आमिर खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था करियर, जानिए आमिर की जीवनी

Aamir Khan

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना 57 वां जन्मदिन मना रहे है. आमिर का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है. आमिर एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता है. आइये आमिर के जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन से जुडी बाते जानते है.

आमिर खान का जन्म

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. आमिर के पिता का नाम ताहिर हुसैन और उनकी मां का नाम जीनत हुसैन है। वही आमिर खान के एक भाई हैं जिनका नाम फैजल खान है। आमिर खान की दो बहने ही जिनका नाम फरहत खान और निखत खान है. आमिर खान के सिवा उनके परिवार के कई सदस्य फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काम कर चुके है. आमिर के पिता फिल्‍म निर्माता थे। उनके अंकल नासिर हुसैन भी फिल्म निर्माता-निर्देशक थे। वही आमिर भांजे इमरान खान भी हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में एक्टर है.

आमिर खान की शिक्षा

आमिर खान की शुरूआती पढ़ाई जे.बी.पेटिट स्कूल से हुई थी यहां उन्होंने आठवीं तक पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने सेंट ऐनी से नौवीं और दसवीं की पढ़ाई की फिर बारहवीं कक्षा की पढ़ाई उन्होंने नारसी मूंजी कॉलेज से पूरी की.

आमिर खान का करियर

Aamir Khan
Aamir Khan’s career

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने आठ साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में कदम रखा था. 8 साल की आयु में आमिर ने साल 1973 में नासिर हुसैन के निर्देशन में बनी फिल्म यादों की बारात में अभिनय किया था. इसी साल आमिर ने अपने पिता द्वारा निर्मित फिल्म मदहोश में अभिनय किया था. इसके बाद आमिर को साल 1984 में बतौर लीड एक्टर फिल्म होली में देखा गया था. होली के बाद आमिर को फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में देखा गया था. इसके बाद साल 1990 में आयी फिल्म दिल से आमिर को सफलता हासिल हुई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी. फिल्मो के सिवा आमिर को छोटे पर्दे पर भी देखा गया. आमिर साल 2012 में समाज के मुद्दों पर चर्चा करने वाला एक शो ‘सत्यमेव जयते’ लेकर आए थे. आमिर के इस शो के कुल तीन सीजन आ चुके हैं जिससे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

आमिर खान की लोकप्रिय फिल्में

आमिर खान ने बॉलीवुड में कयामत से कयामत तक, दिल, दिल है कि मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर, अंदाज अपना अपना, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, गुलाम, सरफरोश, लगान, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, फना, तारे जमीं पर, गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके, दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार जैसी कई हिट फिल्मे की.

आमिर खान की पहली शादी

Aamir Khan
Aamir Khan’s first marriage

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट सुपर स्टार आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी लेकिन लम्बे समय तक साथ रहने के बाद साल 2002 में शादी के 16 साल बाद अमीर खान ने रीना दत्ता से तलाक ले लिया। रीना और आमिर खान के दो बच्चे है, एक बेटी आयरा खान और एक बेटा जुनैद खान. रीना से तलाक लेने के बाद भी आमिर ने अपने दोनों बच्चों की को- पेरेंटिंग साथ की.

आमिर खान की दूसरी शादी

Aamir Khan
Aamir Khan’s second marriage

रीना दत्ता से तलाक लेने के बाद बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने साल 2005 में फिल्म प्रोड्यूसर किरण राव से शादी रचाई थी. किरण राव और आमिर खान का एक बेटा आज़ाद राव खान है। आमिर और किरण ने पिछले साल ही अपनी शादी के 15 साल बाद तलाक लेने का ऐलान किया था. हालाँकि तलाक के बाद भी दोनों के बीच कारोबारी रिश्ते बने रहेंगे और दोनों साथ मिल कर अपने बच्चे का पालन पोषण भी करेंगे.

आमिर खान को मिले अवार्ड

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने चार राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किए हैं

आमिर खान को साल 2003 में पद्मश्री अवार्ड से नवाज़ा गया था

आमिर को साल 2010 में पद्म भूषण अवार्ड से नवाज़ा गया था

आमिर को साल 2017 में चीन सरकार की और से ‘नेशनल ट्रेजर ऑफ इंडिया’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया था

Related posts