलापन महसूस होगा।

कार्यस्थल पर आज आपको कोई नया कार्य मिल सकता है। यह कार्य आपके लिए चुनौतीभरा ज़रुर रह सकता है। परंतु इसे करने में आपको आनंद की अनुभूति प्राप्त होगी। किस्मत की बजाय अपने कर्म पर भरोसा रखें। क्योंकि कर्म ही आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी अवसरों को भुनाने का पूरा प्रयास करें। कारोबार से जुड़े जातकों को आज व्यापार में अच्छे अनुभव प्राप्त हो सकते हैं। वस्त्र एवं फूड से संबंधित व्यापार करने वाले जातकों को आज अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा रहने वाला है आज आपको सेहत को लेकर ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

आज वृषभ राशि का शुभ अंक :- 3

आज का मिथुन राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन दिलकश है आज आप एक अलग अंदाज से अपने प्रेमी को आकर्षित करने की कोशिश करते नज़र आएँगे। आज आप वो बातें भी अपने प्रेमी से खुलकर कह पाएंगे जिन्हें आप अब तक छुपाकर रखते थे। जो लोग सच्चे प्यार की तलाश में हैं उन्हें अपने लवमेट का इंतज़ार अभी और कुछ दिन करना पड़ेगा। इस राशि के पुरुष जातकों को आज आर्थिक तंगी के चलते अपने साथी के सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती हैं क्योंकि संभावना है कि आज वो आपसे कुछ ऐसी चीज़ माँगे जिसे दे पाने में आप सक्षम न हो। पारिवारिक जीवन में आज शांति बनी रहेगी आज आप परिवार के बाकी सदस्यों को बहुत ध्यान से सुन सकते हैं और हो सकता है कि उनकी बातों को सुनकर आपको अपनी समस्याओं का हल मिल जाए।

क़ारोबार में आज आपकी तरक्की हो सकती है। आज आप अपने व्यापार के विस्तार के बारे में सोच सकते हैं। बिजनेस में साझेदारी से लाभ होगा। हालाँकि साथ ही आपको अपने साझेदार पर भरोसा भी करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य की बात करें तो आज सेहत अच्छी रहेगी। साथ ही तनाव भी पहले के मुकाबले काफी कम महसूस करेंगे। अगर आप पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे तो आज सेहत में सुधार आने की आशंका है। लेकिन इसके लिए आपको अपनी दवाइयों को समय पर लेते रहने की ज़रूरत होगी। हो सके तो आज ध्यान और योग का सहारा लें। इससे आपको अच्छे से शुद्धता का एहसास होगा।

आज मिथुन राशि का शुभ अंक :- 5

आज का कर्क राशिफल

जो जातक प्रेम में पड़े हैं उन्हें आज अपने प्रेमी से किसी ऐसी चीज की मांग नहीं करनी चाहिए जिसे वो आपको दे न सकें। अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता बना रहे तो अपने अहम् को रिश्ते के बीच न आने दें। हालांकि आज आपको अचानक से किसी स्रोत से धन की प्राप्ति होगी जिससे आपको अंदरुनी प्रसन्नता का एहसास होगा। ये एहसास आपको न केवल मेहनत ज्यादा करने की प्रेरणा देगा बल्कि आपकी मेहनत की गति को भी आश्चर्यजनक रफ़्तार देगा। जैसा सभी जानते हैं कि धन आज के युग में हर व्यक्ति की ज़रूरत है इसलिए आज हर दूसरा व्यक्ति धन पाने के लिए किसी भी हद तक जाने में हीचकीचाहट महसूस नहीं करता है। आज आपको भी इस बात को समझते हुए अपनी भावनाओं के आवेश में न आकर अपनी भलाई के बारे में सबसे पहले सोचना चाहिए। पारिवारिक जीवन का सुख वहीं मनुष्य ले पाटा है जो उसका सम्मान करता है। इसलिए आज आपको भी इस बात को गाठ बांधने की ज़रूरत पड़ सकती हैं।

