भारत में चल रहे 17 वे लोक सभा चुनाव मे 7 में से 4 चरण की वोटिंग हो चुकी है वोटो की गिनती 23 मई को होगी और उसी दिन चुनाव का परिणाम भी घोषित होगा लोकतंत्र के इस त्योहार में हर कोई बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा हे चाहे वह आम आदमी हो या फ़िल्मी सितारे
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान किया गया। इस दौरान सलमान खान, शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सुनील शेट्टी, सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित सहित कई छोटे बड़े स्टार्स वोट डालने पहुंचे। फिल्मी सितारों ने जहां अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, वहीं लोगों से भी वोट देने की अपील भी की।
पर इस दौराम फ़िल्मी दुनिया के कुछ ऐसे भी सितारे थे जो पोलिंग बूथ से नदारत दिखे। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे स्टार्स भी है जो भारत में रहते हुए भी अपने मत का इस्तेमाल नहीं कर सकते। आइये आपंको बताते हे इन सितारों में बारे में
- आलिया भट्ट
2. इमरान खान
बहुत ही काम लोगो को पता होगा की आमिर खान के भांजे इमरान खान के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है उनके पास अमेरिकी नागरिकता और पासपोर्ट है। इमरान का जन्म अमेरिका के विस्कॉन्सिन के शहर मेडिसन में हुआ था लेकिन मां-बाप के तलाक के बाद वह मुंबई आ गए। कुछ समय मुंबई और तमिलनाडु में पढाई करने के बाद वह अपने पिता के पास कैलिफोर्निया चले गए वही से उन्होंने फिल्ममेकिंग की डिग्री भी ली थी
3. कटरीना कैफ
हांगकांग में पैदा हुई कटरीना कैफ और उनका परिवार लंदन जाने से पहले कई देशों में रहा। कटरीना के पास ब्रिटिश नागरिकता है। इसी वजह से उन्हें भारत में मताधिकार का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है।
4. अक्षय कुमार
इस लिस्ट में सबसे चौका देने वाला नाम अक्षय कुमार का है भारत में पैदा हुए अक्षय कुमार उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जो देशवासियों को वोट करने के लिए प्रेरित तो कर सकते है पर खुद वोट नहीं दे सकते है दरअसल अक्षय कुमार के पास भारत की नागरिकता नहीं है। उन्होंने कनाडा की नागरिकता ले रखी है और फिल्मों से रिटायर होने के बाद अपना बाकी जीवन वही गुजारेंगे। बता दे की अक्षय जिनका असली नाम नाम राजीव भाटिया है के पास पासपोर्ट भी कनाडा से पंजीकृत है। अक्षय को कनाडा की नागरिकता सम्मान के तौर पर मिली हुई है। उन्हें कनाडा की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ विंडसर’ से ऑनरेरी डॉक्टरेट लॉ की डिग्री मिली हुई है। इसके बाद उन्हें कनाडा की ऑनरेरी सिटीजनशिप भी दी गई। इस बात को लेकर अक्षय सोशल मीडिया पर काफो ट्रोल भी हो चुके है।
5. दीप्ती नवल
चश्मे बद्दूर फेम अभिनेत्री दीप्ती नवल का जन्म अमृतसर पंजाब में हुआ था पर बाद में वह न्यूयोर्क में बस गए थे दीप्ती के पास भी अमेरिकन नागरिकता है।
6. जैकलीन फर्नांडिस
मिस यूनिवर्स ऑफ़ श्रीलंका रह चुकी जैकलीन फर्नांडिस का जन्म मनामा (बहरीन) में हुआ है और उनके पास श्रीलंका की नागरिकता है। जैकलीन के पिता एलरॉय फर्नांडिस एक श्रीलंकन तमिलियन हैं और उनकी मां किम मलेशिया से हैं। जैकलीन ने अपनी पढाई ऑस्ट्रेलिया से की है।
7. नरगिस फाखरी
रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार में नजर आई नरगिस फाकरी का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। उनके पास अमेरिकी पासपोर्ट और नागरिकता है।
8. सनी लियॉन
कनाडा में जन्मी भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडल, सनी लियॉन के पास अमेरिकन नागरिकता है।
9. कल्कि कोच्चि
कल्कि का जन्म भारत के पांडुचेरी में फ्रांसीसी माँ बाप से हुआ था, जो उनके जन्म के पहले भारत में बस गए थे। कल्कि के पास फ्रेंच नागरिकता है।
10. एमी जैक्सन
एमी जैक्सन जो कई भारतीयों फिल्मो में नजर आई है के पास भी ब्रिटिश नागरिकता है।