नवरात्रि की धूम जल्द ही एक बार फिर देशभर में देखने को मिलेगी। देशभर में दुर्गा पूजा का जश्न देखने मिलेगा. वही देशभर में कई जगह दुर्गा पंडाल लगाए जाते है जहां लोग दर्शन के लिए दूर दूर से आते है. तो आइये आज जानते है भारत के कुछ ऐसे प्रसिद्ध पंडालों के बारे में.
दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता में गली गली में दुर्गा पंडाल देखने मिलते है. कोलकाता में कई प्रसिद्ध दुर्गा पंडाल है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। लेकिन यहां का बागबाजार पंडाल काफी प्रसिद्ध है. ‘बागबाज़ार’ में 100 साल से अधिक समय से दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है. बागबाजार पंडाल में भक्तों की सबसे अधिक भीड़ उमड़ती हैं। वही इस स्थान को लेकर कहा जाता है कि पूरे नौ दिन यहां मां दुर्गा वास करती हैं और जो भी भक्त मन्नत मांगते हैं वो ज़रूर पूरी होती है। यहां देश के हर कोने से लोग खासकर दुर्गा पूजा के दौरान पहुंचते हैं और यहां का सिंदूर खेला भी काफी फेमस है.
मुंबई नगरी में सभी त्यौहार धूमधाम से मनाए जाते है. हर साल यहां दुर्गा पूजा भी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. मुंबई के सांता क्रूज में लगने वाला विशाल दुर्गा पंडाल मुंबई का सबसे प्रसिद्ध पंडाल है जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। यह पंडाल बॉलीवुड के काजोल मुखर्जी और रानी मुखर्जी द्वारा लगवाया जाता है. प्रत्येक दिन फिल्मी जगत के कई कलाकार यहां दुर्गा मां का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.
दुर्गा पूजा के मामले में दिल्ली के चितरंजन पार्क को मिनी बंगाल कहा जाता है. हर साल यहां धूमधाम से दुर्गा पंडाल लगाया है. इस पंडाल में आने पर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप कोलकाता में हैं। दुर्गा पूजा पर यहां भक्तों की काफी भीड़ रहती है. यहां दूर दूर से कई लोग माता का आशीर्वाद लेने आते है. इसके सिवा दिल्ली के आप रामलीला मैदान में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाई जाती और यहां दशहरे पर रावण के पुतले जलाए जाते हैं। दिल्ली के कश्मीरी गेट की दशकों पुरानी दुर्गा पूजा भी बेहद पॉपुलर है.
असम में मां दुर्गा के स्वागत के साथ ही पूरा राज्य मां की भक्ति में डूब जाता है। असम के गुवाहाटी शहर की ‘लतासिल दुर्गा पूजा’ काफी प्रसिद्ध है. लतासिल अपने थीम पंडाल के लिए मशहूर है. यहां हर साल अलग अलग थीम के पंडाल देखने कई भक्त पहुँचते है.
मैसूर में भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जाती है यहां का विशाल जगनमोहन महल पंडाल बनाने का काम तेजी से चल रहा है। यहां काफी भव्य पंडाल बनाया जाता है, जहां लाखों लोग देवी प्रतिमा के दर्शन के लिए आते है वही इस साल यहां करीब 8 से 9 लाख भक्तों के आने की संभावना है. यहां के पंडाल पर अष्टमी और नवमी के प्रसाद का बड़ा महत्व है। अष्टमी तिथि को खिचड़ी का महाभोग लगाया जाता है तो वहीं नवमी पर माता रानी को खीर का महाभोग लगाया जाता है। पूजा समिति से जुड़े सदस्य बताते हैं कि दोनों दिन लगभग तीन से चार क्विंटल प्रसाद भक्तों के बीच वितरित होता है। नवरात्रि के दौरान मैसूर का महल लगभग 1 लाख बल्ब से हर रोज रोशन होता है. वही दसवें यानी कि विजयदशमी के दिन यहां भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है।
बिहार की राजधानी पटना के मछुआ टोली में पिछले 62 सालों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. बिहार का मछुआ टोली पंडाल काफी प्रसिद्ध है यहां हर साल दुर्गा मां की प्रतिमा अलग-अलग प्रकार की बनाई जाती है. यहां पूजा पंडाल में प्रसाद के रूप में सप्तमी को फल व मिठाई, महाष्टमी को हलवा व चना, महानवमी को खिचड़ी और सब्जी का वितरण किया जाता है और लगभग 30 हजार से अधिक श्रद्धालु हर साल यहां प्रसाद ग्रहण करते हैं.
झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. राजधानी रांची में भी दुर्गा पूजा का उल्लास दिखने लगा है. रांची के अपर बाजार स्थित बकरी बाजार में प्रसिद्ध दुर्गा पंडाल लगाया जाता है इस बार यहां पश्चिम बंगाल के मायापुर के इस्कॉन मंदिर का प्रारूप देखने मिलेगा. यहां सालों से हज़ारो लोग माता का आशीर्वाद लेने आते है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…