कामकाजी लोगों के लिए आज का दिन खुद को अभिव्यक्त करने के लिए काफी उम्दा है। आज आप कुछ ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं जो काफी रचनात्मक होगा। किसी सहकर्मी के साथ आज काम को लेकर आपकी झड़प हो सकती है, इस दौरान खुद पर काबू रखें और मामले को शान्ति से सुलझाने का प्रयास करें। लोगों को अपनी छवि बनाने में वर्षों लग जाते हैं लेकिन छवि खराब होने में सिर्फ एक सेकेंड का वक़्त लगता है। इसलिए इन बातों का ख्याल रखते हुए ही आज कोई कदम उठाएं। किसी नए बिजनेस की शुरुआत के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है, इस दिशा में उठाया जाने वाला कदम आपको आने वाले दिनों में तरक्की दे सकता है। अध्यात्म की सहायता लेने का सही समय है, क्योंकि मानसिक तनाव को भगाने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। ध्यान और योग आपकी मानसिक मज़बूती को बढ़ाने में कारगर रहेंगे।

आज का सिंह राशिफल

इस राशि के जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं उन्हें आज अपने लवमेट की बातों पर ध्यान देने की जरूरत है अगर आप उनकी बातों को नजरअंदाज करते हैं तो आप पर से उनका विश्वास उठ सकता है। जो लोग आज के दिन यात्रा करने वाले हैं उन्हें अपनी जरुरी चीजों को आज अपने साथ ले जाना नहीं भूलना चाहिए। घर से निकलने से पहले अगर अपने सामान को एक बार फिर देख लेंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आपके पास धन का आगमन हो सकता है। लिहाज़ा उसका इस्तेमाल सोच-समझकर करें। यदि आपने किसी को धन उधार दिया है तो संभवतः आज आपके पास वह धन वापस आ सकता है। पारिवारिक जीवन आज बेहतर रहेगा आज आपके बड़ों का आपको आशीर्वाद मिलेगा और आपके मन में भी उनके प्रति आज सेवाभाव जागेगा।

कारोबारियों को आज मेरी सलाह है कि कारोबार के संबंध में कोई लंबी यात्रा न करें और अगर यात्रा करना जरुरी हो तो घर से अपने बड़ों का आशीर्वाद लेकर अवश्य निकलें। आज उन लोगों से बचने की कोशिश करें जो आपके सामने अच्छा बनने का स्वांग करते हैं और पीठ पीछे आपकी बुराइयां करते हैं। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज कार्यक्षेत्र में अच्छा दिन बिताएंगे खासकर शाम का वक्त आपके लिए बहुत अच्छा होगा। आज आप ऑफिस से जल्दी घर आकर अपने साथी ख़ुशी दे सकते हैं। खेलना-कूदना आपके स्वास्थ्य को भी आज अच्छा बना सकता है। आज के दिन आप ऐसे काम कर सकते हैं जिससे लोगों का ध्यान आपकी ओर जाएगा।

आज सिंह राशि का शुभ अंक :- 4

आज का कन्या राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों को भी आज सतर्कता से चलने की जरूरत है। आज के दिन इस राशि के कुछ प्रेमियों को प्यार में निराशा हाथ लग सकती है। जितना हो सके चीजों को सुलझाने की कोशिश करें। आर्थिक रूप से आज आपका दिन काफी निराशाजनक बीत सकता है। आज का समय आपके परिवार के लिए अच्छा रहेगा और आपके माता-पिता अच्छे स्वास्थ्य का आनंद उठाएंगे। यदि आप कोई ऐसा कार्य करना चाहते हैं, जिसमें आपको अपने परिजनों की सहमति अथवा स्वीकृति लेनी आवश्यक है, तो आज का दिन आपके लिए बेहतर परिणाम देने वाला होगा।आपको अपने माता पिता को विश्वास में लेने का प्रयास करना चाहिए। इससे ना केवल आपको उनका सहयोग मिलेगा बल्कि आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।

कार्यक्षेत्र में आज आपके मन में नए-नए विचार जन्म लेंगे और आप जिन कार्यों को भी आज करना चाहेंगे उनमें आपको और दिनों के मुकाबले ज्यादा सफलता मिलेगी और अधिक फायदा भी प्राप्त होगा। यदि कोई पुरानी परियोजना अटकी पड़ी है तो उस पर पड़ी हुई धूल साफ करें और उसे दोबारा चालू करें। साथ ही किसी भी काम को करने से पहले घर के अनुभवी लोगों से राय अवश्य जरुर ले लें। अपनी सेहत को दुरुस्त बनाए रखने के लिए दिन की शुरुआत कसरत से करें। इससे आपके मन में सकारात्मक भाव पैदा होंगे। नियमित व्यायाम को अपनी दिनचर्या में जोड़ सकते हैं।

आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 7

आज का तुला राशिफल

प्यार के मामले में आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। ऐसा मुमकिन है कि आप इस दिन को अपने जीवन भर नहीं भूलें। लेकिन ऐसा तभी होगा जब आप आज प्यार में डूबने के मौके को हाथ से नहीं गँवाएँगे। आज का दिन प्यार में पूरी तरह से डूब जाने का दिन है इसलिए इस दिन का हर पल पूरी खुशी और जोश के साथ जियें। आज हर पल आपका प्रियतम आपके साथ ही बिताना पसंद करेगा। इसलिए उनके प्यार को और उनकी भावनाओं को समझें और उन्हें पूरा समय दें। आज आपको विशेष रूप से अपने धन से जुड़े मामलों में जरा संभलकर चलने की जरूरत होगी। आज के दिन यूँ तो बचत करने का प्रयास करेंगे लेकिन इसके बावजूद आज न चाहते हुए भी आपका किसी वास्तु की खरीददारी पर पैसा खर्च करना पड़ सकता है, जिससे आपका आर्थिक संतुलन थोड़ा बिगड़ सकता है। परिवार में यदि किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा हो तो उसे बढ़ने ना दें और समय रहते सुलझा लें, ताकि परिवार में शांति बनी रहे और सभी एक दूसरे के साथ प्रेमपूर्वक रहें। आज के दिन आप एक खास बात ध्यान रखें, दोस्तों के साथ आप कुछ समय तो बिताएंगे, लेकिन उनके साथ कोई भी कार्य करने से पूर्व अपने निजी हितों को अनदेखा बिल्कुल ना करें, क्योंकि हो सकता है कि वह आपकी जरूरतों को अधिक गंभीरता से ना लें और केवल अपने भले का सोचें। ऐसे में उनका साथ देकर आप उनका तो फायदा करा देंगे, लेकिन अपने बारे में बिल्कुल नहीं सोचेंगे, जिसकी वजह से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कार्यक्षेत्र में आज आप अच्छा करेंगे लेकिन कामों में आ रही बाधाओं से आप थोड़ा हतोत्साहित महसूस कर सकते हैं। ऐसे में इस स्थिति में हार मानकर अपनी मेहनत बीच में छोड़ने की बजाय आपको अपने काम को पूरा करने और नई योजना बनाने की ओर कार्य करना होगा। इससे आपके जूनियर्स भी प्रोत्साहित महसूस करेंगे और आपके काम में मदद करेंगे। व्यवसाय में पड़े जातकों को आज अपने निवेश के स्त्रोत को बढ़ाने और आय के नए जरिये तलाशने की ज़रूरत होगी। तभी आप भविष्य में किसी भी स्थिति में खुद को समृद्ध पाएंगे। स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित तो अवश्य रहते हैं लेकिन सेहत को दुरुस्त करने के लिए आप मेहनत करने में कोताही बरतते हैं ऐसा न करें।

आज तुला राशि का शुभ अंक :- 8

आज का वृश्चिक राशिफल

जो लोग प्रेम संबंधो में पड़े हैं आज वो अपने प्रेमी से दूरी बनाकर चलने की कोशिश करेंगे और इसका कारण होगा आपका किसी अन्य काम में बिजी होना। हालांकि आपका प्रेमी आपकी बातों को समझेगा और आपके मूड के अनुसार ही आपसे बातें करेगा। मेरी राय मानें तो पूरे दिन में थोड़ा समय अपने प्रेमी के लिए भी अवश्य निकालें। आर्थिक रूप से देखें तो आज आपको कमीशन, लाभांश और रॉयल्टी के जरिये काफी हद तक फायदा मिलने की उम्मीद है। दूसरी तरफ पूर्व में किये गए किसी निवेश का लाभ आज आपको प्राप्त हो सकता है। इसके साथ ही साथ आज आप यदि किसी विशेष योजना में निवेश करते हैं तो आपको आने वाले दिनों में विशेष लाभ प्राप्त होगा। घर-परिवार के लिए आज का दिन अच्छा बीतेगा। पारिवारिक जीवन में आ रही समस्याएं कम हो सकती हैं। इसमें परिजनों का बड़ा योगदान भी देखने को मिल सकता है। परिवार की एकता को देखकर आपको अच्छा महसूस होगा। घर में मुखिया की सेहत कुछ कमज़ोर रह सकती है। अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। रिश्तेदारों के माध्यम से आज आपको किसी तरह का शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। रिश्तेदारों से आर्थिक मदद भी प्राप्त हो सकती है।

