जस्सी जैसी कोई नहीं शो की एक्ट्रेस मोना सिंह हाल ही में वेकेशन के लिए पति संग मनाली पहुंची है. मोना मनाली में ठंड और स्नो का पति के साथ खूब मज़ा ले रही है. साथ ही मोना सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ वेकेशन की पिक भी लगातार शेयर कर रही है.
मोना सिंह अपने दोस्तों, करण मादान, अक्षय शर्मा और पति श्याम गोपालन के साथ इस खूबसूरत ट्रिप पर निकली है, और इस मौसम का आनंद ले रही हैं. इतनी ठंड में मोना ने खुद को सिर से पाव तक गर्म कपड़ो से ढका हुआ है, हाल ही में मोना ने अपने फ्रेंड के साथ मैगी खाते हुए फोटो शेयर की, फोटो शेयर करते हुए मोना ने लिखा: इस गर्म गर्म मैगी करण के साथ जिसने मेरी मैगी में से आधी खाली।
इसके सिवा भी मोना ने स्नो एन्जॉय करते हुए भी कुछ पिक शेयर की है जिसमे मोना फ्रेंड और हस्बैंड के साथ स्नो में बैठी एन्जॉय करती दिखी इस पिक को शेयर करते हुए मोना ने लिखा: स्नो थेरेपी। फैंस मोना की तस्वीरों को काफी पसंद आ रही है.
इसके साथ ही मोना ने इग्लू से उसका एक स्नैपशॉट भी शेयर किया था, इस पिछ में मोना बेहद क्यूट लग रही थी. इस फोटो को शेयर करते हुए मोना ने लिखा: है ये मैं ही हु इग्लू में, आश्चर्य की बात है यह इग्लू वार्म है.
बतादे कि एक्ट्रेस मोना सिंह ने 37 साल की उम्र में अपने प्यार श्याम गोपालन से 27 दिसंबर, 2019 को शादी की थी. मोना ने अपनी शादी से सबको चौंका दिया था क्योंकि उन्होंने अपनी शादी की कोई अनाउंसमेंट नहीं की थी. मोना ने बेहद प्राइवेट तरीके से शादी की थी। इनकी सेरेमनी में कुछ चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए थे.
मोना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो मोना ने टीवी इंडस्ट्री में शो जस्सी जैसा कोई नहीं है से अपने करियर की शुरुआत की थी। मोना इसके बाद कई शोज जैसे क्या हुआ तेरा वादा, कवच जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…