Entertainment News

आदित्य नारायण की वेडिंग रिसेप्शन में हुआ जमके धमाल, भारती- हर्ष के संग गोविंदा भी आए नज़र

बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्ल फ्रेंड श्वेता से शादी कर ली है. दोनों ने एक दूसरे को कई सालो तक डेट किया अब एक दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. आदित्य और श्वेता ने 1 दिसंबर को परिवार और कुछ ही लोगो की माजूदगी में इस्कॉन टेम्पल में शादी की थी. वही 2 दिसंबर को 5 स्टार होटल में उनका रिसेप्शन था.

Aditya Narayan and Shweta agarwal’s wedding reception

दोनों की शादी कम लोगों के बीच हुई थी लेकिन उनके रिसेप्शन में परिवार के लोग और दोस्त शामिल हुए और नए जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया. वही पार्टी में खूब सारा डांस और एन्जॉयमेंट भी हुआ इसी मौके पर उदित नारायण और उनकी वाइफ दीपा ने ‘दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे’ के पॉप्युलर सॉन्ग ‘मेहंदी लगा के रखना’ पर डांस परफॉर्म किया था. वही इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Aditya Narayan and Shweta Agarwal’s reception party

वही आदित्य ने सलमान खान के फेमस सांग ‘तेरे घर आया’ पर अपनी शानदार डांस परफॉरमेंस दी थी. वही आदित्य और श्वेता दोनों ने एक साथ डांस भी किया। ‘सुन मेरी शहज़ादी’ सॉन्ग पर दोनों कपल हाथ में हाथ डाले कपल डांस करते नज़र आए ,दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे थे. वही बात करे मेहमानो की तो रिसेप्शन में भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी पहुंचे थे. दोनों खूब एन्जॉय करते दिखे साथ ही लोगों के साथ तस्वीर भी क्लिक करवा रहे थे. वही बॉलीवुड के फेमस एक्टर गोविंदा भी अपनी वाइफ और बेटी के साथ इस फंक्शन को एन्जॉय करते नज़र आए.

बतादें आपको कि श्वेता के साथ शादी करने के बाद आदित्य काफी खुश हैं. आदित्य ने बताया कि श्वेता से शादी करना उनका एक सपना सच होने जैसा ही है. साथ ही आपको बता दे आदित्य और श्वेता साल 2010 में अपनी पहली फिल्म ‘शापित’ के सेट पर मिले थे. एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य ने बताया था की वो श्वेता से ‘शापित’ के सेट पर मिले थे. जिसके बाद मुझे वो अच्छी लगने लगी हम एक-दूसरे के करीब आने लगे. धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि मैं उससे प्यार करने लगा हूं, पर शुरू में वह सिर्फ दोस्ती चाहती थी, क्योंकि हम दोनों उस वक्त छोटे थे और उस वक्त हमें करियर पर ध्यान देने की जरूरत थी. वही हर रिश्ते की तरह इस रिश्ते में भी हमने 10 वर्षों में कई उतार-चढ़ाव देखे. आदित्य ने आगे बताया की श्वेता को मेरे माता-पिता भी जानते हैं और बहुत पसंद भी करते हैं. मुझे खुशी है कि मुझे मेरी आत्मा मिल गई है.”

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago