बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार आज यानी 9 सितंबर को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे है. अक्षय कुमार का जन्म 9 सितम्बर साल 1967 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था. अक्षय बॉलीवुड के सुपरहिट अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी है. तो आइये आज उनके जन्मदिन पर जानते है उनकी कुल नेटवर्थ कितनी है.
अक्षय ने बतौर लीड एक्टर साल 1991 में फिल्म डांसर और सौगंध से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद अक्षय साल 1992 में फिल्म दीदार में नज़र आये जिसके बाद उन्होंने मिस्टर बांड, खिलाडी जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. अक्षय ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है जिसमे सैनिक, खिलाड़ी, धडकन, हेरा-फेरी, दोस्ती, दीवाने हुए पागल, भागम-भाग, तलाश, राऊडी राठोड, हाउसफूल, सिंह इज ब्लिंग, ब्रदर्स, गब्बर इज बेक, हे ब्रो, पेड़मेन और टॉयलेट-एक प्रेम कथा सहित कई फिल्में शामिल है.
अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले बैंकाक में मेट्रो गेस्ट हाउस जॉइन किया था, जहाँ वो खाना पकाते थे. भारत वापस आने के बाद अक्षय ने अपना फोटोशूट कराया था जिसके लिए उनके 5000 रुपए मिले थे. वही आज अक्षय बॉलीवुड के महंगे सेलेब्स में से एक है. अक्षय अपनी एक फिल्म के लिए करीब 45 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और साल में वो करीब तीन चार फिल्में करते है. वही ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए अक्षय प्रति ब्रांड 6 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। अक्षय की कुल नेटवर्थ करीब 2000 करोड़ रुपये है. अक्षय कुमार फेस वॉश, परफ्यूम, क्रीम, शैंपू-कंडीशनर और हेयर ऑयल जैसे कई विज्ञापन करते हैं।
वही अक्षय कुमार का 300 करोड़ रुपये का निजी निवेश भी है। अक्षय का मुंबई के जुहू में आलीशान घर है जिसमे वो अपने परिवार के साथ रहते है. उनके जुहू स्थित बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है। अक्षय के पास विदेश में भी कई करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी है।
अक्षय के पास शानदार कार कलेक्शन है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार के पास कुल 11 लग्जरी कारें हैं। जिसमें मर्सिडीज बेंज, बेंटले, होंडा सीआरवी और पोर्शे ब्रांड की गाड़ियां शामिल हैं और इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है। कार के सिवा अक्षय को बाइक से भी प्यार है। उनके पास कई महंगी बाइक भी हैं।
साल 2022 अक्षय के लिए कुछ खास नहीं रहा उनकी कई फिल्में इस साल फ्लॉप रही. लेकिन अभी भी अक्षय कुमार की कई बैक तो बैक फिल्में में आनी है जिनमे ‘जॉली एलएलबी 3’ के साथ ही ‘गोरखा’, ‘राम सेतु’, ‘सेल्फी’, ‘मिशन सिंड्रेला’ और ‘कैप्सूल गिल’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं, अक्षय कुमार जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू भी करने वाले है अक्षय ‘द एंड’ से डिजिटल डेब्यू करेंगे।