बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने यशराज फिल्म्स की सबसे बड़ी ऐतिहासिक फिल्म ‘पृथ्वीराज चौहान’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय कुमार के अपोजिट इस फिल्म में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को कास्ट किया गया है। मानुषी इस फिल्म में संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी।
फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले सेट पर पूजा राखी गयी जिसमे अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर, फिल्म के डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी, रानी मुख़र्जी सहित कई लोग शामिल हुए।
अक्षय इस फिल्म में हिंदुस्तान के इतिहास के सबसे बहादुर और निडर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे। अक्षय कुमार ने इस बात की घोषणा अपने 52वें जन्मदिन पर की थी और कहा था पृथ्वीराज चौहान का किरदार करना मेरे लिए एक बहुत बड़े सम्मान की बात है। जिन मूल्यों और संस्कृति की वजह से भारत की पहचान है, उनका प्रचार प्रसार करने वाले नायकों की गाथाओं को अमर बनाने और उनके बारे में लोगों को बताने की हमारी बड़ी जिम्मेदारी है। फिल्म पृथ्वीराज एक कोशिश है, उनकी निर्भयता और उनके हौसले को दुनिया के सामने लाने की। मेरे जन्मदिन पर इस फिल्म का एलान हुआ है और इस वजह से ये मेरे लिए और खास हो चुकी है।’
मानुषी को इस फिल्म में कास्ट करने की कहानी बयां करते हुए फिल्म के डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कहते हैं, ‘हमने इस भूमिका के लिए कई युवाओं का ऑडिशन लिया। इसके लिए हमें एक खूबसूरत और आत्मविश्वासी लड़की की जरूरत थी जो हमें मानुषी के रूप में मिली।
उन्होंने इस रोल के लिए कई बार ऑडिशन दिया क्योंकि हम इस कास्टिंग के साथ पूरी तरह निश्चिंत होना चाहते थे और हर बार वह कुछ गलत कर जाती थी। हालांकि, हमने उन्हें फाइनली कास्ट किया और उसके बाद से वे बीते 9 महीने से सप्ताह में छह दिन रिहर्सल कर रही हैं।
इतनी बड़ी फिल्म में साइन किये जाने के बारे में बात करते हुआ मानुषी बताती है की यश राज फिल्म्स जैसे प्रोडक्शन हाउस द्वारा नायिका के रूप में चुना जाना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। पहली फिल्म के रूप में इतना बड़ा प्रोजेक्ट मिलना मेरी खुशनसीबी है।
पृथ्वीराज से पहले अक्षय ने वार ड्रामा केसरी में काम किया था जो अफगान और सिखों के सारागढ़ी युद्ध पर आधारित थी। ‘पृथ्वीराज’ अगले साल यानी 2020 दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी।