Sports News

क्यों खास है बंगलौर का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, और कैसी है इसकी पिच

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर कर्नाटक में स्थित एक स्टेडियम है जिसे कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है.यह मैदान आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का घरेलू मैदान है.

कब बना एम चिन्नास्वामी स्टेडियम(When was M Chinnaswamy Stadium built?)

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की स्थापना 1969 में की गई थी

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की स्थापना 1969 में की गई थी.स्टेडियम का नाम पहले कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम था.बाद में इसका नाम बदलकर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एम चिन्नास्वामी के नाम पर रखा गया है.इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 22 से 29 नवंबर 1974 को और पहला वनडे मैच 6 सितंबर 1982 को खेला गया था.

चिन्नास्वामी स्टेडियम की खासियत(Specialty of Chinnaswamy Stadium)

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच एक बल्लेबाजी की पिच हैं

1.एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच एक बल्लेबाजी की पिच हैं, इस मैदान में हमें बड़े बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.

2.35,000 लोगों की बैठने की क्षमता वाला यह स्टेडियम क्रिकेट की गतिविधियों के लिए जाना जाता है.

3.यह स्टेडियम 3 एंट्री प्वाइंट के साथ 16.5 एकड़ में फैला हुआ है.

4.स्टेडियम की सीमा 54 मी. X 60 मी. है।
स्टेडियम में 3 आउटडोर अभ्यास क्षेत्र हैं.

5.एम चिन्नास्वामी स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की लोकप्रिय फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए घरेलू मैदान के रूप में कार्य करता है.

6.एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच अपनी गति, उछाल और बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए सहायता के लिए जानी जाती है.

7.एम चिन्नास्वामी स्टेडियम दुनिया के सबसे हरे-भरे स्टेडियमों में से एक होने के लिए प्रसिद्ध है.

8.एम चिन्नास्वामी स्टेडियम कई यादगार क्रिकेट विश्व कप मैचों का मेजबान स्थल रहा है.

जानिए और अधिक

 महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की खासियत के बारे में

चिन्नास्वामी स्टेडियम के रिकॉर्ड्स(Chinnaswamy Stadium Records)

बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 23 वनडे मुकाबले खेले गए हैं

1.बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 23 वनडे मुकाबले खेले गए हैं.

2. 10 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 12 में दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.

3.अबतक खेले गए 7 टी20 मैचों में से 5 में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Career After 12th in Arts: 12वीं आर्ट्स के बाद रियर ऑप्शन

कला के विषय में संदर्भ और स्थिति दिन-प्रतिदिन बदल रही है। यह छात्रों के लिए…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) यदि…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

आज का तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) (जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है) प्यार…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े

आज का कर्क राशिफल (Cancer Daily Horoscope) (जिनका नाम ही,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो से शुरू होता है) जो…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े

आज का मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope) (जिनका नाम चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ से शुरू होता है) यदि…

2 सप्ताह ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) आज…

3 सप्ताह ago