अपने कार् क्षेत्र में आज आप अपने काम की बदौलत जाने जाएंगे, लेकिन बिना वजह की गॉसिप, गप्पबाज़ी और अफ़वाहों से दूर रहना आपके लिए अति आवश्यक होगा। आज आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। यात्रा अधिक दूरी की तो नहीं होगी, लेकिन सफर काफी मजेदार रहेगा और आपको अपने लोगों का साथ मिलेगा, जिससे इस यात्रा की खुशी में चार चाँद लग जाएंगे। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहें आज के दिन आपको आखों और पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है।

आज वृश्चिक राशि का शुभ अंक :- 1

Rubina Dilaik enjoys village life, food, playing Cards with sister Jyotika Dilaik

आज का धनु राशिफल

आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे। आर्थिक लाभ होने के पूरे चांस हैं आपके सितारे आज आपके लिए कुछ ऐसी स्थितियां पैदा करेंगे कि आप को धन लाभ हो जाएगा। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य पर धन ख़र्च हो सकता है।

कार्यक्षेत्र में आज आपकी मेहनत और लगन को सराहा जाएगा जिससे आपको वित्तीय लाभ भी मिल सकता है। काम के सिलसिले में आज आपको दूर की लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी या आईटी फर्म में कार्यरत हैं तो आज आपके पास कुछ ऐसे प्रोजेक्ट आएंगे जिसके सिलसिले में आपको विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इस बाबत कुछ ख़ास लोगों से बातचीत के दौरान अपने आँख और कान खुले रखें, संभव है कि आपके हाथ कोई ऐसी बात लगे जिसकी जानकारी आपको पहले नहीं थी। आज आपकी सेहत दुरुस्त रहेगी। मन भी प्रसन्न रहेगा। आज आप अपने मन को सही दिशा में मोड़ सकते हैं।

आज का मकर राशिफल

इस राशि के जो जातक प्रेम में पड़े हुए हैं उनको आज अच्छे अनुभव हो सकते हैं आज आपको प्रेम की उन गहराइयों का अहसास हो सकता है जिनसे अभी तक आप अछूते थे। अपने लवमेट के प्रति आपका जो लगाव है उसे बरकरार रखें इससे आपको भी ख़ुशी मिलेगी और आपका लवमेट भी आपसे खुश रहेगा। आज के दिन आप निवेश कर सकते हैं और घर से जुड़ा निवेश फायदेमंद भी हो सकता है इसलिए इस दिशा में जरूर सोचें। यदि आप मकान लेने की सोच रहे हैं तो आज का दिन इस काम के लिए काफी बेहतर रहेगा।पारिवारिक जीवन की बात करें तो आप पर हमेशा से ही जिम्मेदारियों का बोझ काफी ज्यादा रहा है। पारिवारिक जिम्मेदारियां आपके लिए उत्पन्न कर सकती है लेकिन धैर्य रखें क्योंकि आने वाले दिनों में आपका बेटा इन जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने के लिए पूरी तरह से तैयार होगा। युवाओं को आज अपने माता -पिता से किसी बात को लेकर डांट खानी पड़ सकती है जिससे दिन आपका उदासी में बीतेगा। परिवार में विवाह, हवन और पूजा पाठ आदि का आयोजन भी आज संभव है।

नौकरी पेशा से जुड़े लोग आज घर की समस्याओं को ऑफिस में ले आएँगे और इस वजह से उनके प्रदर्शन में कमी आएगी। नौकरी पेशा से जुड़े लोग आज ऑफिस में संभलकर रहें कोई आपके खिलाफ गलत योजना बना सकता है। इस राशि के जो जातक सांस की किसी बीमारी से जूझ रहे हैं वो आज अपना ख्याल रखें और हो सके तो घर से बाहर निकलने से पहले मास्क अपने चेहरे पर लगा लें।

आज मकर राशि का शुभ अंक :- 6

आज का कुम्भ राशिफल

इस राशि के जो लोग प्रेम संबंधों में पड़े हैं आज वो अपने संगी के साथ हंसी-ठिठोली करते नज़र आएँगे। आपके सेन्स ऑफ़ हयूमर से आज आपका प्रेमी प्रभावित होगा। आर्थिक रूप से कमजोर जातकों को आज पैसों में आ रही तंगी को सुधारने के लिए अच्छा बजट प्लान बनाने की ज़रूरत होगी। लेकिन ध्यान में रखें कि इस प्लानिंग का फायदा तब ही होगा जब आप फ़ालतू खर्चे करने से खुद को रोकें और जितना हो सके हर दिन के खर्चों का लेखा जोखा रखें। पारिवारिक जीवन में आज शांति बनी रहेगी आज आप परिवार के बाकी सदस्यों को बहुत ध्यान से सुन सकते हैं और हो सकता है कि उनकी बातों को सुनकर आपको अपनी समस्याओं का हल मिल जाए।

कार्यक्षेत्र में आपको मेहनत करने की आवश्यकता है ताकि आप अपने सीनियर की नज़रों अच्छे बने रहें। हो सकता है आपके ऊपर आज का दबाव देखने को मिले। लेकिन ऐसी स्थिति में आपको धैर्य से काम लेना होगा। इस बीच आप कोई शॉर्ट कट का रास्ता न अपनाएं नहीं तो इससे आपको नुकसान भी हो सकता है। साथ ही कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से भी आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। क़ारोबार में आज आप अधिक लाभ के बारे में न सोचें बल्कि आज आप ऐसा कदम लें ताकि आपको उसका दूरगामी परिणाम अच्छा मिले। आप अपने कारोबार में निवेश कर सकते हैं। अतिरिक्त धन को रियल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। आपकी सेहत आज आपको धोखा दे सकती है, बेहतर होगा आप अपने स्वास्थ्य को लेकर आज थोड़े संजीदा रहें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर के पास जाने से ना घबराएं।

आज कुम्भ राशि का शुभ अंक :- 5

आज का मीन राशिफल

आज का दिन प्रेमियों के लिए उतार चढ़ाव वाला रहेगा, आज अपने प्रेमी से दिल की बात करने से पहले एक बार विचार जरूर कर लें। प्यार में धोखा मिलना आज कल आम है इसलिए निराश ना हों बल्कि खैर मनाएं कि किसी धोखेबाज से आपको निजात मिली। यदि आप किसी बड़े प्रोजेक्ट में निवेश की सोच रहे हैं तो ,आज का दिन रियल एस्टेट में निवेश के लिए बेहद शुभ है। आज किये जाने वाले निवेश से आपको भविष्य में भी लाभ प्राप्त हो सकता है। परिवार के प्रति आज आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे और अपने बर्ताव में आपको उदार बनना पड़ेगा तथा परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुजारना आपके लिए आवश्यक होगा, क्योंकि आज उन्हें आप की आवश्यकता पड़ेगी। परिवार के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी के रूप में किसी घरेलू सामान को खरीदने में भी आप ख़ासी दिलचस्पी दिखाएँगे, जिससे परिवार के लोगों का चेहरा खिल उठेगा।

कार्यक्षेत्र में निराशा आपके काम करने की क्षमता को कम कर देती है, आज के दिन इस राशि के कारोबारियों को मेरी सलाह है कि निराशा को खुद पर हावी न होने दें अगर आपको कारोबार में मुनाफा नहीं हो रहा है तो कारोबार में अच्छे बदलाव लाने की कोशिश करें आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। इस राशि के जो जातक नौकरी पेशा से जुड़े हैं उन्हें आज अपने जूनियर्स का सहयोग मिल सकता है जिससे आप किसी जरुरी काम को तय वक्त से पहले निपटा सकते हैं। इससे आपको अपने बॉस की तारीफ़ भी मिल सकती है। काफी दिनों से चली आ रही कमरदर्द की समस्या से आज आपको निजात मिल सकता है।

आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 5

Related posts