कोरोना काल में कई सेलेब्स के घर नन्हे बच्चे की किलकारियां गुंजी हाल ही में टीवी एक्टर मोहित मलिक के घर बेटे का जन्म हुआ था तो वही अब एकता कपूर के टीवी शो कसौटी जिंदगी के 2 के फेम एक्टर साहिल आनंद ने भी अपने घर अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.
हाल ही में टीवी एक्टर साहिल आनंद ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की. साहिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया की उनके घर 14 अप्रैल को नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. साहिल की पत्नी रजनीत मोंगा ने 14 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया. वही तस्वीर शेयर कर साहिल ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया.
साहिल ने जो तस्वीर शेयर की उसमे उनके बेटे ने उनकी उंगली पकड़ी हुई है. पोस्ट शेयर कर साहिल ने लिखा: ‘हाय मैं सहराज आनंद। मैं 14 अप्रैल 2021 को पैदा हुआ हूं। मुझे पाने के बाद मेरे पैरेंट्स सातवें आसमान पर हैं। इनका कहना है कि मैं इनका जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा हूं। ये मुझे गोद में लेकर किस करते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं। मेरे चारों तरफ पहले से ही बहुत सारा प्यार है। मैं फीडिंग इंजॉय कर रहा हूं, जोर से चिल्लाता हूं और खूब सोता हूं। मैं अपने खाने, सोने और मुस्कुराने की जर्नी को आपके साथ जल्द ही शेयर करने को लेकर उत्साहित हूं लेकिन मैंने अभी पॉटी कर दी. बाय।’
आपको बतादे कि शादी के करीब नौ साल बाद यह कपल पैरंट्स बना है दोनों अपने बेटे के जन्म के बाद से काफी खुश है. फैंस और फ्रेंड्स इस कपल को कमेंट कर पेरेंट्स बनने की बधाइयाँ दे रहे है. साहिल आनंद और रजनीत मोंगा ने दिसबंर 2011 में शादी की थी। इस कपल ने मार्च के शुरुआत में नए मेहमान के आने की खुशखबरी को सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
बता दे कि साहिल टीवी शो के साथ साथ फिल्मो में भी नज़र आ चुके है. साहिल को है अपना दिल तो आवारा, कसौटी जिंदगी के 2 जैसे शो में देखा गया. वही साहिल स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर, लव डे – प्यार का दिन जैसी फिल्मो में भी नज़र आ चुके है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…