नवरात्रि में इन उपायों को करने से घटेगी आपकी समस्या और बढ़ेगी आपकी समृद्धि

Navratri special pooja

नवरात्रि का त्योहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की उपासना की जाती है। यह त्यौहार भारत के हिंदू धर्म को मानने वाले हर व्यक्ति के लिए खास होता है। इन दिनों भक्त माता को प्रसन्न रखने के लिए व्रत रखते हैं और पूरे नियम कानून और श्रद्धा के साथ व्रत का पालन करते है। भक्त हर दिन माता के रूपों की पूजा करते हैं। आपको बता दें यदिआपके जीवन में कोई समस्याएं हैं जैसे कि गृह क्लेश या फिर कोई बीमारी और आप उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप नवरात्रि में करके अपने जीवन के संपूर्ण दुखों से छुटकारा पा सकते हैं तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में

जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति(get out of trouble)

Mata rani
नवरात्रि के दौरान माता रानी का ध्यान करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है

मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान माता रानी का ध्यान करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। कहा जाता है कि नवरात्रि के दौरान घर में साफ-सफाई विशेष ध्यान रखना चाहिए। रोजाना घर में पोछा लगाना चाहिए और पोछा लगाते समय पानी में गंगाजल का प्रयोग करें।

घर खरीदने के लिए करें ये उपाय(buy new home)

new home
नवरात्रि में मिट्टी का छोटा सा घर बनाकर पूजा स्थल में रखें

अगर आप खुद का घर बनाना चाहते हैं तो घर का सपना पूरा करने के लिए नवरात्रि में मिट्टी का छोटा सा घर बनाकर पूजा स्थल में रखें। इस उपाय को करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।

उन्नति के लिए करें ये उपाय(Do these measures for progress)

Success
एक सिक्का लेकर अपनी मन्नत मांगें और इस सिक्के को तुलसी के नीचे मिट्टी में दबा दें

नवरात्रि के दौरान घर में तुलसी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। अगर पहले से ही घर में तुलसी का पौधा मौजूद है, तो एक सिक्का लेकर अपनी मन्नत मांगें और इस सिक्के को तुलसी के नीचे मिट्टी में दबा दें। ऐसा करने से उन्नति के नए मार्ग प्रशस्त होंगे और जीवन में सफलता मिलेगी।

गृह क्लेश दूर करने के उपाय(home remedies)

grah kalesh
नवरात्रि में नौं दिनों तक लगातार पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्त्रोत पाठ करें

गृह क्लेश हो रहा हो या फिर घर में कोई परेशानी हो तो नवरात्रि में नौं दिनों तक लगातार पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्त्रोत और दुर्गा जी की नामावली का पाठ करें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगेगा और गृह क्लेश भी समाप्त होगा।

धन प्राप्ति के लिए उपाय(get money)

dhan
नवरात्रि में एक पान के पत्ते पर गुलाब की कुछ पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें

यदि आपके पास पैसा टिकता नहीं या धन संबंधित कोई भी परेशानी आ रही है, तो नवरात्रि में एक पान के पत्ते पर गुलाब की कुछ पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें। इससे धन आगमन के रास्ते खुलेंगे।

नौकरी में प्रमोशन के लिए उपाय(get promotion in job)

job promotion
नवरात्रि में पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाएं

नौकरी में प्रमोशन या व्यापार में बढ़ोतरी के लिए नवरात्रि में पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाएं और इसे मां दुर्गा को अर्पित कर दें। इसके बाद पान के पत्ते को अपने सिर के पास रखकर सो जाएं। अगले दिन सुबह उठकर पान के पत्ते को किसी दुर्गा मंदिर के पीछे रख आएं। मान्यता है कि इससे आपकी सभी बाधाएं दूर होंगी और कार्य में प्रगति आएगी।