बॉलीवुड के ये 10 सितारे भारत में रहते हुए भी नहीं डाल सकते वोट, नंबर 4 तो हे बहुत बड़े देशभक्त

इन्हे नहीं है भारत में वोट डालने का अधिकार

भारत में चल रहे 17 वे लोक सभा चुनाव मे 7 में से 4 चरण की वोटिंग हो चुकी है वोटो की गिनती 23 मई को होगी और उसी दिन चुनाव का परिणाम भी घोषित होगा लोकतंत्र के इस त्योहार में हर कोई बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा हे चाहे वह आम आदमी हो या फ़िल्मी सितारे

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान किया गया। इस दौरान सलमान खान, शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सुनील शेट्टी, सचिन तेंदुलकर, प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित सहित कई छोटे बड़े स्टार्स वोट डालने पहुंचे। फिल्मी सितारों ने जहां अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, वहीं लोगों से भी वोट देने की अपील भी की।

पर इस दौराम फ़िल्मी दुनिया के कुछ ऐसे भी सितारे थे जो पोलिंग बूथ से नदारत दिखे। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे स्टार्स भी है जो भारत में रहते हुए भी अपने मत का इस्तेमाल नहीं कर सकते। आइये आपंको बताते हे इन सितारों में बारे में

  1. आलिया भट्ट
Alia Bhatt
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट जिन्होंने अपनी फिल्म राज़ी में भारतीय जासूस का किरदार निभा कर सबका दिल जीत लिया था दरअसल में भारत की नागरिक नहीं है। आलिया की मां सोनी राजदान बर्मिंघम ब्रिटेन से हैं और उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है। अपनी माँ की तरह आलिया के पास भी ब्रिटिश नागरिकता और पासपोर्ट है

2. इमरान खान

Imran Khan

बहुत ही काम लोगो को पता होगा की आमिर खान के भांजे इमरान खान के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है उनके पास अमेरिकी नागरिकता और पासपोर्ट है। इमरान का जन्म अमेरिका के विस्कॉन्सिन के शहर मेडिसन में हुआ था लेकिन मां-बाप के तलाक के बाद वह मुंबई आ गए। कुछ समय मुंबई और तमिलनाडु में पढाई करने के बाद वह अपने पिता के पास कैलिफोर्निया चले गए वही से उन्होंने फिल्ममेकिंग की डिग्री भी ली थी

3. कटरीना कैफ

Katrina Kaif

हांगकांग में पैदा हुई कटरीना कैफ और उनका परिवार लंदन जाने से पहले कई देशों में रहा। कटरीना के पास ब्रिटिश नागरिकता है। इसी वजह से उन्हें भारत में मताधिकार का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है।

4. अक्षय कुमार

Akshay Kumar

इस लिस्ट में सबसे चौका देने वाला नाम अक्षय कुमार का है भारत में पैदा हुए अक्षय कुमार उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जो देशवासियों को वोट करने के लिए प्रेरित तो कर सकते है पर खुद वोट नहीं दे सकते है दरअसल अक्षय कुमार के पास भारत की नागरिकता नहीं है। उन्होंने कनाडा की नागरिकता ले रखी है और फिल्मों से रिटायर होने के बाद अपना बाकी जीवन वही गुजारेंगे। बता दे की अक्षय जिनका असली नाम नाम राजीव भाटिया है के पास पासपोर्ट भी कनाडा से पंजीकृत है। अक्षय को कनाडा की नागरिकता सम्मान के तौर पर मिली हुई है। उन्हें कनाडा की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ विंडसर’ से ऑनरेरी डॉक्टरेट लॉ की डिग्री मिली हुई है। इसके बाद उन्हें कनाडा की ऑनरेरी सिटीजनशिप भी दी गई। इस बात को लेकर अक्षय सोशल मीडिया पर काफो ट्रोल भी हो चुके है।

5. दीप्ती नवल

Dipti Naval

चश्मे बद्दूर फेम अभिनेत्री दीप्ती नवल का जन्म अमृतसर पंजाब में हुआ था पर बाद में वह न्यूयोर्क में बस गए थे दीप्ती के पास भी अमेरिकन नागरिकता है।

6. जैकलीन फर्नांडिस

jacqueline fernandez

मिस यूनिवर्स ऑफ़ श्रीलंका रह चुकी जैकलीन फर्नांडिस का जन्म मनामा (बहरीन) में हुआ है और उनके पास श्रीलंका की नागरिकता है। जैकलीन के पिता एलरॉय फर्नांडिस एक श्रीलंकन तमिलियन हैं और उनकी मां किम मलेशिया से हैं। जैकलीन ने अपनी पढाई ऑस्ट्रेलिया से की है।

7. नरगिस फाखरी

Nargis fakhri

रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार में नजर आई नरगिस फाकरी का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। उनके पास अमेरिकी पासपोर्ट और नागरिकता है।

8. सनी लियॉन

Sunny Leone

कनाडा में जन्मी भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडल, सनी लियॉन के पास अमेरिकन नागरिकता है।

9. कल्कि कोच्चि

Kalki

कल्कि का जन्म भारत के पांडुचेरी में फ्रांसीसी माँ बाप से हुआ था, जो उनके जन्म के पहले भारत में बस गए थे। कल्कि के पास फ्रेंच नागरिकता है।

10. एमी जैक्सन

Amy Jackson

एमी जैक्सन जो कई भारतीयों फिल्मो में नजर आई है के पास भी ब्रिटिश नागरिकता है।

Related posts

Leave a Comment