नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा से जीवन का हर दुख, हर समस्या खत्म हो सकती है.इन नौ दिनों में माता के हर रूप की पूजा करके आप अपने जीवन में वह सबकुछ पा सकते हैं.जिनकी आप कामना करते हैं.आइए जानते हैं.नवरात्रि के आंठवे दिन मां दुर्गा के किस रूप की पूजा होती है.और आंठवे दिन की पूजन विधि क्या है. साथ ही इस दिन कौनसे कपड़े पहनने चाहिए जिससे मां दुर्गा प्रसन्न हो.
आठवें दिन महागौरी की पूजा(Worship of Mahagauri on the eighth day)
शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन देवी महागौरी की आराधना की जाती है. देवी श्वेत वर्ण वाली हैं.व उनका वाहन वृषभ है. चार हाथों वाली देवी अपने दाहिने हाथों में से एक में त्रिशूल धारण करती व दूसरा अभय मुद्रा में रहता है.उनके बाएं हाथों में से एक में डमरू व दूसरा वरद मुद्रा में रहता है.यह माना जाता है कि वह राहु ग्रह का संचालन करती हैं.
शिवपुराण के अनुसार, महागौरी को 8 साल की उम्र में ही अपने पूर्व जन्म की घटनाओं का आभास हो गया था.इसलिए उन्होंने 8 साल की उम्र से ही शिव भगवान को पति रूप में पाने के लिए तपस्या शुरू कर दी थी. इसलिए अष्टमी के दिन महागौरी का पूजन करने का विधान है.इस दिन मां की पूजा करते समय दुर्गासप्तशती के आठवें अध्याय का पाठ करने से मां प्रसन्न होती हैं.
बता दें कि अष्टमी के दिन कन्या पूजन का भी विशेष महत्व होता है. और इस दिन कन्या पूजन भी करें. बता दे कि कन्या पूजन के लिए 2 से लेकर 10 वर्ष की कन्याओं को भोजन कराया जाता है. ऐसा कहते हैं कि अष्टमी तिथि के दिन कन्या पूजन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों को आशीर्वाद देती हैं.
जानिए सांतवे दिन की पूजन विधि
नवरात्रि के सांतवे दिन की पूजन विधि
महागौरी के पूजन की विधि(Method of worshiping Mahagauri)
1.सुबह उठकर स्नान करने के बाद मां की प्रतिमा को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान कराएं.
2.महागौरी की पूजा करने के लिए सबसे पहले भगवान गणेश और मां महागौरी का ध्यान करें.
3.3.मां के समक्ष दीपक जलाएं और मां को सात बार सिंदूर अर्पित करें.
4.रोली से मां का तिलक करें और अब मां को फल, फूल मिष्ठान व भोग अर्पित करें. मां को लाल चुनरी चढ़ाएं और सौभाग्य की कामना करें.
5.महागौरी को सिंदूर अर्पित करने के बाद सुहागन स्त्रियों को ये सिंदूर मांग में लगाना चाहिए.
6.फिर मां की आरती करें और भूल-चूक के लिए क्षमा प्रार्थना करें.
अष्टमी के दिन का भोग(mahagauri bhog)
महागौरी को नारियल का भोग लगाना चाहिए. इसी के साथ नारियल दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है.
मां महागौरी बीज मंत्र(Maa Mahagauri Beej Mantra)
श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:. श्वेते वृषेसमारूढा श्वेताम्बरधरा शुचिः. महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा. या देवी सर्वभूतेषु माँ महागौरी रूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः.
मां महागौरी के लिए मंत्र(Mantra for Maa Mahagauri)
सर्वमङ्गल माङ्गल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके. शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोsस्तुते..
नवरात्रि के आंठवे दिन कौनसे रंग के कपड़े पहनें(What color clothes to wear on the eighth day of Navratri)
आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन को खास बनाने के लिए आप पिंक कलर के कपड़े पहन सकते हैं. यह रंग मां को प्रिय है और वे प्रसन्न होकर समृद्ध जीवन का आशीर्वाद देती हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…