धर्म

नवरात्रि में इन उपायों को करने से घटेगी आपकी समस्या और बढ़ेगी आपकी समृद्धि

नवरात्रि का त्योहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की उपासना की जाती है। यह त्यौहार भारत के हिंदू धर्म को मानने वाले हर व्यक्ति के लिए खास होता है। इन दिनों भक्त माता को प्रसन्न रखने के लिए व्रत रखते हैं और पूरे नियम कानून और श्रद्धा के साथ व्रत का पालन करते है। भक्त हर दिन माता के रूपों की पूजा करते हैं। आपको बता दें यदिआपके जीवन में कोई समस्याएं हैं जैसे कि गृह क्लेश या फिर कोई बीमारी और आप उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप नवरात्रि में करके अपने जीवन के संपूर्ण दुखों से छुटकारा पा सकते हैं तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में

जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति(get out of trouble)

नवरात्रि के दौरान माता रानी का ध्यान करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है

मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान माता रानी का ध्यान करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। कहा जाता है कि नवरात्रि के दौरान घर में साफ-सफाई विशेष ध्यान रखना चाहिए। रोजाना घर में पोछा लगाना चाहिए और पोछा लगाते समय पानी में गंगाजल का प्रयोग करें।

घर खरीदने के लिए करें ये उपाय(buy new home)

नवरात्रि में मिट्टी का छोटा सा घर बनाकर पूजा स्थल में रखें

अगर आप खुद का घर बनाना चाहते हैं तो घर का सपना पूरा करने के लिए नवरात्रि में मिट्टी का छोटा सा घर बनाकर पूजा स्थल में रखें। इस उपाय को करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।

उन्नति के लिए करें ये उपाय(Do these measures for progress)

एक सिक्का लेकर अपनी मन्नत मांगें और इस सिक्के को तुलसी के नीचे मिट्टी में दबा दें

नवरात्रि के दौरान घर में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। अगर पहले से ही घर में तुलसी का पौधा मौजूद है, तो एक सिक्का लेकर अपनी मन्नत मांगें और इस सिक्के को तुलसी के नीचे मिट्टी में दबा दें। ऐसा करने से उन्नति के नए मार्ग प्रशस्त होंगे और जीवन में सफलता मिलेगी।

गृह क्लेश दूर करने के उपाय(home remedies)

नवरात्रि में नौं दिनों तक लगातार पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्त्रोत पाठ करें

गृह क्लेश हो रहा हो या फिर घर में कोई परेशानी हो तो नवरात्रि में नौं दिनों तक लगातार पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्त्रोत और दुर्गा जी की नामावली का पाठ करें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगेगा और गृह क्लेश भी समाप्त होगा।

धन प्राप्ति के लिए उपाय(get money)

नवरात्रि में एक पान के पत्ते पर गुलाब की कुछ पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें

यदि आपके पास पैसा टिकता नहीं या धन संबंधित कोई भी परेशानी आ रही है, तो नवरात्रि में एक पान के पत्ते पर गुलाब की कुछ पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें। इससे धन आगमन के रास्ते खुलेंगे।

नौकरी में प्रमोशन के लिए उपाय(get promotion in job)

नवरात्रि में पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाएं

नौकरी में प्रमोशन या व्यापार में बढ़ोतरी के लिए नवरात्रि में पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाएं और इसे मां दुर्गा को अर्पित कर दें। इसके बाद पान के पत्ते को अपने सिर के पास रखकर सो जाएं। अगले दिन सुबह उठकर पान के पत्ते को किसी दुर्गा मंदिर के पीछे रख आएं। मान्यता है कि इससे आपकी सभी बाधाएं दूर होंगी और कार्य में प्रगति आएगी।

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago