बॉलीवुड सेलेब्स की फैंस फॉलोविंग कभी खत्म नहीं होती चाहे वो सेलेब्स दुनिया से अलविदा ही क्यों न हो चुके हो लेकिन फैंस के दिल में उनके लिए प्यार और सम्मान हमेशा बना रखता है. आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे जिनको सम्मान देने के लिए, इनके प्रति प्यार जताने के लिए, इन्हें हॉनर देने के लिए देश विदेश में सड़को को इन सेलेब्स का नाम दिया गया है.
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का पिछले साल 14 जून को निधन हो गया था. 21 जनवरी 2021 को सुशांत का 35वां जन्मदिन था इस दिन एक बड़ा फैसला लिया गया था. सुशांत की याद में उनको सम्मान देने के लिए दक्षिणी दिल्ली के एंड्रयूज गंज में एक सड़क का नाम सुशांत के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इस खबर के बाद सुषंट के सभी फैंस बेहद खुश है.
इस लिस्ट में भारत के लेजेंड्री सिंगर मोहम्मद रफी शामिल है. आज भी लोग रफ़ी साहब के गाने गुन गुनाते है. वही लोग रफ़ी साहब को इतना पसंद करते है की उनके निधन के बाद उन्हें सम्मान देने के लिए उनके नाम पर मुंबई के बांद्रा में एक मोहम्मद रफी चौक हैं. जो रफ़ी साहब के घर से कुछ दूरी पर है.
ऑस्कर विनर पॉपुलर सिंगर और कंपोजर एआर रहमान के दुनिया भर में फैंस है. एआर रहमान के लिए सम्मान और हॉनर दिखने के लिए ओंटारियो, कनाडा की एक सड़क का नाम अल्लाह रक्खा रहमान स्ट्रीट है.
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नरगिस दत्त 1940 से 1960 के दशक में बॉलीवुड की मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेस बन गई थीं. नरगिस आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी फिल्में आज भी हमारे बीच ज़िंदा है. नागिन को सम्मान देने के लिए मुंबई में बांद्रा वेस्ट, पाली हिल इलाके उनके नाम पर नरगिस रोड है.
हिंदी फिल्मों के सबसे बड़े शोमैन कहे जाने वाले दिग्गज निर्देशक और अभिनेता राजकपूर के नाम की रोड कनाडा में हैं. राज कपूर के नाम की ये रोड ब्रैंपटन, कनाडा में है जिसका नाम राज कपूर क्रिसेंट है.
मशहूर एक्टर मनोज कुमार के सम्मान में उनके नाम पर शिरडी में सड़क बनाई गयी है. मनोज कुमार साई बाबा में काफी विस्वास रखते थे उन्होंने 1977 में शिरडी के साई बाबा फिल्म में अभिनय किया था इसलिए मनोज कुमार के सम्मान में सिरडी जाने वाली सड़क को उनका नाम दिया गया.
संगीत के जादूगर राहुल देव बर्मन यानि आरडी बर्मन ने छोटी सी उम्र में ही सैकड़ों गाने बॉलीवुड को दिए. उनके निधन के बाद उन्हें सम्मान और प्यार जताने के लिए मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट में उनके नाम पर एक चौक है, इस चौक का नाम आरडी बर्मन चौक है जो बर्मन के घर के नजदीक है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…