बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक की खबरें सामने आ रही है. आमिर और किरण ने 15 साल एक दूसरे के साथ रहने के बाद तलाक का फैसला लिया है. दोनों की 20 साल की दोस्ती और 15 साल की शादी के बंधन के टूटने की खबर से फैंस काफी हैरान हैं.
आमिर खान और किरण राव ने जॉइंट स्टेटमेंट देकर अपने तलाक का खुलासा किया है. इस स्टेटमेंट में लिखा है कि: “इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को शेयर किया है. हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में. हमने कुछ समय पहले एक अलग होने के प्लान को शुरू किया था. अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं. अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करेंगे.
वही इस स्टेटमेंट में आगे लिखा गया कि: हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे. हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम भावुक महसूस करते हैं. “हमारे रिश्ते में निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके बिना हम यह कदम लेने में इतना सुरक्षित महसूस नहीं करते.
वही आगे लिखा गया हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि हमारी तरह आप इस तलाक को अंत की तरह नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत के रूप में देखेंगे. धन्यवाद और प्यार, किरण और आमिर.”
आपको बता दें कि आमिर और किरण की पहली मुलाकात फिल्म लगान के सेट पर हुई थी, इस समय किरण एक असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. वही आमिर ने बताया कि एक बार किरण से उनकी 30 मिनट तक फ़ोन पर बात हुई थी जिसके बाद किरण से बातचीत की वजह से वो खुशी के मारे उछल गए थे. वो अपने अंदर आई खुशी को महसूस कर रहे थे. इस फ़ोन कॉल के बाद उन्होंने किरण को डेट करना शुरू किया था. 1-2 साल तक उन्होंने एक-दूसरे को डेट किया फिर दोनों 2005 में शादी कर ली.
वही किरण से पहले आमिर खान ने अपने बचपन के प्यार रीना दत्ता से साल 1986 में शादी की थी. लेकिन शादी के 16 साल बाद 2002 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और दोनों ने तलाक ले लिया।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…