Entertainment News

प्रियंका चोपड़ा से लेकर गुरमीत चौधरी तक ये सेलेब्स, कोरोना महामारी में कर रहे लोगो की मदद

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेहद भयानक तरीके से फैल रही है. देश में लाखों की संख्या में लोग रोज इस महामारी का शिकार हो रहे है. इस बीच बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सितारे लोगो की इस मुश्किल घडी में मदद कर रहे है. तो आज हम आपको बताते है किन किन सितारों ने कोरोना की इस मुश्किल के घडी में आगे आकर लोगो की सहायता करी.

सोनू सूद (Sonu Sood)

Sonu Sood is helping people in Corona pandemic

बॉलीवुड फिल्मो में अकसर विलन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद कोरोना महामारी की इस घडी में हीरो बने. सोनू सूद पिछले साल लगे लॉकडाउन के बाद से लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं.अस्‍पताल में बेड दिलाने से लेकर पेशेंट को इंजेक्‍शन दिलाने तक सोनू लगातार लोगो की मदद के प्रयास में लगे हुए है. हाल ही में सोनू ने टेलीग्राम पर सारे देश को एकसाथ जोड़ने की योजना बनाई है. यहां सोनू जहां इंडिया फाइट विद कोरोना के तहत और ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचा सकेंगे.

​गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी (Gurmeet Choudhary and Debina Bonnerjee)

Gurmeet Choudhary and Debina Bonnerjee are helping people in Corona pandemic

टेलीविज़न एक्टर ​गुरमीत चौधरी भी इस मुश्किल समय में आगे आकर अपनी पत्नी के साथ लगातार लोगो की मदद करने में जुट गए है. इस महामारी के समय हॉस्पिटल में बेड की कमी हो रही है इस कमी को पूरा करने के लिए गुरमीत ने लखनऊ और पटना जैसे शहरों में 1000 अल्ट्रा एडवांस हॉस्पिटल बेड्स लगाने की योजना बनाई है. इसके साथ ही गुरमीत ने बताया कि एक बार इन दोनों शहरों में बेड लग जाने के बाद वो और भी दूसरे शहरों में बेड लगवाएंगे. इतना ही नहीं गुरमीत और उनके पत्नी देबिना बनर्जी ने प्लाज्मा भी डोनेट किया था इसके साथ ही लोगो को भी डोनेट करने को कहा.

शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim)

Shoaib Ibrahim is helping people in Corona pandemic

टेलीविज़न एक्टर शोएब इब्राहिम भी इस मुश्किल की घडी में लोगो की मदद के लिए आगे आए है. शोएब ने इस काल में पुरे एक महीने तक रोज़ 200 दिहाड़ी मजदूरों को एक समय का खाना खिलाने का जिम्मा उठाया है. शोएब ने बताया कि दैनिक मजदूरी कमाने वालों को लॉकडाउन के कारण काम की कमी के कारण परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा, “मैंने ये प्लान किया है, सोचा है की इंशाल्लाह आज से एक महीने तक मैं दिन का एक मील 200 लोगो को दूंगा.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Chopra and Nick Jonas)

Priyanka Chopra and Nick Jonas are helping people in Corona pandemic

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भी भारत के लोगो की मदद के लिये आगे आये. हाल ही में कपल ने भारत के लिए कोविड 19 फंडरेजर की शुरुआत करते हुए दुनियाभर के लोगों से भारत की मदद करने की अपील की थी। सिर्फ 24 घंटों में ही इस फंडरेजर में 2 करोड़ 50 लाख रुपए का डोनेशन जमा हो चुका है. जमा किए गए पैसों का इस्तेमाल भारत में कोविड केयर सेंटर, आइसोलेशन सेंटर और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स बनाने में किया जाएगा।

सलमान खान (Salman Khan)

Salman Khan is helping people in Corona pandemic

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इस महामारी के समय उन लोगो के बारे में भी सोचा जो अपनी जान जोखिम में डाल कर दूसरो की मदद कर रहे है. सलमान ने अपने फाउंडेशन के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को खाना पहुंचाने का काम किया है. इतना ही नहीं सलमान ने वर्कर्स तक इस खाने को पहुंचाने से पहले इस खाने को खुद भी खा कर चेक किया था.

अजय देवगन (Ajay Devgan)

Ajay Devgan is helping people in Corona pandemic

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भी इस लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अजय देवगन ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को 20-बेड वाले कोविड आईसीयू की स्थापना में मदद करने के लिए 1 करोड़ रुपये दान किए हैं। यह अस्थायी अस्पताल मुंबई के शिवाजी पार्क क्षेत्र में स्थित भारत स्काउट्स एंड गाइड्स हॉल में बनाया गया है।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

Akshay Kumar is helping people in Corona pandemic

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी इस घड़ी में लोगो की मदद के लिए आगे आये है. अक्षय ने लोगो की मदद के लिए गौतम गंभीर फाउंडेशन को 1 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं. इस बात की जानकारी गौतम गंभीर ने ट्वीट कर दी थी.

अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर (Arjun Kapoor and Anshula kapoor)

Arjun kapoor and Anshula kapoor are helping people in Corona pandemic

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर ऑनलाइन सिलेब्रिटी फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म ‘फैनकाइंड’ के जरिए कोरोना महामारी के दौर में पूरे भारत में लोगों की मदद कर रहे हैं। अर्जुन और अंशुला ने 1 करोड़ रुपये इकट्ठा करके 30 हजार लोगों और उनके परिवार की मदद की है।

​भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)

Bhumi Pednekar is helping people in Corona pandemic

बॉलीवुड एक्ट्रेस ​भूमि पेडनेकर भी लोगो की इस समय मदद की हर संभव कोशिश कर रही है. भूमि सोशल मीडिया के जरिए लोगो तक मदद पहुंचाने का काम कर रही है. भूमि लगातार सोशल मीडिया पर जरूरतमंद लोगों की डीटेल्स शेयर कर रही हैं ताकि ऐसे उन तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके.

अर्जुन गौड़ा (Arjun Gowda)

Arjun Gowda is helping people in Corona pandemic

कन्नड़ सुपरस्टार अर्जुन गौड़ा भी इस घडी में लोगो की मदद के लिए आगे आए. कन्नड़ सुपरस्टार अर्जुन लोगों की मदद के लिए एम्बुलेंस ड्राइवर बन कर उन्हें अस्पताल पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही वो कोरोना से मौत होने पर लाशों को शमशान घाट से लेकर उसके अंतिम संस्कार करने तक करने में मदद कर रहे है.

कुणाल कपूर (Kunal Kapoor)

Kunal Kapoor is helping people in Corona pandemic

बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर भी सोशल मीडिया के ज़रिए लोगो तक मदद पहुंचा रहे है.कुणाल ने कोरोना काल में ऑक्‍सिजन सिलिंडर और दवाइयां पहुंचा रहे कुछ संस्थानों के डीटेल्स शेयर किए हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से अपील की है कि वे इन संस्थानों को प्रमोट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनके बारे में पता चले और लोग इधर-उधर भटकने के बजाय सही जगह पर मदद पाए. अभिषेक बच्चन ने भी हाल ही में कुणाल के ट्वीट को शेयर किया था.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

Kartik Aaryan is helping people in Corona pandemic

बॉलिवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़े हैं। सोशल मीडिया पर कार्तिक अपनी तरफ से पूरा सहयोग देने की कोशिश कर रहे हैं.

आर माधवन (R. Madhavan)

R. Madhavan’s wife is helping people in Corona pandemic

इस कोरोना काल में बॉलीवुड एक्टर आर माधवन की पत्नी सरिता बिरजे कोरोना काल में गरीब बच्चो को फ्री में ऑनलाइन पढ़ा रही है.

टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra)

Tisca Chopra is helping people in Corona pandemic

बॉलीवुड एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा इस महामारी के समय फ्रंट वॉरियर की मदद करते नज़र आयी. टिस्का ने मुंबई के कूपर अस्पाल में 300 फ्रंट वर्कर्स को बिरयानी पैकेट बांटे थे.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

Alia Bhatt is helping people in Corona pandemic

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस कठिन समय में लोगो की मदद करने आगे आयी है. आलिया भट्ट ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए लोगो तक ज़रूरी डिटेल्स शेयर करने का जिम्मा उठाया है. इसके साथ ही आलिया ने कोरोना के प्रति लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

Sushmita Sen is helping people in Corona pandemic

मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी इस घडी में लोगो की मदद करती नज़र आयी. हाल ही में दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सुष्मिता ने मुंबई से दिल्ली के अस्पतालओं में ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए थे.

दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza)

Dia Mirza is helping people in Corona pandemic

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने भी इस समय में लोगो की मदद के लिए अपना योगदान दिया. दीया मिर्ज़ा ने ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स और बाकी जरूरतमंद चीजों के लिए अपनी तरफ से डोनेट किया है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Career After 12th in Arts: 12वीं आर्ट्स के बाद रियर ऑप्शन

कला के विषय में संदर्भ और स्थिति दिन-प्रतिदिन बदल रही है। यह छात्रों के लिए…

4 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) यदि…

4 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

आज का तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) (जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है) प्यार…

4 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े

आज का कर्क राशिफल (Cancer Daily Horoscope) (जिनका नाम ही,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो से शुरू होता है) जो…

4 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े

आज का मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope) (जिनका नाम चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ से शुरू होता है) यदि…

4 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) आज…

2 सप्ताह ago