आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में वयस्त है।इसी बीच आमिर ने अपने चीनी फैंस के लिए एक खास संदेश भेजा है।दरअसल चीनमें पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इससे वहां की काफी आबादी प्रभावित नजर आ रही है। इस वायरस के प्रकोप से कई सारे चाइनीज नागरिक अपनी जान गंवा चुके हैं।
आमिर खान की चीन की जनता काफी पसंद करती है। आमिर की फिल्म ‘3 इडियट्स’ और ‘दंगल’ चाइना में सुपरहिट रही थी। आमिर भी अपने फैंस का हमेशा ध्यान रखते है इसी के चलते आमिर ने अपने चीनी फैंस के लिए एक खास संदेश भेजा है।
आमिर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कह रहे है ‘चीन में मेरे सभी दोस्तों को नमस्कार। जब से मैंने वहां कोरोना वायरस के फैलने के बारे में सुना है तब से मैं बेहद चिंतित हूं। मैं अपने कुछ दोस्तों के संपर्क में हूं और इस त्रासदी को लेकर मेरे दिल में बहुत पीड़ा हो रही है। इस बीमारी के कारण अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी सहानुभूति है।’
आमिर ने आगे कहा- मैं जानता हूं कि यह बेहद मुश्किल भरा वक्त है। मुझे यकीन है कि प्रशासन इस स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। मैं ये उम्मीद करता हूं कि चीन में जल्द ही सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा। इस समय सबसे बेहतर हम यही कर सकते हैं कि अपना ध्यान रखें, एहतियात बरतें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें तथा उन्हें हमारी सहायता करने में मदद करें।इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं। आप सभी को ढेर सारा प्यार. अपना ध्यान रखिए, सुरक्षित रहिए और स्वस्थ रहिए।
बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के कारण अबतक 2,345 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इससे करीब 76,288 संक्रमित हैं।भारत के भी कुछ स्थानों पर इस वायरस का असर देखने को मिला था लेकिन जितने भी लोगो में इस वायरस के लक्षण पाए गए थे वो अब पूरी तरह से ठीक है।