Entertainment News

अदनान सामी की कॉपी है बेटे अजान, पाकिस्तान इंडस्ट्री में है उनका बड़ा नाम

बॉलीवुड के फेमस सिंगर अदनान सामी इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बने हुए है. हाल ही में अदनान ने अपनी तीसरी पत्नी रोया फ़र्याबी और बेटी के साथ मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. जिस्ज़में वो बेहद फिट लग रहे था. बताया जा रहा है कि अदनान ने महज 16 महीनों में अपना 155 किलो वजन घटाया है. वही अदनाद अब काफी हैंडसम लग रहे थे. अदनान की तरह ही उनका बड़ा बेटा भी है क्या आप उनके बेटे के बारे में जानते है, आइये आज हम आपको अदनान सामी के बेटे से रूबरू करवाते है.

अदनान सामी ने तीन शादियां की थी. उनकी पहली पत्नी जेबा बख्तियार थी, जिससे अदनान ने साल 1993 में शादी की थी लेकिन ये शादी महज चार साल चली और साल 1997 में दोनों का तलाक हो गया. इस शादी से अदनान को एक बेटा मिला। अदनान और जेबा का एक बेटा है जिसका नाम अजान सामी खान है. तलाक के बाद अजान अपनी मां जेबा के साथ पाकिस्तान में रहने लगे और उसकी परवरिश भी पाकिस्तान में हुई. 

Know about Adnan’s son Azaan sami khan

अजान सामी खान पाकिस्तान के नामी एक्टर, सिंगर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. अजान ने पाकिस्तान के कई सुपरह‍िट गाने गाए और प्रोड्यूस किए हैं.  अजान ने महज 15 साल की उम्र में अपना म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया था जिसे काफी पसंद किया गया. सिंगिंग में अपनी पहचान बनाने के बाद अजान ने एक्टिंग में कदम रखा. उन्होंने सजल अली और यमुना जैदी के साथ इश्क-ए-ला ड्रामा से एक्टिंग डेब्यू किया था. जिसमे उन्हें काफी पसंद किया गया. अजान के बचपन में बेहद क्यूट और चबी हुआ करते थे. लेकिन अब वो बेहद हैंडसम बन चुके हैं.

अजान की लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने बेहद कम उम्र में शादी रचा ली थी. अजान ने महज 20 साल की उम्र में साल 2014 में अपने बचपन के प्यार से शादी कर ली. अजान की पत्नी का नाम सोफ‍िया बिलगरामी है. शादी के बाद अजान और सोफ‍िया आज दो बच्चों के पेरेंट हैं. उनका एक बेटा और एक बेटी है जिसके साथ वो अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. 

Adnan’s son Azaan sami khan

आपको बता दे कि अदनान पाकिस्तान के नागरिक है लेकिन उन्हें भारत में गायकी से पहचान मिली है. वही अदनान को 1 जनवरी 2016 को इंडियन सिटीजनशिप मिल गई थी. हालाँकि उनके बेटे अज़ान पाकिस्तानी मूल के ही निवासी है.

अदनान सामी ने जेबा के बाद साल 2001 में सबाह गलदारी से शादी की थी ये शादी महज तीन साल चली थी और साल 2004 में दोनों का तलाक हो  गया था. वही सबाह ने अदनान पर घरेलू उत्पीड़न कानून के तहत याचिका दायर की थी. सबाह से शादी टूटने के बाद अदनान ने साल 2010 में रोया फ़र्याबी से शादी की जिससे उन्हें एक बेटी है. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago