स्टार प्लस के लोकप्रिय शो संजीवनी 2′ में नमित खन्ना, सुरभि चंदाना मोहनीश बहल, और गुरदीप कोहली मुख्य भूमिका निभा रहे है। संजीवनी के पहले सीजन में मोहनीश बहल के रोल को काफी पसंद किया गया थे लेकिन लगता है इस बार मोहनीश अपना जादू दर्शको पर नहीं चला पाए।लंबे समय से ये खबरें आ रही थीं की उन्होंने शो छोड़ दिया है, लेकिन अब सारी अटकलों पर खुद उन्होंने मुहर लगा दी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मोहनीश ने कहा की पिछले सीजन के मुकाबले वो इस सीजन में डॉक्टर शशांक गुप्ता के किरदार के साथ न्याय नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में अपने दर्शकों को निराश नहीं कर सकते, बस इसलिए शो छोड़ना ही सही फैसला है।
मोहनीश आगे कहते हैं- साल 2019 की अगस्त में जब इस सीरियल की शुरुआत हुई थी, उस वक़्त स्टोरी ठीक ट्रैक पर थी लेकिन बाद में चीजें बदल गईं। हालांकी इस बारे में मैंने शो के मेकर्स से भी बात की थी लेकिन बात नहीं बन सकी। बतौर एक एक्टर मैं अपने कैरेक्टर को क्रिएटिव रूप से बढ़ा सकता हूं, लेकिन ये तभी संभव है जब ट्रैक में स्पष्टता हो, जो दुर्भाग्य से नहीं था. ऐसे में ये फैसला करना पड़ा।
बता दें की इस शो में मोहनीश बहल के साथ उनकी पत्नी आरती बहल भी अहम भूमिका में थीं। उन्होंने भी कुछ वक्त पहले ही सीरियल छोड़ दिया था। आरती को स्टोरी में बदलाव के चलते रिप्लेस किया गया था।
मोहनीश के शो छोड़ने के साथ ही फैंस के लिए एक और बुरी खबर भी आ गयी है दरअसल शो के विलन रोहित रॉय ने भी शो को अलविदा कह दिया है। जी हा रोहित रॉय के शो छोड़ने की खबर को खुद शो के मेकर्स ने कन्फर्म किया है । मल्होत्रा ने कहा “हम अभी भी स्क्रिप्ट की योजना बना रहे हैं ताकि बाद में हमें कुछ एक्स्ट्रा मिल सकें साथ ही शो में 3 साल का लीप भी प्लान किया जा रहा है।शो का नया लीड एक्टर कौन होगा इसके लिए टीवी इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामो पर चर्चा चल रही है। लेकिन नमित खन्ना और सुरभि चंदाना लीप के बाद भी शो में मौजूद रहेंगे। क्या TRP ड्राप के कारन शो में इतने चेंजस किये गए है? इस सवाल के जवाब पर मेकर्स ने कहा “वास्तव में, हमारे कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, हमारा कार्यक्रम 25 जनवरी, 2020 को समाप्त होने वाला था, लेकिन दर्शकों द्वारा मिले अच्छे रिस्पॉन्स के कारण ही चैनल ने इसे और आगे बढ़ाने का फैसला लिया है । शो की अच्छी TRP के कारण हि कुछ और एपिसोड प्लान कर रहे है जिसमे दर्शको को कुछ नया देखने को मिले ।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…