दैनिक राशिफल 21 March आपके लिए कैसा दिन होने वाला है, आपको अपनी सेहत, परिवार, करियर और वित्त से संबंधित जानकारी इस राशिफल में मिलती है। यह राशिफल आपको अपने दैनिक जीवन के लिए संबंधित जानकारी देता है।
आज का मेष राशिफल
आज आपको खुद को आम परिचितों से अपनी किसी भी तरह की व्यक्तिगत या प्रेम संबंधी बातें साझा करने से रोकना चाहिए। क्योंकि कई दफा हम अपनी वो निजी बातें भावनाओं में बहकर दूसरों को बता देते हैं जिसके उजागर होने से किसी तीसरे व्यक्ति पर ऊँगली उठ जाती है। और इसका पछतावा हमें जब होता है तब तक देर हो गई होती है। आर्थिक लाभ के लिए आज आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं, हालांकि ये यात्रा आपको थकान और तनाव तो देगी लेकिन आर्थिक रूप से काफी फायदेमंद साबित होगी। आर्थिक उन्नति के लिए आपके द्वारा उठाये गए कदम आपके लिए आने वाले दिनों में लाभदायक साबित हो सकते हैं।
पारिवारिक जीवन आपका बढ़िया रहेगा और आपका मन इतना खुश होगा कि आप अपने दोस्त और परिवार के सदस्यों पर भी खूब दिल खोल कर खर्च करेंगे और उनके साथ समय बिताना आपको विशेष आनंद देगा। इससे आपका निजी जीवन शानदार रहेगा। कारोबारियों के लिए आज का दिन अच्छा है आज ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाने में सक्षम होंगे। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के लोग आज अपनी मीठी बातों से सहकर्मियों का दिल जीत सकते हैं साथ ही काम के प्रति भी आज आप गंभीर रहेंगे और समय पर हर काम पूरा कर पाएंगे। स्वास्थ्य जीवन में आपको आज कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे ज़रूरत से ज़्यादा खाना खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें।
आज मेष राशि का शुभ अंक :- 2
आज का वृषभ राशिफल
जो जातक प्रेम संबंधों में पड़े हैं वो आज अपने संगी के साथ अच्छा दिन बिता सकते हैं। अगर अपने साथी के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो अपने पहनावे का विशेष ख्याल रखें। अगर आपका लवमेट चाहता है कि आप अच्छे दिखें तो आपको भी इसके लिए कोशिश करनी चाहिए। अर्थ से जुड़ा मसला आपके हित में हो सकता है। पैतृक संपत्ति में आज वृद्धि होने की प्रबल संभावना है जिससे आपको खुशी मिलेगी। पैतृक संपत्ति को लेकर आज आप अपने घर-परिवार में किसी तरह का कोई झगड़ा या झगड़े की स्थिति देख सकते है। जिससे आप भी खुद को परेशान पाएंगे।
बीते कल को लेकर कोई भी चिंता न रखें तो अच्छा होगा, अपने आज को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे रहें कल खुद-ब-खुद बेहतर हो जाएगा। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के लोग आज अपनी सूझ-बूझ से अपने बॉस का दिल जीत सकते हैं। स्वास्थ्य में कुछ नकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। इन बदलावों से बचना चाहते हैं तो सेहत को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाएं।
आज वृषभ राशि का शुभ अंक :- 2
आज का मिथुन राशिफल
प्रेम जीवन को देखें तो आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। जिससे आपका प्रियतम आपसे ख़ासा प्रसन्न भी होगा। आज आपको मेरी सलाह है कि कहीं बाहर प्रिय संग घूमने जाने से पहले सही से तैयार होकर ही जाएं ये आपकी पर्सनालिटी को तो निखारेगा ही साथ ही साथ आपके साथी को भी ख़ुशी देगा। आर्थिक स्थिति आज सामान्य से काफी निम्न रह सकती है, किसी काम में लागए पैसे आज डूब सकते हैं। परिवार में परिस्थिति आपके अनुकूल नज़र आ सकती है। घर में परिजनों के बीच प्रेम-भाव नज़र आ सकता है। हालाँकि घर की महिलाओं के बीच स्थिति जस की तस देखने को मिल सकती है। अगर परिवार में कोई व्यक्ति बीमार है तो उसकी सेहत में सुधार देखने को मिल सकता है। घर में छोटे भाई बहनों को अधिक समय तक मोबाइल यूज़ करने से रोकें। ख़ासकर यदि वह अपना अधिक समय सोशल मीडिया में बिता रहे हैं तो उन्हें इस बात के लिए अवश्य टोकें।
कारोबारी आज धन से संबंधी समस्याओं को सुलझाने के लिए कोई बड़ा कदम उठाने की सोच सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है लेकिन साथ ही काम की अधिकता शाम के वक्त आपको मानसिक तनाव दे सकती है। आपको स्वास्थ्य यूं तो ठीक रहेगा लेकिन गलत खानपान के कारण आपको पेट से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है। इसलिए अपना ख्याल रखें।
आज मिथुन राशि का शुभ अंक :- 9
आज का कर्क राशिफल
इस राशि के वो जातक जो प्रेम संबंधों में पड़े हैं आज अपने प्रेमी को सरप्राइज दे सकते हैं। शाम का वक्त आप अपने लवमेट की बाहों में बाहें डाल कर बिता सकते हैं। जो लोग अपने प्रेमी से दूर रहते हैं वो आज फोन पर बात करके अपने प्रेमी से नजदीकी महसूस करेंगे। आज किसी के साथ भी किसी भी प्रकार का कोई लेन-देन न करें। हालांकि कुछ लोगों को आज आकस्मिक धन की प्राप्ति भी हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति तो मजबूत होगी ही साथ ही आपका भी मनोबल बढ़ेगा। पैसा हर किसी की बुनियादी ज़रूरत होती है और इस बात का ध्यान आपको भी रखना चाहिए लेकिन किसी भी गलत तरीके से पैसा कमाने के लिए अपने हाथ-पैर मारकर अपनी ऊर्जा बर्बाद नहीं करनी चाहिए।
कोई परिवार पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता है लेकिन परिवार के लोगों को मिलजुलकर चलना है तो किसी न किसी को सामंजस्य बिठाने की कोशिश करनी ही होती है। आप भी अपने परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के लिए प्रयास करेंगे तो स्थितियाँ जरुर बेहतर हो सकती हैं बस परिवार के प्रति अपने दायित्वों को समझिये। आज आपके कार्य पर सीनियर्स की नज़र हो सकती है। इसलिए अच्छा होगा कि ऑफिस या फिर अपने कार्य क्षेत्र में आज पूरे मन से कार्य करें और ऑफिस में व्यर्थ की बातों पर समय न गवाएँ। स्वास्थ्य को लेकर आज आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। हालांकि जो लोग शराब इत्यादि जैसी मादक चीजों का सेवन करते हैं उन्हें आज स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
आज का सिंह राशिफल
प्रेम संबंधित मामलों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। मर्यादित आचरण करना आपके लिए उत्तम रहेगा, प्रेम संबंधों में अति परेशानी का कारण बन सकती है। पैसा हाथ का मैल है, आता है और जाता है, लेकिन सही समय पर धन का सदुपयोग करना आपको वित्तीय संकटों से बचाता है। इसलिए धन का लेन देन सोच समझ कर करें अन्यथा आपके सामने आर्थिक रूप से चुनौतियाँ प्रस्तुत हो सकती हैं। आपके अंदर रचनात्मकता कूट-कूट कर भरी है, लेकिन आप आर्थिक रुप से कमजोर होने के कारण उस रचनात्मकता को साकार रूप देने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। यही वजह है कि आर्थिक समस्याओं के कारण आपकी रचनात्मक सोचने की क्षमता व्यर्थ हो रही है।
कई बार आपकी चुप्पी भी परिवार में समस्या की वजह बन जाती है इसलिए आपको सही समय पर बोलना और गलत समय में चुप रहना सीखना होगा। अपने कार्यालय में आज आपका दिन अच्छा रहेगा और आपके काम को सराहना भी प्राप्त होगी। वरिष्ठ अधिकारी आपको फेवर करेंगे और आपके सहकर्मी भी हर काम में आपकी मदद करते हुए नजर आएँगे। इससे आपको महसूस होगा कि आपने आज तक केवल पैसा ही नहीं कमाया, बल्कि लोगों की नजर में अपनी इज़्ज़त भी कमाई है। आज के दिन आपका स्वास्थ्य कुछ कमजोर होने के संकेत करता है। जीवन में व्यक्ति के लिए सेहत ही सबसे बड़ा धन है, इसलिए अपनी सेहत का सर्वप्रथम ध्यान रखें और पर्याप्त तथा सुपाच्य भोजन ही ग्रहण करें।
आज सिंह राशि का शुभ अंक :- 7
आज का कन्या राशिफल
प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। यह आपका ही निर्णय होगा। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। परिवार में किसी सदस्य से मनमुटाव हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको ख़ुद को शांत रखना होगा। घर में सभी से प्रेम से बातचीत करें।
काम के सिलसिले में आज कोई यात्रा हो सकती है। आज के दिन की गई यात्राएं काफी आनंददायक साबित होंगी और भविष्य में आप के लिए बहुत फायदे का सौदा साबित होंगी। आज आपको अपने कार्यालय में काफी सतर्क रहना चाहिए क्योंकि आज का दिन आपके करियर के लिए बढ़िया दिन नहीं है। बेहतर यही होगा कि आप अपना पूरा ध्यान अपने काम पर लगाएँ और व्यर्थ की बातों में समय बर्बाद ना करें। ना ही किसी के खिलाफ बोलें और ना ही किसी के खिलाफ कोई काम करें क्योंकि ऐसा करना आपके विरुद्ध जा सकता है और आप के वरिष्ठ अधिकारी आपके विरुद्ध कोई एक्शन ले सकते हैं।याद रखिए आपका अच्छा काम हर मौके पर आपको जीत दिलाता है। इसलिए अपने काम के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। आज आप मानसिक तौर पर कमजोर हो सकते हैं और आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी हो सकती हैं।
आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 8
आज का तुला राशिफल
प्रेम जीवन में कोई ख़ास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि आज प्रियतम से मुलाक़ात कर आप उनके साथ एक शानदार वक्त गुजार सकते हैं। आपका प्रिय आपसे किसी चीज़ की डिमांड भी कर सकता है। अगर दोनों के बीच ठीक संवाद नहीं है तो इसके चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुलझाई जा सकती हैं। आज अगर आप धन से जुड़े किसी मामले में निवेश करने की सोच रहें हैं तो इस दिशा में कोई भी फैसला लेने से पहले उस बारे में जांच पड़ताल जरूर कर लें। धन लाभ होने की संभावना आज ना के बराबर है, इसलिए हो सके तो आज के दिन किये जाने वाले निवेशों से बचें। आज आपको किसी ऐसे निर्णय का पालन करना पड़ सकता है, जिसके चलते आपके सम्मान को ठेस पहुंचे। इसलिए आपको अपने मन को शांत करते हुए ही आगे बढ़ने की ज़रूरत होगी।
आज आपके कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानी आएगी लेकिन आपके मजबूत हौसले के सामने टिक नहीं पाएगी और आपकी क्षमता ही आपको खास पहचान दिलाएगी। आपका वह सहकर्मी जो सबसे ज्यादा आपको परेशान करता है, आज वही आपको ज्ञान देता हुआ नजर आएगा। कारोबार की स्थित ठीक-ठाक रहेगी। आज आप मानसिक तौर पर कमजोर हो सकते हैं और आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी हो सकती हैं।
आज तुला राशि का शुभ अंक :- 5
आज का वृश्चिक राशिफल
इस राशि के वो जातक जो प्रेम संबंधों में पड़े हैं वो आज के दिन वासना को खुद पर हावी न होने दें। प्यार के बंधन को समझने की कोशिश करें प्यार शरीर नहीं बल्कि दो आत्माओं का मिलन है, जिस दिन आपको इस बात का अहसास हो जाएगा उस दिन आपका प्रेमी आपके और नजदीक आ जाएगा। आर्थिक मजबूती के लिए आपको आज अधिक प्रयास करने पड़ सकते हैं। धैर्य न खोएं और हर काम को सोच समझकर करें। आज संभावना है कि आपके भाई-बहन में से किसी एक के चलते आपके माता-पिता गुस्सा हो जिससे आपके घर का वातावरण थोड़ा तनावपूर्ण हो जाएगा।
करियर क्षेत्र के लिए आज दिन बेहतर रह सकता है। क्योंकि ग्रह नक्षत्र इसके लिए अनुकूल संकेत दे रहे हैं। कार्यक्षेत्र में बेहतर परिणाम पाने के लिए आप मेहनत भी करेंगे और आपकी मेहनत रंग भी लाएगी। अपने सीनियर्स से बहसबाज़ी न करें, बल्कि उनके दिशा-निर्देशों का पालन करें। कई बार आपको अपना मन मारकर भी काम करना होता है। क़ारोबार में आज मुनाफ़ा हो सकता है। इसलिए व्यापार से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन अच्छा साबित हो सकता है। हालांकि अति उत्साह में आने की ज़रुरत नहीं है। व्यापार के प्रति आपकी लगन और मेहनत आपके लिए कारगर साबित होगी। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन काफी अच्छा रहेगा और आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे।
आज वृश्चिक राशि का शुभ अंक :- 6
आज का धनु राशिफल
आज के दिन ऐसी संभावना है कि आप अपने प्रियतम का दिल दुखा दें। यदि ऐसा हो तो तो उन्हें मनाना भी आपका ही काम है। क्योंकि प्यार का रिश्ता प्यार से ही चलता है और उसके लिए भावनाएं बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इन आर्थिक चुनौतियों ने आपकी रचनात्मक सोचने और समझने की क्षमता को कमजोर कर के रख दिया है। इसके लिए आपको अपनी ओर से पूरे प्रयास करने चाहिए ताकि यह स्थिति आप पर हावी ना हो सके। परिवार में दूरियों का कारण यही होता है आपका सिर्फ अपने बारे में सोचना। इसलिए मेरी सलाह है कि हर काम को पूरी तन्मयता के साथ करें लेकिन काम वही करें जिसमें सब लोग राजी हों।
इस राशि के नौकरी पेशा लोगों का दिन आज भले ही कैसा भी रहे लेकिन आज की शाम आपके लिए यादगार रहेगी, क्योंकि आप आज अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं और अपनी थकान मिटा सकते हैं। वहीं कारोबारी लोग आज अपनी पूंजी का लखा जोखा करते दिख सकते हैं और इसकी वजह होगी खातों में आयी अनियमितता। काफी दिनों से चली आ रही कमरदर्द की समस्या से आज आपको निजात मिल सकता है।
आज का मकर राशिफल
जो जातक प्रेम की नाव में सवार हैं। उन्हें प्रेम सागर की लहरों का आनंद तभी मिलेगा जब वो अपने साथी को रिस्पैक्ट देंगे। आर्थिक जीवन में तरक्की पाने के लिए आप आज कोई नायाब आइडिया या विचार निकाल सकते हैं। इसके अलावा आज यदि आप शेयर मार्किट और रियल एस्टेट में निवेश करते हैं तो इससे आगे जाकर आपको काफी फायदा मिल सकता है। आज के दिन घर में किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। ऐसे में आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की आवश्यकता है क्योंकि आपका गुस्सा बात का बतंगड़ बना सकता है। जितना हो सके कम बोलें और मामले को शांति से सुलझाने की कोशिश करें।
कार्यक्षेत्र में कठिन परिश्रम का फल आपको मिलेगा और आपकी पदोन्नति होने की दिशा में प्रयास आगे बढ़ेंगे। इस सब में आपके सीनियर भी आपका साथ देंगे। कुछ लोग आपको अपना प्रेरणा स्रोत बना सकते हैं। इसके परिणाम स्वरूप आपके आलोचक मुंह खोलने से बचेंगे और आपके सामने आने की हिम्मत नहीं करेंगे। करोबार के लिए दिन सामान्य है। जिन लोगों ने अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरती है उन्हें आज कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खुद को फिट रखने के लिए कोशिशें करें।
आज मकर राशि का शुभ अंक :- 9
जयपुर में जैन धर्मशालाओ के नाम एवं पते
आज का कुम्भ राशिफल
प्रेम जीवन की बात करें तो आज आपको अपने पार्टनर की तरफ से प्यार में झटका मिल सकता है और आपके कीमती तोहफे भी आज अपना जादू चलाने में विफल रहेंगे। प्रेम जीवन में किसी भी तरह की कड़वाहट ना आये इसके लिए आपको समय समय पर अपने पार्टनर से दिल की बातें शेयर करती रहनी होंगी। आज के दिन आपकी आर्थिक जीवन में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है। कारोबार करने वाले लोगों को आज पैसों के लेन-देन में सतर्कता बरतनी होगी। क्योंकि आज उम्मीद हैं कि आपके शत्रु आपको नुक्सान पहुँचाने की योजना बनाएं। इसलिए आज आँख मूंदकर किसी पर भी विश्वास न करें और लेन-देन की हर गतिविधि पर अपनी पैनी नज़र बनाए रखें।
पारिवारिक जीवन को बेहतर करने की आपकी सारी कोशिशें आज खराब हो सकती हैं। घर का कोई सदस्य आपकी विश्वसनियता पर ही सवाल खड़े कर सकता है।
आज आप ऊर्जावान रहेंगे, जिसका सकारात्मक प्रभाव न केवल आपके निजी जीवन पर पड़ेगा बल्कि आप अपने कार्यक्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने में भी सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। क्योंकि आज परिस्थितियाँ आपके अनुकूल दिखाई दे रही हैं। बॉस आज आपके कार्य की तारीफ़ कर सकता है। आज आपको आपकी मेहनत का अच्छा परिणाम भी प्राप्त हो सकता है। कोशिश करें कि आज के दिन को और शानदार बनाएं। सहकर्मियों के सहयोग से आज का दिन आपका अधिक उत्पादित रह सकता है। आज आपके शत्रु भी आपका सामना करने से घबरा सकते हैं। व्यापार में लाभ होने की प्रबल संभावनाएँ दिखाई दे रही हैं। यदि आपका विदेश व्यापार से संबंध है तो आपको उसमें आज जबरदस्त लाभ हो सकता है। स्वास्थ्य को लेकर कई दिनों से चली आ रही आपकी चिंताएं सही होने से पहले ही चिकित्सक से सलाह लें। और इस दौरान छोटी से छोटी बिमारी को भी गंभीरता से लें अन्यथा कब ये बीमारी किसी घातक बीमारी का रूप ले आपको पता भी नहीं चलेगा। और हाँ याद रहे कि स्वास्थ्य में नौसिखियों के नुस्खों के भरोसे बिलकुल मत बैठें।
आज कुम्भ राशि का शुभ अंक :- 2
आज का मीन राशिफल
लवमेट के साथ आज आपका वाद विवाद भी हो सकता है लेकिन इन बाधाओं को दूर कर आप दोनों एक अच्छा वक़्त बीता पाएंगे। आज के दिन ध्यान रखें की कोई भी महत्वपूर्ण फैसला जल्दबाजी में ना लें, ऐसा कोई काम ना करें जिससे आपको जिंदगी में आगे पछताना पड़े। धन के मामले में आज का दिन आपके अनुकूल नजर नहीं आ रहा है इसलिए पूरी कोशिश करें कि आज आप निवेश से दूर रहें क्योंकि आज के दिन निवेश करना आपके लिए घाटे का सौदा होगा। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें और आमदनी और खर्चों के बीच तालमेल बिठाने का प्रयास करें। ऐसे खर्चे जो अति आवश्यक हैं केवल उन्हीं पर आज खर्च करें बाकियों को कुछ समय के लिए टाल दें। पारिवारिक जीवन के लिए दिन बहुत अच्छा नहीं है। यदि आप अपने परिवार से दूर रहते हैं तो आज आपको उनकी याद आ सकती है। हालाँकि फोन या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से आप उनसे बातचीत कर सकते हैं। घर में किसी सदस्य की सेहत भी गिर सकती है। ऐसे में आप उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं।
कारोबारियों को आज फायदा होगा लेकिन साथ ही थोड़ा बहुत नुकसान भी हो सकता है। दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है लेकिन दिन ढलने के बाद जब आप आकलन करेंगे तो पाएंगे कि यह दिन बाकी दिनों के मुकाबले ज्यादा जीवंत था। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के लोग आज अपने किसी जूनियर के काम से नाखुश हो सकते हैं और उनपर भड़क सकते हैं हालांकि बाद में आपको अपने व्यवहार की वजह से ग्लानि होगी और आप इसके लिए माफ़ी भी मांग सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन काफी बेहतरीन रहने वाला है और आज के पूरे दिन आप इंजॉय करेंगे। आज आपकी ऊर्जा देखते ही बनेगी क्योंकि आप पूरी तरह से जोश में रहेंगे और हर काम में आगे बढ़ कर हिस्सा लेंगे जिससे उस काम में सफलता मिलने की संभावना और भी अधिक बढ़ जाएगी और आपके आसपास के लोग आपकी इस तेजी की प्रशंसा करेंगे।
आज मीन राशि का शुभ अंक :- 8